बिजली विभाग रुपईडीहा के निलंबित संविदा कर्मी ने अवर अभियंता पर लगाए फर्जी आरोप


  • अवर अभियंता के अनुसार गलत कार्यशैली में लिप्त होने पर संविदा कर्मी पर पद मुक्त की कार्रवाई की गई थी
  • अवर अभियंता सीडी गुप्ता की छवि खराब करने की नियत से संविदा कर्मी ने जड़े फर्जी आरोप

विशेष संवाददाता 

रुपईडीहा बहराइच। विद्युत विभाग रुपईडीहा मे तैनात संविदा कर्मी चंदन पटेल जो कि विभाग में गलत कार्य शैली में लिप्त था। इस पर विभागीय कार्रवाई करते हुए चंदन पटेल को पद मुक्त कर दिया गया था उसी रंजिस और खुन्नस को लेकर निलंबित संविदा कर्मी अपने क्षेत्र के अवर अभियंता सीडी गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगाए थे अवर अभियंता के अनुसार चंदन पटेल की उपभोक्ताओ से काफी गलत कार्यशैली की शिकायत मिल रही थी यह पूर्व में बिलिंग एजेंसि मेससरस कंपिटेट् सेनर्जिस प्रेवेट लिमिटेड में मीटर रीडर के पद पर कार्यरत था बिलिंग एजेंसि के अनुसार कम बिलिंग की वजह से अप्रैल 2021 एजेंसि ने चंदन पटेल को निकाल दिया था एव वर्तमान में यह बिलिंग एजेंसि मे कार्यरत  नहीं है इसी बात की रंजिस मे यह मुझ पर बिल ठीक करने के नाम पर 66 हजार रुपये का गलत आरोप लगा रहा है।

अवर अभियंता ने बताया कि लगभग एक वर्ष से इनसे न तो कोई मेरी फोन पर बात होई है और न ही कोई मुलाकात होई है चंदन पटेल द्वारा मेरे उपर जो भी आरोप लगाए गए हैं सब सरासर झूठे और बेबुनयाद है  ज्ञात हो कि विभाग मे  तैनात कुछ संविदा कार्मि खुद को ही विभाग का सबसे बड़ा ज़िम्मेदार समझते हैं और उल्टे सीधे कार्य करते रहते हैं उपभोक्ताओ से बिल कम करवाने आदि जैसे झांसे देकर उगाही करते रहते हैं और उपभोक्ताओ को नाजायज तरीके से परेशान करने का कार्य करते रहते हैं और विभाग के अधिकारियों की छवि धूमिल होती है अधिकतर देखा जा सकता है कि विभाग के अधिकारियों को कुछ जानकारी भी नहीं हो पाती और संविदा कार्मि उपभोक्ताओ का विभिन्न प्रकार से उतपीडन करते रहते हैं।

हमारे स्थानीय संवाददाता ने इसकी सच्चाई जानने के लिए जब उपभोक्ताओं से संपर्क किया तो क्षेत्र के उपभोक्ता मेराज अहमद, गुलाम नबी, राज कुमार, मुबारक अली, संगीता देवी, हर्षित पटेल, नफ़ीस अहमद, शबाना खातून, नसीम अहमद आदि ने बताया कि संविदा कर्मी अवर अभियंता के नाम से क्षेत्र उपभोक्ताओ को फर्जी तरीके से परेशान करते थे इन लोगों ने हमारे संवाददाता  को बताया कि अवर अभियंता पर आरोप फर्जी लगा रहा है  निलंबित संविदा कर्मी अवर अभियंता की छवि को विभाग में धूमिल करने के लिए फर्जी अनाप-शनाप खबरें अखबारों में लगवा दी उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है। संविदा कर्मी खुद अवर अभियंता का नाम लेकर क्षेत्रीय लोगों से अवैध उगाही करने का काम भी करते थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ