बांदा जनपद की दो क्राइम खबरों को पढ़ें एक नजर में

बालू भरे वाहन की टक्कर से युवक घायल

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

नरैनी/बांदा। बालू भरे वाहन की टक्कर से युवक बुरी तरह से घायल हो गया।घायल अवस्था मे युवक को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पनगरा गांव निवासी उमाशंकर रैकवार 40 वर्ष पुत्र रामऔतार रोजाना की तरह पनगरा गांव के नजदीक पहाड़ पर काम के लिए जा रहा था।

अचानक पहाड़ के पास शिवपुर गांव की तरफ तेज रफ़्तार बालू भरे दो पहिया वाहन की टक्कर लग गयी।जिससे उमाशंकर के सिर पैर व हाथ मे गंभीर चोट लगी। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा तत्काल पीड़ित को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पारिवारिक कलह के चलते युवक ने खुद को अपने गोली पैर में गोली मार ली

तिंदवारी/बांदा। तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक कलह के चलते युवक ने खुद को अपने गोली पैर में गोली मार ली । घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की स्थिति सामान्य है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आपको बता दे पूरा मामला तिंदवारी थाना के भुजरख गांव का है। जहां गांव में रहने वाले किशन कुमार यादव  का परिवार रहता है। शुक्रवार को के किशन ने खुद को पैर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़ पड़े। परिजनों ने देखा तो किशन जमीन पर पड़ा हुआ था।

परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे खतरे से बाहर बतलाया। सूचना मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल  पहुंच गई जहां उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। वही क्षेत्राधिकारी नगर आर के सिंह का कहना है कि युवक की अक्सर अपनी पत्नी से लड़ाई होती रहते थी जिसके चलते आज उसने अपने आप को अवैध तमंचे से पैर पर गोली मार ली है घटना में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच के जा रही है वही घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ