ईस्ट न्यूज 24X7 ब्यूरो
चिलकहर ( बलिया )। न्यू पीएचसी बछईपुर को अपने साथियों के साथ गोद लेने के बाद विडियो वालंटियर्स के जिला सामुदायिक संवाददाता जयराम अनुरागी ने ब्लाक स्तरीय नोडल अफसर ( स्वास्थय विभाग ) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिलकहर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० प्रशान्त कुमार से मिलकर न्यू पीएचसी बछईपुर की हालात को सुधारने हेतु एक 22 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा। डा० कुमार के साथ ज्ञापन में वर्णित सभी मांगो पर बिन्दुवार चर्चा भी की गयी। ज्ञापन लेने के बाद डा० प्रशान्त कुमार ने ये आश्वसन दिया कि 22 मांगो में से सात मांगों को मैं पूरा करने का प्रयास करुंगा, जो मेरे स्तर का है। इसके लिए आपको प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने एवं बजट आने तक इंतजार करना पड़ेगा।
उनके द्वारा जिन सात मांगों को पूरा करने का आश्वसन दिया गया है, उसमें से डिलीवरी की सुविधा कराने, नर्स की व्यवस्था करने, योजनाओं को दिवालों पर लिखवाने, कार्यरत चिकित्सकों का नाम एवं समय सारणी अंकित कराने, मरीजों एवं उनके परिजनों को बैठने के लिए कुर्सी और ब्रेंच की व्यवस्था कराने के साथ-साथ बोर्ड पर हास्पिटल का नाम लिखवाने का कार्य प्रमुख है।
साथ ही साथ नोडल अफसर ने तीन मांगों को पीएचसी स्तर पर पुरा करने हेतु सजेस्ट किया, जिसमें दवाओं की व्यवस्था कराने, जंग लगे बिस्तरों को बदलने एवं शौचालयों की साफ-सफाई की व्यवस्था शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि बाकी मांगे खण्ड विकास अधिकारी एंव शासन स्तर की है, इसके लिए आप वहां से पैरवी करिये, उसमें मेरा जितना सहयोग होगा, मैं सहयोग करने का प्रयास करुंगा। इससे न्यू पीएचसी बछईपुर की हालात में बहुत कुछ सुधार होने की उम्मीदें लोगों में जगी है।



0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.