बांदा जनपद की तीन मुख्य खबरों को पढ़ें फटाफट

 

श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह पर भक्तों ने फूल बरसा कर लिया आनंद

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

अतर्रा/बांदा। कस्बे के नरैनी रोड नगर पालिका के समीप मालिक सदन पर चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन गुरुवार को श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ। मध्यप्रदेश से आये हुए भगवताचार्य डॉ शिव प्रसाद शुक्ला महाराज ने रास पंच अध्याय का वर्णन किया स  उन्होंने कहा कि महारास में 5 अध्याय हैं, उन में गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंचप्राण हैं, जो भी ठाकुर जी के इन पांच गीतों को भाव सिखाता है, वह भव पार हो जाता है स उन्हें वृंदावन की भक्त सहज प्राप्त हो जाती है। 

कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि सांदीपनि कथा के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, उद्धव गोपी संवाद,गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारिका की स्थापना एवं रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय कथा का श्रवण कराया गया स  उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने 16000 कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुख में जीवन बिताया स  भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया स  रुक्मणी विवाह के आयोजन में श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया स इस दौरान कथा मंडप में विवाह का प्रसंग आते ही चारों तरफ से श्री कृष्ण रुक्मणी पर जमकर फूलों की बरसात हुई।

कथा श्रोता सरजू समेत आयोजक मृत्युंजय द्विवेदी, शिवम द्विवेदी, कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा,  सब्जी व्यापारी आनंद राजा गुप्ता भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता,  डॉ गौरीशंकर गुप्ता, गल्ला संघ जिलाध्यक्ष भुवनेश पांडेय, डॉ शिवदत्त तिवारी (कानपुर),  रमेश शर्मा,कुलदीप द्विवेदी (पेट्रोलियम इंजीनियर), रमाकांत चौरिहा, शैलेंद्र मिश्रा, सूरज बाजपेई, अर्जुन मिश्रा,राजाराम शुक्ला, अखिलेश अवस्थी, भाजपा नेता बालेन्द्र तिवारी, विनोद द्विवेदी, अशोक अग्रवाल, महेंद्र उपाध्याय, बृजेंद्र गौतम, नरेंद्र ओझा, सहित आधा सैकड़ा से ज्यादा भक्त उपस्थित रहे।

सहकार भारती के रमाशंकर जायसवाल बने यूपी पीसीएफ के उपसभापति 

  • पुरुषोत्तम पाण्डेय ने निदेशक बनने से बुंदेलखंड में हर्ष 

बांदा। सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख रमाशंकर जायसवाल को उत्तर प्रदेश सरकार ने सहकारिता क्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वह अभी उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) के चुनाव में निर्विरोध उपसभापति निर्वाचित हुए हैं। श्री जायसवाल, सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में वह राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। उपसभापति बनने के साथ ही उनको श्कृषक भारती को-ऑपरेटिव लि. (कृभको) नई दिल्लीश् का निदेशक भी निर्वाचित किया गया है। उनके उप सभापति  एवम् अतर्रा के पुरुषोत्तम पांडे  के निदेशक बनने से सहकार भारती जनपद बांदा  में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब हो कि, सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी संस्था श्उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशनश् (पीसीएफ) पर अभी तक मुलायम परिवार का कब्जा था। भाजपा के श्सहकारिता प्रकोष्ठश् और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसंगगिक संगठन श्सहकार भारतीश् ने 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आखि़रकार सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी संस्था श्यूपी पीसीएफश् से भी श्मुलायम कुनबाश् को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों से भाजपा की सरकार होने के बावजूद अभी पीसीएफ के सभापति पद पर शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव काबिज थे। सहकारिता क्षेत्र से समाजवादी पकड़ कमजोर करने के अभियान में सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रहे रमाशंकर जायसवाल ने बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। उसी के इनामस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें यूपी पीसीएफ का सभापति बनाकर सम्मान दिया। 

कुशलतापूर्वक संपन्न कराया राष्ट्रीय अधिवेशन रू वर्ष 2021 के दिसंबर में सहकार भारती का तीनदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में हुआ था। इस अधिवेशन में देश भर से तीन हजार से अधिक सहकार भारती के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। प्रत्येक तीन वर्ष पर सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन होता है, उत्तर प्रदेश में यह पहली बार हुआ था। इस दौरान रमाशंकर जायसवाल ही सरकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रहे थे। इस अधिवेशन में देश के प्रथम सहकारिता मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही सैकड़ों की संख्या में अन्य गणमान्य अथिति और सहकारिता के विशेषज्ञ शामिल हुए थे। 

राष्ट्रीय अधिवेशन के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने का लाभ भी अप्रत्यक्ष रूप से श्री जायसवाल को ही मिला। संघ परिवार में निभाए कई बड़े दायित्व रू रमाशंकर जायसवाल को 1992 में गोरक्ष भाग का विभाग कार्यवाह बनाया गया। 1995 में गोरखपुर महानगर सहकार्यवाह बने। 1999 में हिन्दू जागरण मंच, गोरखपुर के विभाग प्रमुख नियुक्त हुए। 2001 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरखपुर विभाग के संपर्क प्रमुख का दायित्व मिला। 2002 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरखपुर विभाग के बौद्धिक प्रमुख का दायित्व निर्वहन किया। 2003 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरखपुर विभाग में व्यवस्था प्रमुख का जिम्मा मिला। वह 2008 में सहकार भारती, गोरक्ष प्रांत के संगठन प्रमुख बनाए गए। 2010-15 तक सहकार भारती के प्रदेश मंत्री रहे। अप्रैल 2015 से दिसंबर 2021 तक सहकार भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रहे। वर्तमान में श्री जायसवाल के पास सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख का दायित्व है। 

इसके अलावा श्री जायसवाल इस समय भारत विकास परिषद्, गोरखपुर के संरक्षक मंडल के सदस्य के साथ ही भारत-नेपाल सीमा से संबंधित संगठन राष्ट्रीय जनसेवा न्यास के मंत्री का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। पुरुषोत्तम पांडे भारतीय जनता पार्टी के जनपद बांदा के जिला अध्यक्ष रहे है वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक है उनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन  बैंकिग प्रकोष्ठ के दिनेश कुमार दीक्षित प्रदेश कार्यसमिति  शिवचरण शुक्ला विभाग संयोजक प्रेम सागर दीक्षित, सह संयोजक सारंगधर मिश्रा, श्री अमित सेठ भोलू विभाग सह स्योजक, जिला संयोजक  जय नारायण सिंह तोमर जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी जिला महामंत्री राकेश सिंह राठौर।  ने हर्ष व्यक्त किया है।

गर्मी में सितम बरपा रही विद्युत कटौती

  • विद्युत विभाग के अधिकारियों की कारगुजारी शहरियों पड़ रही भारी

बांदा। जून के महीने में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी के बीच विद्युत कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के मण्डल मुख्यालयों को बीस-बीस घण्टे विद्युत आपूर्ति के फरमान हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। फाल्ट के नाम पर रोजाना कई-कई घण्टे विद्युत कटौती की जा रही है। विद्युत कटौती का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। रात में भरपूर नींद न लेने की वजह से लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। शहर के बिजली खेड़ा वन विभाग रोड की रहने वाली समाजसेविका मंजू देवी बताती हैं कि उनके इलाके में विद्युत कटौती के कारण मुहल्ले वासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

विद्युत कटौती से सभी की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। देर रात तक होने वाली विद्युत कटौती के कारण लोगों की नींद नहीं पूरी हो पा रही। जिस वजह से लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। उधर बस बावत जब उनके द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है तो फाल्ट का रोना रोकर वह अपनी जिम्मेदारी से किनारा काट जाते हैं। बाहरहाल अधिकारियों की लचर कार्य प्रणाली की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

तीन क्राइम खबरों को पढ़ें एक नजर में

अचानक गश खाकर गिरा युवक, मौत

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। दुकान में टेंपो का पंक्चर बनवा रहे युवक गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ही उसकी सांसे थम गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बिसंडा थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव निवासी मोती लाल (40) पुत्र बहोरी बुधवार को दोपहर टेंपो में सामान लादकर सिंहपुर गांव गया था। सिंहपुर गांव के नजदीक अचानक टेंपो का पिछला पहिया पंक्चर हो गया। कुछ दूर पर दुकान में वह पंक्चर बनवा रहा था कि अचानक गश खाकर वह जमीन पर गिर पड़ा। दुकानदार कुछ समझ पाता कि उसकी सांसे थम गईं। 

इसी बीच आसपास के तमाम दुकानदार मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान मृतक की पैंट की जेब से मिले मोबाइल फोन से काल कर परिजनों को सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही परिजन बदहवाश हो गए। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई रामविलास ने बताया कि मोती लाल टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

छत से गिरकर बालिका हुई घायल

  • परिजनों ने भर्ती कराया अस्पताल में

जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के जसपुरा कस्बे में आज गुरुवार को सुरेश प्रजापति की 9 साल की पुत्री अंजली छत से गिरकर घायल हो गई।परिजनों ने देखा तो तुंरत जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद वहाँ के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।जहॉ पर उसका उपचार किया गया।अस्पताल में घायल के पिता सुरेश प्रजापति ने बताया कि आज उसकी बेटी अंजली घर के छत में गई हुई थी अचानक वह गिर गई जब देखा तो तुरंत ही मोटरसाइकिल से जसपुरा के सरकारी अस्पताल में लेकर गए थे जहां पर हालात सही न होने पर 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर गए हैं।

जहर खाने से तीन की हालत बिगड़ी, भर्ती

बांदा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर जहर खाने तीन लोगों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर तीनों का उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परास गांव निवासी अलका (20) पत्नी प्रकाश ने बुधवार की रात घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। 

हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक अन्य घटना में तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव निवासी शाकिर (30) पुत्र चुन्ना ने बुधवार की रात पारिवारिक कलह के चलते जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, अतर्रा थाना क्षेत्र के मुरलिया पुरवा निवासी दादूराम (30) पुत्र रामस्वरूप ने घरेलू विवाद के चलते घर पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ