- कुर्मी महासभा की महिला मंच की ओर से किया गया आयोजन
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। बुंदेलखंड के सम्राट एवं गरीबों के मसीहा कुर्मी कुल के गौरव शिव कुमार उर्फ ददुआ की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया आज अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की जिला अध्यक्ष महिला मंच शालिनी पटेल के तत्वाधान अशोक लाट बांदा में पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर शालिनी पटेल ने कहा कि गरीबों के सम्राट ददुआ की अपराधिक छवि को प्रशासन ने जिस तरह दिखाया है उसी तरह प्रशासन ने यह नहीं दिखाया कि शिव कुमार उर्फ ददुआ ने हथियार क्यों उठाया था और दूसरी बात यह है कि ददुआ ने कोई गलत काम नहीं किया है उनको बंदूक उठाने पर मजबूर किसने किया था इसी प्रशासन और सामंत वादी ताकतों ने लेकिन, आज भी ददुआ को कुर्मी दलित ,शोषित, पीड़ित, वंचित समाज आज भी भगवान के रूप में मानते हैं आपको बताते चलें कि ददुआ ने बहुत गरीब बेटियों की शादी कराई है कन्यादान किया है हमेशा गरीबों की मदद किया है पुलिस ने यह कभी नहीं दिखाया जो उन्होंने हमेशा ने काम किया है ददुआ को किसने मरवाया है यह सारे बुंदेलखंड नहीं पूरा देश एवं उत्तर प्रदेश जानता है कि मनुवादी ताकतों ने ही शिव कुमार उर्फ ददुआ को मरवाया आज जो अपने आप को बहुत ओबीसी दलित नेता मानते हैं शायद उन नेताओं को यह पता नहीं है कि बुंदेलखंड में जो आप नेतागिरी कर रहे हो यह कहीं ना कहीं बुंदेलखंड के सम्राट शिव कुमार उर्फ ददुआ की देन है और आज वही नेता उनकी पुण्यतिथि पर एक शब्द लिखना भूल जाते हैं जैसे हमारे उत्तर प्रदेश और देश में एक दल है।
जिसमें पति-पत्नी मंत्री बने हुए हैं और वह अपने आप को कुर्मी यों के नेता मानते हैं आज उनकी पुण्यतिथि पर एक फूल चढ़ाना भी मुनासिब नहीं समझा उन नेताओं को बताना चाहते हैं कि आप कुर्मियों का नाम लेकर राजनीति करते हैं वोट कुर्मियों का चाहिए और गुलामी संघ की करते हो नेताओं को हम बताना चाहते हैं कि अगर जरा भी लाज शर्म बची हो तो आज से ददुआ के नाम से राजनीति बंद कर दीजिए। ददुआ की पुण्यतिथि में शामिल लोगों में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की महिला मंच जिलाध्यक्ष शालिनी पटेल रविंद्र कुमार भारतीय बिरसा मुंडा मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, विजय कुमार सिंह, शिवचंद वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, राहुल कुमार यादव, राज करण पाल, सरताज खान ,लीला देवी, भाऊराम,सीता, सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।
भूजल पर उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम को सीएम ने किया सम्मानित
- समारोह में सीएम ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल को दिया स्मृति चिन्ह
बांदा। राज्य भूजल सप्ताह दिवस समापन पर भूजल संचयन व संवर्धन क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल को सम्मानित करते हुए शाबासी दी। इनके अलावा खेत पर मेड़-मेड़ पर पेड़ की विधि के जनक उमाशंकर पांडेय को भी सीएम ने सम्मानित किया। 16 से 22 जुलाई तक पूरे प्रदेश में राज्य भूजल सप्ताह दिवस मनाया गया। शुक्रवार को राज्य भूजल सप्ताह दिवस का समापन हुआ। पूरे प्रदेश में भूजल संचयन एवं संवर्धन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से सम्मानित किया गया। पूरे प्रदेश में सम्मानित होने वाले 11 लोगों में बांदा डीएम अनुराग पटेल समेत खेत पर मेड़, मेड़ पर पेड़ की विधि के जनक उमाशंकर पांडेय (बांदा) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। डीएम श्री पटेल ने जनपद में जल संचय जीवन संचय के अंतर्गत विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर डीएम ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ नदी में फावड़ा चलाकर सिर पर मिट्टी ढोकर अभियान की शुरूआत की गई। वर्तमान में नदी के जीर्णाद्धार व पुनर्जीवन का कार्य पूरा हो चुका है। इसी तरह चंद्रावल नदी का जीर्णाद्धार करके नया जीवन दिया। जनपद के अमारा, पडोहरा एवं गडरिया गांवों में डीएम ने अधिकारियों के साथ जीर्णाद्धार का कार्य किया। बड़ोखरखुर्द विकास खंड के मटौंध ग्रामीण व इंटवा ग्राम पंचायतों में मरौली झील को पुर्नजीवित किया। इसके अलावा जल कुंभी हटाओ-तालाब बचाओ अभियान चलाकर 50 तालाबों को चिन्हित किया गया। डीएम ने अपने गोद लिए डिंगवाही गांव में जलकुंभी से पटे तालाब की सफाई की। इसके अलावा मिर्जापुर में तैनाती के दौरान डीएम ने जल, जलाशय, जमीन अभियान के तहत एक दिन में 505 तालाबों में खुदाई का कार्य शुरू करते हुए मात्र 40 दिन तक पूरा कर दिया।
आरोग्य भारतीय द्वारा इंजीनियरिंग कालेज में स्वस्थ प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन
अतर्रा/बांदा। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज द्वारा आयोजित आरोग्य भारती बांदा के तत्वावधान में आयोजित स्वस्थ जीवन शैली पर स्वस्थ प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी व मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण के साथ हुआ दिनांक 22 जुलाई 2022 पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर स्वस्थ जीवन शैली पर चर्चा करते हुए सभी को न सिर्फ स्वस्थ जीवन शैली से परिचित कराया उसे अपनाने की ओर प्रसारित किया।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के निदेशक महोदय प्रोफेसर शिव प्रसाद शुक्ल जी ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए मुख्य अतिथि महोदय एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का सहृदय स्वागत किया आयोजित कार्यक्रम में डॉ चुनीलाल उपाध्याय जी ने आयुर्वेद के द्वारा स्वस्थ जीवन शैली पर उदित किया एवं अष्टांगिक योग पर जोर दिया यम नियम प्राणायाम पर विस्तार से विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉक्टर भूपेंद्र सिंह जी, रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में ईएनटी सर्जन के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने आज के संगोष्ठी कार्यक्रम में अपने विचारों को प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और कान तथा गले के रोग के संबंध में अपना अनुभव एवं उसके उपचारों के विषय में बताया।
आरोग्य भारती बांदा के जिला संयोजक तरुण खरे ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा संगठन का मुख्य उद्देश्य है कि व्यक्ति बीमार ही ना पड़े स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ बना रहे इसी मूल बिंदु पर हम कार्य करते हैं शरीर स्वस्थ है तो हम सभी कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे अगर परिवार का एक सदस्य बीमार होता है तो पूरा परिवार प्रभावित होता है किसी भी पार्टी का विरोध करने के बजाय हम सभी पैथी की अच्छाइयों का संकलित कर किसी भी तरह अपना स्वास्थ्य बचाए रखने का संदेश दिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे डॉ अजय विश्वकर्मा चिकित्सा अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय अत्तरा ने स्वस्थ रहने की आयुर्वेदिक तरीकों से रूबरू कराते हुए जीवनशैली में सुधार करने की ओर ध्यान आकर्षित किया।
अंत में निदेशक महोदय ने मुख्य अतिथि जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डॉ सी एल उपाध्याय जी ने डॉक्टर अजय विश्वकर्मा तथा श्री तरुण खरे ने डॉक्टर भूपेंद्र सिंह जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया कुलसचिव डॉ आशुतोष तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा साक्षी सिंह और छात्र शिवांश ओझा ने किया कार्यक्रम में डॉक्टर विभास यादव, डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह, डॉक्टर मनोज सिंह, अभिजीत सिंह, दीप सिंह ठाकुर, अक्षय कांत,सोनाली पांडे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के अन्य सभी समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
पुलिस की संयुक्त टीम ने साढ़े सात लाख के गांजे सहित दो गिरफ्तार
- आपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बांदा। एसपी अभिनंदन के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत थाना पैलानी व जसपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्था की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लगभग 7.5 लाख कीमत के 63.3 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जबकि एक मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त बांदा, महोबा एवं हमीरपुर जनपदों में अवैध गांजे की बिक्री किया करते थे। चेकिंग दौरान अभियुक्तों की पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा लकी ढाबा के पास से गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस अक्षीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत बीती रात थाना पैलानी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये लगभग 7.5 लाख रुपये की कीमत के 63.3 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार है। साथ ही मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले 01 मोटरसाइकिल बजाज पल्सर को बरामद किया गया । गौरतलब हो कि थाना पैलानी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त की तलाश में वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम पैलानी डेरा के लकी ढाबा के पास दो व्यक्ति तेजी से मोटरसाइकिल आ रहे थे पुलिस को देखकर एकाएक मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया गया पुलिस द्वारा संदिग्ध मानते हुये घेराबन्दी कर दोनो व्यक्तियों और वाहनो को हिरासत में ले लिया गया।
तलाशी करने पर पाया गया कि मोटरसाइकिल पर एक बोरी में 06 पैकेट अवैध गांजा भरा हुआ है जिसका कुल वजन 11.1 किलोग्राम थी ।अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि वे ये गांजा थाना जसपुरा क्षेत्र के ग्राम रामपुर से ले आ रहे थे । अभियुक्तों की निशादेही पर थाना जसपुरा के ग्राम रामपुर से 02 बोरी में 52.2 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । जिसे अभियुक्तो द्वारा फुटकर में बांदा, महोबा, हमीरपुर के जिलो में 12 से 15 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचते है । सभी अभियुक्तों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तो में धर्मेन्द्र निषाद पुत्र मुन्नीलाल निवासी खप्टिहाकला थाना पैलानी व महेश चौरसिया पुत्र चुनवाद चौरसिया निवासी नया डेरा खप्टिहाकला थाना पैलानी हैं। जबकि फरार अभियुक्त में संजय सिंह उर्फ तन्नू सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी खप्टिहाकला थाना पैलानी शामिल है।
जमरेही नाथ में भक्तों को जाने में हो रही परेशान
- रास्ते के गढ्ढे व जलभराव बने परेशानी का सबब
कमासिन/बांदा। समूचे क्षेत्र के जन मानस की आस्था के केन्द्र श्री जमरेही नाथ मोक्ष धाम बंथरी को जाने वाली सड़क में बड़े बड़े गड्ढे व जल भराव के कारण भक्तों व क्षेत्र वासियों को आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वैसे तो श्री जमरेही नाथ मोक्ष धाम में हमेशा भक्तों के आने जाने का तांता लगा रहता है लेकिन सावन का महीना होने से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है राज मार्ग संख्या 92 जमरेही नाथ चौराहे से जमरेही नाथ धाम तक सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है यहां तक कि पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है अमलोखर निवासी रामखेलावन तिवारी चुन्नू केवल आदि ने बताया कि वह बारहों महीने श्री जमरेही नाथ भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं लेकिन सड़क पूरी तरह टूट कर गड्ढे में परिवर्तित हो जाने से गिरते पड़ते जाना पड़ रहा है बताया कि एक दशक से सड़क की मरम्मत तक नहीं कराई गई है। इस क्षेत्र का कार्य देख रहे अवर अभियंता अमित कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु संपर्क नहीं हो सका।
भाजपा किसान मोर्चा की बैठक सम्पन्न
बांदा। शुक्रवार को जिला कार्यालय भाजपा बांदा में किसान मोर्चा बांदा की जिला कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि बालमुकुंद शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा, विशिष्ट अतिथि संजय सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, पीएन सिंह क्षेत्रीय शोध प्रमुख तथा बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह ने की। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई संचालन राम नरेश मिश्र जिला महामंत्री ने किया। इस दौरान कमल सिंह जिला महामंत्री, विवेक सिंह कछवाह जिला उपाध्यक्ष, सत्येंद्र सिंह,कमला कांत द्विवेदी, प्रकाश सेंगर आशीष अवस्थी, शिव विलास शर्मा दुर्गा चौरसिया जितेन्द्र चौहान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
युवक ने गटका जहर, भर्ती
बांदा। अतर्रा थाना क्षेत्र बल्लान गांव निवासी लल्लू (27) पुत्र भगवानदीन ने शुक्रवार को दोपहर पारिवारिक कलह के चलते घर पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
तेज रफ्तार ट्रक ने युवा मजदूर को रौंदा, मौत
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। मजदूरी के बाद घर लौट रहे बाइक सवार मजदूर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। सीमावर्ती मध्य प्रदेश के सतना जिले के सरइन गांव निवासी छोटेलाल (34) पुत्र देवीदीन गुरुवार को शाम मजदूरी करने के बाद बाइक पर घर लौट रहा था। कालिंजर कस्बे के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। कुछ देर तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर कालिंजर थानाध्यक्ष श्याम प्रताप पटेल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तलाशी के दौरान मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से काल करके पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ देर बाद परिजन आ गए। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटेलाल कालिंजर स्थित सीमेंट की दुकान में पल्लेदारी करता था।
करंट की चपेट में आकर कई घायल
बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी श्याम बिहारी (69) पुत्र रामेश्वर शुक्रवार को सुबह घर पर काम कर रहा था। इसी बीच कटे तार में हाथ छू जाने से वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों ने करंट से अलग करने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक अन्य घटना में नरैनी कस्बा निवासी वीर साहू (3) पुत्र विमल शुक्रवार को सुबह खेलते समय कूलर में करंट उतरने से चपेट में आकर झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, महोबा जिले के सिरसी खुर्द गांव निवासी मोती सिंह (52) पुत्र हीरा शुक्रवार को सुबह घर पर करंट लगने से झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.