महेश्वरी देवी मंदिर में शिवभक्तों ने विधि-विधान से किया शिवलिंगों का रूद्राभिषेक
- सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक हुआ आयोजन
अरविंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। सोमवार को शहर की प्रसिद्ध महेश्वरी देवी आरती मंडल और शिव भक्तों द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रुद्राभिषेक किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया और इसके बाद विधि विधान से रुद्राभिषेक किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे से अपराहन 2 बजे तक चला और शाम को राधा-कृष्ण शिव-पार्वती लीला का सजीव मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। मंदिर के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह से महिलाओं बच्चों और पुरुषों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ 91000 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। इस दौरान शिव पार्वती की मूर्ति भी बनाई गई। इसके उपरांत विधि विधान से रुद्राभिषेक किया गया।
इस बारे में आयोजक मंडल के दीपक अवस्थी दीपू ने बताया कि शाम को राधा-कृष्ण शिव-पार्वती लीला का सजीव मंचन किया जाएगा और अगले दिन पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्थिव शिवलिंग के पूजन से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है। अपार शिव कृपा की प्राप्ति होती है। सावन में शिव भक्ति विशेष महत्व रखती है। अतः श्रावण माह में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उसकी पूजा-अर्चना करना बहुत मंगलकारी माना गया है। पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। शास्त्रों में शिवलिंग पूजा के कुछ नियम-विधान भी बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिवलिंग से दक्षिण दिशा में ही बैठकर पूजन करने से मनोकामना पूर्ण होती है। शिवलिंग की पूजा व दूध से अभिषेक करने पर परिवार में कलह, मानसिक अवसाद और अनचाहे दुख व कष्टों का निवारण होता है। अभिषेक करते समय महामृत्युंजय का जाप करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है।
समाजसेवियों ने भक्तों को दूसरे दिन भी करवाया जलपान
- लामा रोड स्थित हनुमान मंदिर में किया आयोजन
बांदा। सोमवार को दूसरे दिन प्रति वर्ष की तरह इस बार भी जनपद और अन्य सीमावर्ती जिले से आये हुए श्रद्धालुओं को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के आगे लामा रोड के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में श्रद्धा भाव के साथ समाजसेवी भूतपूर्व सैन्य अधिकारी राकेश बाजपेई के द्वारा चित्रकूट श्रावण मास में दर्शन और परिक्रमा जा रहे श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को श्रद्धा भाव और लगन से कैंप लगाकर श्रद्धालुओं को निशुल्क चाय नाश्ता भोजन आदि कराया गया और समाजसेवी राकेश बाजपेई ने बताया कि यह कैंप हम लोग लगातार तीन दिवस तक लगाएंगे और श्रद्धालुओं भक्तजनों को जलपान भोजन की समुचित व्यवस्था हम निशुल्क दर्शनार्थियों को प्रतिदिन उपलब्ध करेंगे।
निशुल्क जलपान वितरण कैंप के आयोजक राकेश कुमार बाजपेई समाजसेवी, और संयोजक बंधु अजय तिवारी जिला कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा, मुन्ना सोनी सूपा वाले, संतोष सोनी सूपा वाले, संतराम सोनी मढ़िया नाका बांदा, नरेंद्र कुमार सोनी संस्थापक स्वर्णकार चेतना मंच बांदा, राजदीप तिवारी, योगेंद्र कुमार योगी, देवेश साहू, ने सभी आए हुए भक्त जनों का विनम्रता पूर्वक स्वागत एवं सत्कार किया और प्रभु की कृपा प्राप्त की और कहा कि निरंतर आगे भी हम लोग यह पुनीत और परमार्थ का कार्य हम सदैव करते रहेंगे।
कांवड़ियों के जत्थे का शहर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
बांदा। सोमवार को श्री बामदेव कांवरिया बोल बम द्वारा चित्रकूट से बांदा आगमन पर कावड़ियों का स्वागत कार्यक्रम एवं पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई। उत्सव गार्डन से अतर्रा चुंगी चौकी बाबूलाल चौराहा गुलर नाका महेश्वरी देवी बलखंडी नाका होते हुए बांम्बेश्वर भगवान में जल अभिषेक किया। बोलबम ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम गुप्ता इसके आयोजक रहे। इस मौके में उपस्थित प्रदेश संयुक्त महामंत्री चारु चंद्र खरे जिला संयोजक भाजपा शिवपूजन गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता, मंजू अनीता गुड़िया जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश सर्राफ जिला महामंत्री कमलेश गुप्ता ज्वाला प्रसाद गुप्ता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मुल्लू महाराज जिला मंत्री राकेश त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता जिला मंत्री राजेंद्र कुमार मिश्रा राहुल राजपूत राकेश सिंह राठौर जिला महामंत्री मछंदर सिंह कहार सौरभ राहुल राजपूत अनेक बम भोले भक्ति उपस्थित रहे।
हर-हर,बम-बम के जयकारों से गूंज उठे शिवालय
- सावन के दूसरे सोमवार को शिवमंदिरों में उमड़ा आस्थावानों का सैलाब
बांदा। पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिवालयों में दर्शनों के लिये भोलेनाथ के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बामदेवेश्वर मंदिर में झमाझम बारिश के बीच पौ फटने से लेकर देर रात तक कतारें नहीं टूटीं। इसी प्रकार कालिंजर के नीलकंठेश्वर महादेव में दर्शनार्थियों की लंबी लाइनें लगी रहीं। पैलानी क्षेत्र के खप्टिहाकलां के पास स्थित कालेश्वर मंदिर समेत जिले के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने विधिविधान के साथ भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया। शिव पुराण में सावन के महीने में शिव आराधना का विशेष महत्व बताया गया। माता पार्वती ने शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिये जब विशेष रूप से तपस्या की थी वह सावन का ही महीना था। इसलिये ऐसा माना जाता है कि भोलेनाथ के जो भक्त पूरे सावन के महीने में भोलेनाथ का विधिविधान के साथ पूजन करते हैं उन्हें सिर्फ एक माह के पूजन ने वर्ष भर के पूजन का पुण्य फल प्राप्त हो जाता है।
शहर के प्रमुख शिव मंदिर बामदेवेश्वर मंदिर में विराजे देवाधिदेव भोलेनाथ के दर्शनों के लिये पौ फटने के बाद से भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। भोलेनाथ के भक्त हाथ में गंगाजल और दूध के साथ अन्य पूजन सामग्री लिये हुए कतारों में खड़े अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार करते देखे गये। इस दौरान कोई भक्त ओम नमरू शिवाय का जाप कर रहा था तो कोई बोल बम के उद्घोष से वातावरण को भक्तिमय बना रहा था। मंदिर में प्रवेश द्वार से लेकर गुफा तक महिलाओं और पुरुषों की कतारें अलग-अलग लगी हुई थीं। कैलाशपुरी के प्रमुख द्वार से लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार और गुफा के भीतर तक ऊंचाई से देखने पर सिर्फ श्रद्धालुओं का सैलाब ही नजर आ रहा था। मंदिर प्रांगण से लेकर बाहर तक सुरक्षा के लिये पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।
कतार को आगे बढ़ाने में मंदिर कमेटी के स्वयंसेवक भी लगे हुए थे। उधर कालिंजर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव के दर्शनों को भी भक्तों की मंदिर प्रांगण से लेकर ऊपर सीढ़ियों तक लंबी कतारें लगी रहीं। बांदा और नरैनी कस्बे से कालिंजर जाने के लिये दर्जनों की तादाद में चार पहिया वाहनों की लाइनें लगी हुई थीं। उधर भारी भीड़ के चलते किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। कालवनगंज चौकी प्रभारी महिला-पुरुष सिपाहियों की टीम के साथ पूरे समय श्रद्धालुओं की की सुरक्षा को लेकर सजग रहे। मंदिरों में भीड़ भाड़ के दौरान महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर महिला पुलिस टीम ने अपनी नजर गड़ाए रखी। साथ मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं मंदिर प्रबंधन की ओर से भी सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभाई गई। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी हर आने जाने वाले श्रद्धालु पर अपनी नजर बनाए रहे।





0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.