सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। जिले के थाना मसौली अंतर्गत नयी बस्ती कोला गांव निवासी रीमा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 यूपी 32 ईजी 4208 समय से पहुंची। जिसमें एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारी ईएमटी लवकुश कुमार व एंबुलेंस चालक अयोध्या प्रसाद व आशा संगीता देवी ने बताया डिलीवरी का समय पूरा है जब रीमा देवी को प्रसव पीड़ा बहुत तेज होने लगी तब रीमा को नजदीकी पीएचसी दादरा जाते समय ही रास्ते में एंबुलेंस खड़ी करके आशा की मदद से ईएमटी व चालक ने अपनी सूझबूझ द्वारा महिला का सुरक्षित प्रसव कराया जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है, सुरक्षित डिलीवरी होने के उपरांत जच्चा बच्चा दोनों को पीएचसी दादरा में भर्ती कराया इस प्रशंसनीय कार्य के लिए जिला प्रभारी लवकुश वर्मा समेत अन्य ने प्रशंसा की।
अन्य खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.