हज यात्रियां के जत्थों की हुई रवानगी
- परिजनों ने हज यात्रियां को दी भावभीनी विदाई
- हज यात्रियों को परिजनों ने फूलमालाओं से लादा
बांदा। इस्लाम धर्म के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ यात्रा हज के लिए हाजियों के जत्थों की रवानगी का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को लखनऊ से फलाईट से सऊदी अरब को रवाना होने वाले हज यात्रियों के जत्थे की रवानगी का सिलसिला शुक्रवार की नमाज के बाद से शुरू हो गया। जो देर शाम तक लगातार जारी रहा। उधर रवानगी से पहले हज यात्रियों को उनके परिजनों व रिश्तेदारों ने फूलमालाओं से लादकर मुंह मीठाकराकर जोरदार इस्तकबाल करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस दौरान हज यात्रियां के परिजनों की आंखे विदाई देते समय आशुओं से डबडबा उठीं। बताते चलें कि इसलाम के पांच अरकानों रोजा, नमाज, जकात, तौहीद के बाद हज को भी साहिबे निसाब के लिए जरूरी करार दिया गया।
इस तीर्थ यात्रा में अरब के शहर मक्का व मदीना की जियारत करते हुए हज यात्रियां द्वारा कई अरकानों को पूरा किया जाता है। उधर कोरोना काल के बाद से दो साल बाद हज के लिए रवाना हो रहे हज यात्रियों व उनके परिजनों के चेहरों पर जहां एक ओर खुशी साफ झलक रही थी। तो वहीं अपनों के दूर जाने का गम भी उनके चेहरों पर झलक रहा था। शुक्रवार को शहर के गूलरनाका मुहल्ले से हज यात्री इं.मो.यासिर रजा को उनके रिश्तेदारों व पड़ोसियों ने हज पर जाने से पूर्व उनका भव्य तरीके से स्वागत करते हुए उनका मुंह मीठा कराया। इस दौरान आसिफ अली, नियाजुल हक, आमिर अली, मुस्तकीम, वसीम बेग, अकरम अली, राजेश, मो.शकील खान आदि लोग मौजूद रहे।
सहकारिता मंत्री का किया भाजपाईयों ने स्वागत
तिंदवारी (बांदा)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री द्वय सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर तथा उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर का चित्रकूट जाते वक्त, बांदा जनपद प्रथम आगमन पर, तिंदवारी कस्बे में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री द्वय के प्रथम जनपद आगमन पर बांदा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी, भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह जी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतुल दीक्षित, राम आसरे सिंह, प्रीतम गुप्ता राजा, डॉ गोपाल गुप्ता, आलोक मिश्रा, शाखा प्रबंधक रामचंद्र कुशवाहा, फील्ड ऑफिसर अरुण सिंह, कैसियर सर्वेश कुमार, हरिश्चंद्र, सोसायटी सचिव आनंद सिंह तथा राकेश सिंह, विक्रम यादव, विनोद कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कल होगा गरीब कल्याण सभा का आयोजन
बांदा। भाजपा द्वारा प्रत्येक जनपद में आयोजित होने वाली गरीब कल्याण सभा, 12 जून, रविवार को, मेडिकल कालेज बांदा के आडिटोरियम में प्रातः 10 आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार देशभर में बूथ स्तर तक ष्8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याणष् कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज बांदा के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित जिला स्तरीय गरीब कल्याण सभा को उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी कमलावती सिंह उपस्थित रहेंगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.