माधोपुर में आयोजन किया गया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर


वाराणसी। माधोपुर में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। WE CARE : vertical Josh : Happiness के तहत माधोपुर गाँव की गरीब, ज़रूरतमंद व महिलाओं को सामान्य स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. रिचा पाठक मनोरोग चिकित्सक ने महिलाओं को निःशुल्क परामर्श और मुफ़्त इलाज किया। 

इस अवसर पे इनर व्हील क्लब वाराणसी स्वर्ण मंजरी की टीम ममता द्विवेदी, अनीता राय, रेखा मेहरा, श्राबनी व विजया केशरी उपस्थित रही। कार्यक्रम में धर्म लक्ष्य संस्थान के अध्यक्ष एके राय भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन महिलाओं और बालिकाओं को पोषक आहार देकर किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ