राजेश कुमार शास्त्री, ब्यूरोचीफ
सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय सिद्धार्थनगर के कलेक्ट्रेट परिसर में धुरिया जाति के लोगों का आज शुक्रवार को आदिवासी विकास सेवा संस्थान के सचिव (एडवोकेट) उमाशंकर गोंड के तत्वाधान में 33 वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। मिली सूचना के अनुसार अनशनरत लोगों कॊ सम्बोधित करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गोंड ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर अनेकों बार धरना प्रदर्शन व अनशन किया गया किन्तु अधिकारियों के द्वारा बार-बार आश्वासन तो दिया जाता रहा है लेकिन काम कुछ भी नहीं हो रहा है। उन्हॊंने आगे कहा कि भारतीय संविधान राजपत्र व शासनादेश होनें के बावजूद भी धुरिया जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है जिसके कारण धुरिया जाति के लॊग काफी आहत हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का हमारे धुरिया जाति के लोगों के साथ सौतेला ब्यवहार किया जा रहा है।
उत्पीड़न चरम सीमा पर है क्योंकि हम गरीब मजलूम की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है तपती हुई इस धूप की गर्मी में हमारे धुरिया समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ यदि किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन सिद्धार्थनगर की होगी। इस अनशन में सुनील कुमार गोंड, विक्रम प्रसाद धुरिया , बुधिराम धुरिया, सुभाष चंद्र धुरिया, बृजनंदन धुरिया, डॉ रमेश धुरियां, रामनरेश धुरिया, चांदनी किसलावती धुरियां, पशुपतिनाथ धुरिया, राम लखन धुरिया आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.