- गिप्ट लेने के लिये शादीशुदा होना जरूरी
- बीमा कंपनी ने दिया था लकी ड्रा कूपन
- कंपनी ने लगाई कंडीशन पत्नी को लेकर आए साथ
- अविवाहित है तो क्या किराये की मैडम ले जाये ऐसी स्थिति क्या करे कस्टमर
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। बीते 13 जुलाई को एक व्यक्ति ने अपनी बाइक में ठंठारिया पेट्रोल पंप बांदा से पेट्रोल भरवाया, पेट्रोल भरवाने के बाद वहां पर बजाज कैपिटल इंश्योरेंस कम्पनी का एक कर्मचारी खड़ा हुआ था जो पेट्रोल भरवाने वालों को रोक कर लकी ड्रा कूपन दे रहा था। उस व्यक्ति का बजाज कैपिटल इंश्योरेंस कंपनी ने एक इनामी कूपन भरा था कूपन भरते समय कंपनी के कर्मचारी ने किसी भी तरह के नियम और शर्त नहीं बताए थे और उसने कूपन में उस व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर भरकर आधा कूपन कस्टमर को दे दिया गया।
आज बजाज कैपिटल इंश्योरेंस कंपनी से एक फोन आया और उसमें बताया कि बजाज कैपिटल इंश्योरेंस कंपनी अपनी 58वीं वर्षगांठ मना रहा है जिसमें आपका लकी ड्रॉ में नाम सेलेक्ट हुआ कंपनी द्बारा गिफ्ट देने की बात की बताई गयी उसने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम आज तुलसी स्वरूप गेस्ट हाउस में 2 बजे आयोजित होना है। जिसमें एक शर्त रखी गई कि अपनी पत्नी को लेकर आएं क्योंकि यह एक कपल प्रोग्राम है। सवाल यह उठता है यदि किसी की शादी न हुई हो तो वह क्या करें ?
लकी ड्रॉ कूपन देते समय किसी भी तरह की कोई कंडीशन नहीं बताई गई थी तो इस बात को क्या माना जाए। कंपनी ने कस्टमर के साथ धोखा किया है। ऐसे जालसाज कंपनी और कंपनी के कार्यकर्ताओं पर जालसाजी और धोखा देने का मामला नहीं बनता है। सवाल यह भी उठता है कि यदि किसी अविवाहित ने अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाया होता तो वह क्या करता है? यह मामला जालसाजी सहित धोखेबाजी का है। जिम्मेदार अधिकारी को इस बारे में संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही करना ही चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.