बांदा जनपद की पांच खबरों को पढ़ें एक नजर में

प्रांशी गुप्ता बनी हाईस्कूल की जनपद टापर, 93.33 प्रतिशत अंक आए

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बाँदा। तिंदवारी कस्बे के सन्तोषी नगर के रामप्रसाद गुप्ता की छोटी बेटी प्रांशी गुप्ता ने बाँदा जनपद में हाईस्कूल में टॉप किया हुआ है। टापर प्रांशी गुप्ता ने बताया कि उसने सभी बच्चों की तरह ही पढ़ाई किया हुआ है। उसका आगे का लक्ष्य आईआईटी करना है। प्रांशी गुप्ता ने 93.33 प्रतिशत अंक पाए हैं।प्रांशी गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ हीरा देवी और बड़े भाई आलोक को दिया है। बता दें कि प्रांशी गुप्ता के पिता एक साधारण से गल्ला व्यापारी थे जिनकी हत्या 2005 में कर दी गई थी। वही प्रांशी गुप्ता के जिला टॉपर बनने पर उसके परिजन सहित राजकीय इंटर कालेज तिंदवारी की प्रधानाध्यापिका निशा त्रिपाठी सहित स्कुल के सभी स्टाप ने घर जाकर बधाई दिया है।

हाई स्कूल परीक्षा में अतर्रा में छात्राओं ने मारी बाजी

अतर्रा/बांदा। प्रयागराज यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के घोषित परिणाम मे अतर्रा के सरस्वती इंटर कालेज की मेधावी छात्रा कुमारी शालिनी सिंह पुत्री स्वा0 धर्मेंद्र सिंह ने सर्वाधिक 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी बुलंदी का परचम लहराया। वहीं रोहित कुशवाहा ने 87.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 

तथागत ज्ञानस्थली इंटर कालेज अतर्रा के हाईस्कूल के छात्र अमन पटेल पुत्र श्रवण कुमार ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि पवन पांडेय ने 91.83 प्रतिशत व आर्या मिश्रा ने  89 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमशः दूसरा स्थान व तीसरा प्राप्त किया। 

इसी ब्रम्हविज्ञान इंटर कॉलेज अतर्रा के घोषित हाईस्कूल परिणाम मे मेधावी छात्रा प्राची सिंह पुत्री अशोक कुमार ने विद्यालय में सर्वाधिक 88.83 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि शुभम् ने 84.66, व खुशी शुक्ला ने 82.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

अधिकारी कर्मचारियों सहित 150 की सख्या में किया योगाभ्यास 

  • अमृत योग सप्ताह के पांचवे दिन ब्लाक परिसर में दिखी भीड़ 

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू ब्लाक परिसर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अमृत योग सप्ताह अंतर्गत आज पांचवा दिन सुबह ब्लाक परिसर पर योगाभ्यास कराया गया। जिसमें ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी सैकड़ों की संख्या पर योगाभ्यास किया। और योगा शिक्षकों के द्वारा योगा करने के लिए अलग-अलग नियम बताया, कि योगा में क्या लाभ मिलता है, सभी प्रकार की जानकारी दिया और सभी को हमेशा योगा करने की सलाह दिया।

बबेरु ब्लाक परिसर में अमृत योग सप्ताह के पांचवे दिन भी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुबह से योगाभ्यास किया हैं। योग प्रशिक्षक राजाबाबू राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुरवल ने उपस्थिति लोगों को विभिन्न प्रकार के योग कराए और उनसे होने वाले शारीरिक फायदों के बारे में जानकारी दिया। वही योगाभ्यास में उपस्थित लोगों को  योगाभ्यास के दौरान हमेशा योगा करने की जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास करने से गंभीर बीमारियों पर नियंत्रण कर शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि योगा ही एक ऐसा साधन है जिससे व्यक्ति निरोगी रह सकता है। सर्वप्रथम सभी अधिकारी व कर्मचारियों को योगाभ्यास करवाते समय शरीर को वार्मअप करने वाले अभ्यास ग्रीवा चक्र ,स्कन्ध संचालन एवं घुटना संचालन के साथ ताड़ासन, वृक्षासन आदि का अभ्यास कराया गया। वही योगा शिक्षक राजा बाबू के द्वारा बताया गया कि योगा करने से कितना लाभ है शरीर स्वस्थ रहता है, फुर्तीला रहता है और मन मस्तिष्क भी सही रहता है, जिसमें सभी को सुबह योगा व व्यायाम करना चाहिए।

वही खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी के द्वारा जानकारी दी गई की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अमृत योग सप्ताह महोत्सव का कार्यक्रम  का आयोजन 14 जून 20 जून तक चलाया जा रहा हैं, उसके बाद 21 जून को पूरे विश्व मे योगा दिवस मनाया जाएगा है। उसी का रिहर्सल रोज सुबह ब्लाक परिसर पर एक शिक्षक के द्वारा किया जा रहा ह।  और लोगों को योगा के बारे में बताया जा रहा है। योगा सभी को हमेशा सुबह करना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। 

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, सचिव डॉ अजय कुमार सिंह, अजय पटेल, सचिन सिंह,रितिक रोशन, अनिल कुमार मौर्य, अरविंद यादव, प्रभाकर पटेल भवानी सिंह, शिवलाल, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार पटेल, सफाई कर्मी सुशील कुमार राजेंद्र कुमार, रानी देवी, राजेश कुमार, जगुवा वर्मा अजय कुमार , सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी व महिला कर्मचारी मौजूद रही।

टीबी के खिलाफ जंग में निजी आयुर्वेदिक चिकित्सक संभालेंगे मोर्चा 

  • रेफर किए गए संभावित मरीज में टीबी की पुष्टि होने पर मिलेंगे 500 रुपए
  • स्वास्थ्य विभाग बना रहा निजी आयुर्वेदिक चिकित्सकों की सूची 
  • वर्ष 2025 तक टीबी पर लगेगी लगाम 

बांदा। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में अब निजी आयुर्वेदिक चिकित्सक भी भागेदारी निभा सकेंगे। इन चिकित्सकों को पीएचसी, सीएचसी या फिर जिला अस्पताल रेफर किए गए किसी भी संभावित टीबी रोगी में जांच के बाद टीबी की पुष्टि होने पर बतौर प्रोत्साहन 500 रुपए की धनराशि मिलेगी। अभी तक निजी आयुर्वेदिक चिकित्सक इस योजना से वंचित थे। शासन की नई गाइडलाइन के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने इन चिकित्सकों की सूची बनानी शुरू कर दी है।

केंद्र सरकार वर्ष 2025 तक देश से टीबी को हराने की मुहिम चला रही है। इसी के मद्देनजर इस बीमारी पर काबू पाने को लेकर तमाम योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब निजी आयुर्वेदिक चिकित्सकों को भी इसमें शामिल किया गया है। अभी तक निजी आयुर्वेदिक चिकित्सक संभावित टीबी रोगी को पीएचसी, सीएचसी या जिला अस्पताल रेफर करते थे। जिन्हें जांच में टीबी की पुष्टि होने के बाद भी किसी तरह का कोई प्रोत्साहन नहीं मिलता था, लेकिन नई गाइडलाइन के बाद अब ऐसे निजी आयुर्वेदिक चिकित्सकों रोगी में टीबी की पुष्टि होने पर बतौर प्रोत्साहन 500 रुपए की धनराशि सीधे उनके बैंक एकाउंट में भेजी जाएगी।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. पीएम यादव ने बताया कि शासन द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है। निजी आयुर्वेदिक चिकित्सकों की सूची तैयार की जा रही है। इस सूची को निःक्षय पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिला समन्वयक प्रदीप वर्मा ने बताया कि जनपद में 1616 मरीजों का इलाज चल रहा है। निःक्षय पोषण योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। 

टीबी के लक्षण

दो हफ्ते या उससे अधिक समय से लगातार खांसी आना, खांसी के साथ बलगम और खून का आना, वजन घटना एवं भूख कम लगना, लगातार बुखार रहना, सीने में दर्द होने और रात में पसीना आने पर क्षय रोग केंद्र पर टीबी की जांच कराएं।

डेढ़ दर्जन ओवरलोड वाहनों का किया चालान

  • डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाही

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देशन में आज उप जिलाधिकारी नरैनी रावेन्द्र सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी द्वारा तहसील नरैनी के गिरवॉ थाना अन्तर्गत अभियान चलाकर अवैध वाहनों तथा ओवर लोड वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान कुल 18 वाहनों के चालान किये गये। मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगा होने पर 14 वाहनों के चालान तथा ओवर लोड में कुल 11 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 10 वाहन बन्द किये गये। उप जिलाधिकारी नरैनी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त अवैध वाहनों के विरूद्ध 05 लाख 80 हजार रूपये की धनराशि का जुर्माना लगाया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ