सीबीएसई के इण्टर व हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित

बीएसएम इंटर कालेज की 10वीं की छात्रा वर्णिका अग्रहरी अर्जित किए 95 प्रतिशत अंक

बबेरु/बाँदा। सीबीएसई की 12वीं एवं 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें बबेरू कस्बे के बीएसएम इंटर कॉलेज के दसवीं की छात्रा में 95ः अंक व 12वी का छात्र 85ः अंक अर्जित कर अपने माता-पिता एवं कालेज का नाम रोशन किया है। जिसमें छात्र छात्राओं के परिजनों व शिक्षकों पर खुशी का माहौल है। और एक-दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई दे। बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के बीएसएम इंटर कॉलेज में उस समय खुशी का माहौल हो गया। जब सीबीएसई की 12वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें बीएसएम इंटर कॉलेज की दसवीं की छात्रा वर्णिका अग्रहरी 95ः अंक अर्जित किया है। जिससे कालेज और छात्रा के परिजनों में खुशी का माहौल देखा गया। वही छात्रा वर्णिका अग्रहरी के पिता,संदीप गुप्ता,माँ रीना गुप्ता,व दादी राजेश्वरी गुप्ता के द्वारा मुंह मीठा कराया। छात्रा वर्णिका अग्रहरी ने इसका श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों और अपने माता पिता को दिया है, और बताया कि कोरोना काल में जब विद्यालय बंद थे तब ऑनलाइन पढ़ाई करते थे। मैं आगे चलकर एलएलबी की पढ़ाई करके जज बनना चाहती हूं।

वही 12वीं के छात्र देवांश गुप्ता 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज के छात्र छात्राओं को टॉप किया हैं। जिससे छात्र देवांश गुप्ता को शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना किया हैं। इसी तरह 10वीं के छात्र विष्णु साहू 92.2 प्रतिशत , अमन गुप्ता 89.2 प्रतिशत, सूर्यवंशी 87.2 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। जिससे इनके भी परिवार में खुशी का माहौल है, इसी तरह इंटरमीडिएट की छात्रा स्नेहा 80 प्रतिशत, श्वेता 80 प्रतिशत, इंदु प्रभा 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक बिजयबिक्रम सिंह, प्रधानाचार्या बीनारानी सिंह, शिक्षक मुकेश कुमार, रवि कांत मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

अमन यादव ने 92.4 प्रतिशत प्राप्त किये अंक

अपने ननिहाल शुकुल कुआँ में रहकर कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई कर सीबीएसई के गुरूरामराय स्कूल के इण्ट मीडिएट के छात्र अमन यादव ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में टॉप किया है। छात्र के मामा मामा रवि यादव एडवोकेट ने बताया कि अमन शुरू से पढ़ने में तेज था और पीसी क्लास से लगाकर अभी तक फेल नही हुआ अपने क्लास  सबसे ज्यादा अंक लाता रहा है । अमन  ने बताया कि  मैं एग्जाम के टाइम पढ़ाई 5 घंटे करता था आज  मेरी मेहनत रंग लाई है  मेहनत  करने वालो की हार कभी नही होती आगे ऐसी मेरी मेहनत बनी रहेगी अमन ने बताया कि मुझे आईएएस बन कर देश सेवा करूँगा। मेरा मन मे आईएएस  बनने की चाहत है। माता रेखा देवी और नाना रामप्रसाद यादव  मामा रूपेश कुमार यादव (पत्रकार ) सभी ने मिठाई खिला कर उज्वल भविष्य की बधाई दिया।

सीबीएसई इण्टर में तथागत ज्ञानस्थली के छात्र असद और मुंकुद बिहारी ने किया टॉप

अतर्रा/बांदा। तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत छात्र मुकुंद बिहारी गुप्ता और असद अनीस ने स्कूल समेत मंडल में किया टॉप।  सीबीएसई कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं के होनहार छात्र मुकुंद बिहारी गुप्ता और असद अनीस ने 97ः अंक अर्जित करते हुए स्कूल सहित मंडल में टाप किया है।वही अंकिता कुशवाहा ने 96ः अंक के साथ द्वितीय स्थान, एवं संचिता द्विवेदी ने 95ः अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।इसके अलावा कृष्ण कुमार सोनी, हिमांशु गुप्ता,विमांशा मिश्रा, समृद्धि सिंह ने 93ः अंक अर्जित किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य एस. राजेन्द्रन ने प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान के साथ 90ः के ऊपर अंक अर्जित करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज, मेडल व प्रशस्ति पत्र शील्ड देकर पुरस्कृत करते हुए बधाई दिया है।

सीबीएसई इण्टर में विद्यावती स्कूल के छात्र अभय राज ने किया कालेज टॉप

  • अभय राज गुप्ता ने अर्जित किए 94.2 प्रतिशत अंक

शुक्रवार को कक्षा बारहवीं का सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया। जिसमें विद्यावती स्कूल के छात्र अभय राज गुप्ता (94.2) ने प्रथम स्थान, हर्शवर्धन सोनी (93.8) ने द्वितीय स्थान एवं अविरल ओमर (93.6) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय में अपना कीर्तिमान स्थापित किया। वहीं मो. अदनान (93), अनन्या यादव (91.2), अंशुल साहू (90.2), नागेश नन्दन (89.8), शादाब मंसूरी (89.8), मृदुल (89.2), श्रीकृष्ण यादव (89.2) समेत कई छात्र छात्राओं ने अपने अथक परिश्रम और कुशल प्रदर्शन से सर्वाच्च अंक हसिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। उनकी इस सफलता के परिणाम स्वरूप आज विद्यालय परिसर में समस्त छात्र छात्राओं को आमत्रिंत किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने मिलकर परस्पर खुशियों का आदान-प्रदान किया एवं छात्रों ने शिक्षकों के अथक योगदान हेतु अपना आभार प्रकट किया। 

संस्था के चेयरमैन अरूण कुमार निगम जी ने सभी को बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. संगीता लमगोड़ा, डायरेक्टर  बी.एस. मल्लिक एवं वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं का मुँह मीठा कराया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य के सपनों को साझा किया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. संगीता लमगोड़ा व डायरेक्टर  बी.एस. मल्लिक ने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन कहे एवं उनके जीवन के उज्ज्वल सपनों के साकार होने की कामना की।

शांति धाम स्कूल में सभी छात्र हुए पास

सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 वी के रिजल्ट में शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुल 141 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें सभी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए।स्कूल की छात्रा स्नेहा शुक्ला 97.6 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉप किया। अंशिका गुप्ता 96.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, दीपिका पांडेय 95.8 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान, कपिल सिंह 95.4 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान, प्रतिभा शुक्ला 94.8 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया स इसी के साथ शिवांश गुप्ता 94.4 प्रतिशत,  वेदांतिका सिंह 94.2 प्रतिशत, आयुष कुमार गुप्ता 93.2 प्रतिशत, कृतिका गुप्ता 92.8 प्रतिशत, स्नेहा श्रीवास्तव 92 प्रतिशत, सौम्या पांडेय 92 प्रतिशत, एवं यथार्थ गुप्ता 91.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए।स्कूल के प्रधानाचार्य फादर टी अरुल राज ने बताया विद्यालय के 15 से अधिक विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए तथा 40 से अधिक विद्यार्थी 80 प्रतिशत के साथ पास हुए हैं। प्रधानाचार्य फादर टी अरुल राज एवं उप प्रधानाचार्य सिस्टर जीजी मैथ्यू ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर बधाई दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ