टॉप-5 खबर : देश में बढ़ रही हिंसा के विरोध में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन


शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य क लिए जरूरी है योग

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हुआ योगाभ्यास
  • विश्व योग दिवस से पूर्च चल रहा योगभ्यास सप्ताह 

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। दुनियाभर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देशन पर जनपद में योगाभ्यास सप्ताह चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 20 जून तक योगाभ्यास चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने सभी स्वास्थ्य इकाइयों में भी स्वास्थ्य कर्मियों व मरीजों को भी योगाभ्यास कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने विभागों को भेजे पत्र में रोजाना योगभ्यास कराने के निर्देश दिए हैं। 

इसकी सूचना रोजाना सुबह 11 बजे तक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को ई-मेल व व्हाट्सएप के जरिए भेजने को कहा है। इसी श्रृंखला में बृहस्पतिवार को सीएमओ के निर्देशन पर कार्यालय में एसीएमओ सहित स्टाफ ने योगाभ्यास किया। सीएमओ ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति के लिए योग महत्वपूर्ण है। योग से बीमारियों को दूरकर खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। योग से नैतिकता का विकास होता है और शाश्वत मूल्यों को विकसित किया जा सकता है। यदि शरीर और मन को स्वस्थ रखना है तो हमें योग की शरण में जाना होगा। योग से आत्म शुद्धि होती है।

योग प्रशिक्षक/एपिडिमोलॉजिस्ट डा. प्रसून खरे ने कहा कि ब्रह्मांड पांच तत्वों से मिलकर बना है। वायु, जल, अग्नि, आकाश और पृथ्वी। पांचों में से किसी भी तत्व की कमी या अधिकता जीवन को असंतुलित कर देती है। कई प्रकार के विकार और रोग शरीर में उत्पन्न हो सकते हैं। इसे हम योग के माध्यम से दूर कर सकते हैं। 72 हजार नाड़ियों को संतुलित करने के लिए योग को विज्ञान से जोड़ा गया है। योग से केवल शारीरिक व्यायाम नहीं होता बल्कि योग इससे भी ऊपर है। मन के विकारों को दूर करने का योग महत्वपूर्ण साधन है। इस मौके पर एसीएमओ डा. आरएन प्रसाद, स्टेनो आनंद शर्मा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जुमे की नमाज के लोकर एक्टिव मोड में आया प्रशासन

  • डीएम और एसपी ने भ्रमण कर जानी शहर की स्थिति
  • ड्रोन कैमरे के निगरानी में अदा होगी जुमे की नमाज

बांदा। प्रदेश के कई हिस्सों में पहले व दूसरे शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए, जनपद बांदा में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज पर चप्पे चप्पे में सुरक्षाबलों को तैनात करने का निर्णय लिया है। साथ ही नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय में नमाज के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरे इलाके को 10 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों तैनाती की जाएगी। जहां मिश्रित आबादी है वहां पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो। यहां की निगरानी सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन में बुधवार की रात दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक करते जुमे की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील की है। जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा की अध्यक्षता में देर शाम थाना कोतवाली नगर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न धर्मगुरू एवं सभ्रान्त नागरिक मौजूद रहे। बैठक में लोगों से एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने तथा मिलजुल कर शांति व्यवस्था बनाए रखने कि अपील की गई।

साथ ही सभी को आश्वस्त कराया गया कि हम सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेंगे तथा शांति व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नही बरती जायेगी, कानून व्यवस्था हर हाल में कायम रखी जायेगी। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर पुलिस को सूचित करें।बैठक के उपरांत जिलाधिकारी बांदा एवं पुलिस अधीक्षक  बांदा के नेतृत्व में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया।

देश में बढ़ रही हिंसा के विरोध में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

  • राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

बांदा। देश में बढ़ रही हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करके चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन होगा। भारत का संविधान जिन्हें पसंद नहीं भारत छोड़कर जाएं। साथ ही यह भी कहा है कि देशभर में जहरीले भाषण देने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाये। इस आशय का राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है। नगर मजिस्ट्रेट को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से देशभर में कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजनापूर्वक हिन्दुओं पर हमले किये जा रहे है। वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव श्रीराम नवमी पर देशभर में शोभायात्राओं पर पथराव और हमले किये गये। जिसके कारण अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा और देशभर में तनाव की स्थिति बनी। हिन्दू समाज ने धैर्य रखा जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। बाद में कुछ स्थानों पर श्री हनुमान जयंती की शोभायात्राओं पर भी पथराव हुआ। 

हिन्दू समाज अपने ही देश में अपने आराध्य देवों की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहा है। हिजाब विवाद के समय भी कर्नाटक में बजसा दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या की गयी। उस समय भी अनेक स्थानों पर हिन्दुओं पर हमले हुये थे। अभी हाल मे नुपुर शर्मा व नवीन जिन्दल के बयान को लेकर गत काफी बवाल हो रहा है। हिन्दू घरों, दुकानों, वाहनों को आग लगा दी गयी। शासकीय सम्पत्ति और मंदिरों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस बलों पर भी इमले हुये अनेक लोगों को जान से मारने की धमकियों दी जा रही है। 

कानून को इन जेहादियों ने मजाक बना दिया है। जिससे सम्पूर्ण देश का हिन्दू समाज इन हमलों से आहत है और आक्रोशित भी है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उन्मादी भीड़ और दंगाईयों को पहचान कर उन पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाये।भड़काने वाले धर्मगुरूओं और नेताओं की पहचानकर उन पर भी रासुका लगाकर जिलाबदर की कार्यवाही की जाये। देशभर में ऐसे जहरील भाषण देने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाये। प्रदर्शन करने वालों में विश्व हिंदू परिषद के जिला जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन वेदी व बजरंग दल के प्रभाकर सिंह चंदेल आदि शामिल रहे।

यूपीकैटेट-2022 की स्नातक प्रवेश परीक्षा सभी केन्द्रों में सकुशल सम्पन्न

बांदा। उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षा गुरूवार को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक प्रदेश के 8 शहरों में क्रमशः अयोध्या, आगरा, बरेली, बाँदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ में कुल 28 केन्द्रों पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। यह परीक्षा प्रदेश में स्थित चार कृषि विश्वविद्यालयों मेरठ, कानपुर, अयोध्या एवं बाँदा के स्नातक पाठ्क्रमों की कुल 1790 सीटों के लिए आयोजित की गयी है। इस परीक्षा में कुल 15763 में से 14549 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 1214 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार की सुविधाएं पीने का पानी, बिजली, हवा के लिए कूलर एवं सुरक्षा का विशेष प्रबन्ध रहा। शासन स्तर से बांदा जनपद के संयुक्त कृषि निदेशक डा0 एल0बी0 यादव, जनपद बांदा के नोडल अधिकारी नामित थे। 

बांदा जनपद में केवल एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया जबकि अयोध्या में 3, आगरा में 2, बरेली में 2 कानपुर में 8, मेरठ में 3, वाराणसी में 4 तथा लखनऊ में 5 केन्द्रों पर परीक्षा सफलता एवं शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा द्वारा उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा 2022 की प्रवेश परीक्षा में स्नातक की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं कुलसचिव डा0 एस0के0 सिंह ने आज पं0 जे0एन0पी0जी0 कालेज, बांदा का निरीक्षण किया। 

कुलसचिव डा0 एस0के0 सिंह ने यह भी बताया कि यूपीकैटेट-2022 की प्रवेश परीक्षा  दिनांक 17.06.2022 में परास्नातक में 3660 अभ्यर्थी एवं पीएचडी में 1117 अभ्यर्थी की प्रवेश परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक 8 शहरों में क्रमशः अयोध्या, आगरा, बरेली, बाँदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ में कुल 12 केन्द्रों पर होगी तथा एम0बी0ए0 में 411 अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा दूसरी पाली में 3 बजे से 5 बजे तक 2 शहरों क्रमशः कानपुर और वाराणसी में करायी जायेगी।

स्वरोजगार के लिए 53 ने दिए साक्षात्कार

बांदा। शहरी गरीब युवाओं को शहरी आजीविका मिशन के तहत डूडा विभाग द्वारा स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त करने के लिए 53 आवेदनकर्ताओं का कलेक्ट्ररेट सभागार में टास्क फोर्स कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिया गया और आवेदन पत्रों को ऋण स्वीकृत के लिए बैंकों को भेजा गया। शहरी गरीब युवाओं को आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार एवं उद्यम लगाने के लिए दो लाख रुपए तक का ऋण डूडा विभाग द्वारा दिलाया जाता है। 

इस योजना के लिए 53 आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार कलेक्ट्ररेट सभागार में टास्क फोर्स कमेटी द्वारा लिया गया। बाद में उनके प्रपत्रों की जांच की गई और सभी आवेदकों के आवेदन संबंधित बैंकों में संस्तुति के साथ लाभार्थी का ऋण स्वीकृत किए जाने के लिए भेजा गया। आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार के लिए टास्क फोर्स समिति में एडीएम अमिताभ यादव, पीओ राकेश जैन, एलडीएम प्रतिनिधि, आरआई नगर पालिका, जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक आशीष अग्रिहोत्री, सिटी मिशन प्रबंधक पंकज कुशवाहा, सामुदायिक आयोजक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ