सांसो को नियंत्रित करना ही योग हैः सदर विधायक
- सदर विधाक दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया योगाभ्यास
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। सोमवार को आदर्श बजरंग इंटर कालेज में अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के पूर्व अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत योगाभ्यास कराया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश द्विवेदी सदर विधायक भी शामिल हुए। उन्होने दीप प्रज्वलन कर योगाभ्यास प्रारंभ किया । इस अवसर पर एनसीसी कैडेट योगाभ्यासियो एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि यह कार्यक्रम 14 जून से अनवरत चल रहा है। मैं अपने व्यस्ततम दिनचर्या में भी योग के लिए नियमित समय निकालता हूं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा कर जन कल्याण का कार्य किया है। ऋषि मुनियों ने बताया है कि हमारी सांसे निर्धारित है समय नहीं, सांसो को नियंत्रित करना ही योग है।
हम सबको अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योग समिति बांदा के योग शिक्षक बिन्द कुमार सिंह गौतम, पूर्व सैनिक ने उपस्थित योगाभ्यासियों को योग, आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि योग के माध्यम से हम स्वस्थ,सक्रिय व प्रसन्न रह सकते हैं । साथ ही 21 जून को सभी से समय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग करने का आग्रह किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय ने माला पहनाकर, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर विधायक का स्वागत किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में एनसीसी आफिसर मंगल प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, कृष्ण स्वरूप मिश्रा, शाचिंद्र कुमार गुप्ता, मनीष द्विवेदी, रवि शंकर पाल, देशराज सिंह, विनय कुमार, रोहित नंदन त्रिपाठी तथा एनसीसी कैडेट एवं शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
सीएम योगी से कराया जाये महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण
- क्षत्रिय महासभा ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर की मांग
बांदा। शहर के सिविल लाईन चौकी के सामने स्थित महाराणा प्रताप चौक में स्थापित मूर्ति एक ट्रक दुर्घटना में टूट गई थी। जिसे प्रशासन द्वारा पुर्नस्थापित कराया गया है। पुर्नस्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की मांग अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा की गई है। इस संबंध में मंडल के कमिश्नर को एक ज्ञापन भी दिया गया है। सोमवार को क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राम सिंह कछवाह के नेतृत्व में योगराज सिंह ,अनूप सिंह बालेंद्र सिंह गौर, रणजीत सिंह पीतांबर सिंह चंदेल, धीर सिंह सेंगर, पुष्पेंद्र सिंह चुनाले आदि ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर बताया कि एक दुर्भाग्यपूर्ण ट्रक दुर्घटना के कारण चित्रकूट धाम मंडल बांदा के चारों जनपदों में एकमात्र बांदा नगर में स्थापित महाराणा प्रताप की विशाल अश्वारोही प्रतिमा नष्ट हो गई थी। जिस पर नगर के सभी वर्गों ने पीड़ा व्यक्त करते हुए अभिलंब मूर्ति पुनर्स्थापना की मांग की थी। प्रशासन के सराहनीय प्रयास एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा से महाराणा प्रताप चौक बांदा में मूर्ति स्थापना का कार्य प्रगति पर है।
आशा है कि निकट भविष्य में महाराणा प्रताप चौक अपने भव्य व दिव्य रूप में बांदा नगर वासियों सहित पूरे बुंदेलखंड को गौरवान्वित करेगा। इस संबंध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मूर्ति स्थापना के पश्चात राष्ट्र गौरव हिंदू धर्म रक्षक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री के कर कमलों से कराया जाए। इसके पहले ट्रक की टक्कर से चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा को जिला प्रशासन ने रविवार को दोबारा स्थापित करा दी। इसके लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
साथ ही चौराहे के सुंदरीकरण व जिले के माडल चौराहे के रूप में विकसित करने पर खुशी जाहिर की है। दो मार्च 2022 की रात शहर के मुख्य चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा टूट गई थी। जिसके बाद धरना-प्रदर्शन का दौर चला था। अब प्रशासन ने चौराहे की रौनक ही बदल दी है। वहां सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही नई प्रतिमा स्थापित करा दी गई। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार, आप नेता पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले, बीएन सिंह, सूर्यपाल सिंह चौहान, एसके सिंह व पतिराखन सिंह चंदेल व भारी भीड़ के साथ प्रतिमा की अगवानी की।
सहकार भारती की कार्यकारिणी गठित
- आगामी सहकारिता चुनाव सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा
बांदा। सोमवार को सहकार भारतीय की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में तहसील स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे गजेंद्र अवस्थी ने सहकार भारती के बारे में विस्तार से बताया साथ ही गाँव परिवेश में सहकारिता को विलुप्त होने पर चिंता जाहिर की। विभाग संयोजक प्रेम सागर दीक्षित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा आगामी सहकारिता के चुनाव सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए सभी पदाधिकारियों को सहभागिता निभाने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक के सभापति बद्री विशाल त्रिपाठी उपस्थित रहे। प्रदेश कार्यकारिणी बैंकिंग प्रकोष्ठ से दिनेश दीक्षित ने सहकारिता से होने वाले विभिन्न लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक अपनी बात को रखी। जिला कार्यकारिणी बैठक में जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, मनोज त्रिपाठी, संगठन प्रमुख जय नारायण तोमर, बबेरू तहसील अध्यक्ष धीरू त्रिपाठी संगठन प्रमुख बबेरू ओमप्रकाश मिश्रा, अमित सेठ भोलू सह संयोजक, शिवचरण शुक्ल प्रदेश कार्य समिति सदस्य,सहित सहित करीब एक सैकड़ा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नेत्र शिविर में 115 मरीजों का हुआ परीक्षण
कमासिन/बांदा। कस्बा कमासिन में आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजकत्व में तथा राघोपुर ग्राम पंचायत में कैलाश नाथ यादव के संयोजकत्व में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 115 मरीजों का नेत्र परीक्षण जानकीकुंड चित्रकूट से आए डॉक्टरों द्वारा किया गया, कमासिन में कार्यक्रम का शुभारंभ बीआरसी प्रभारी आनंद त्रिपाठी द्वारा गुरुदेव रणछोड़ दास जी महाराज की पूजा कर किया गया। 25 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए जिसमें 15 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट भेजा गया , 56 मरीजों का विजन चेक किया गया उन्हें निशुल्क दवा दी गई, 34 मरीजों में आंखों की विभिन्न बीमारी ग्लूकोमा, रेटीना,पर्दा आदि की बीमारी पाई गई।
उन्हें निशुल्क दवा दी गई वो आंखों की सुरक्षा के उपाय बताए गए। इसी के साथ ही सभी मरीजों का शुगर लेवल चेक किया गया जिसमें 27 मरीजों का शुगर लेवल बढ़ा हुआ पाया गया, उनके पर्दे की जांच की गई और जानकीकुंड चिकित्सालय उचित इलाज के लिए भेजा गया। जानकीकुंड चिकित्सालय से आए डा पंकज गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी, रोहित लखेरा शुगर स्पेशलिस्ट, हर्ष चतुर्वेदी, राजाराम सेन काउंसलर, बृजेश यादव आप्टिकल, अनुपम द्विबेदी नेत्र सहायक, श्याम बाबू रेटीना स्पेशलिस्ट ने मरीजों की विधिवत जांच किया। मरीजों का रजिस्ट्रेशन भवानीदीन यादव, मुन्नालाल तिवारी, ज्ञान यादव, मीडिया, द्वारा किया गया है।
लो वोल्टेज की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिले भाजपाई
बांदा। जिले में लगातार हो रही लो वोल्टेज की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित की अगुवाई में अधीक्षण अभियंता विद्युत को ज्ञापन सौंपकर जसपुरा व कानाखेड़ा की विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में राकेश बाजपेई, राकेश सिंह चौहान, विजय बहादुर सिंह, अजय तिवारी, राजू साहू, अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.