अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । गौरतलब हो की आज थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा चारकुरा तिराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को चेकिंग करता देख भागने लगा पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।
अवैध तमंचा सहित शातिर बदमाश गिरफ्तार
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के दिशा निर्देशन पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के तहत फतेहगंज थाना पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश को धरदबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया है। फतेहगंज थाना पुलिस द्वारा सोमवार को चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस चेकिंग को देखकर भागने का प्रयास किया।
पुलिस कर्मियों ने कुछ दूर पीछा करने के बाद थाना क्षेत्र के चांदी का पुरवा निवासी सुकरू उर्फ राकेश गोड पुत्र दादूलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर तमंचा और कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार करने वालों में फतेहगंज थानाध्यक्ष नरेश प्रजापति, एसआई चंद्रकांत शुक्ला, आरक्षी प्रभात तिवारी व संदीप सिंह शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.