आपका कोई काम न बनता हो तो नामध्वनि अंदर में बोल कर उस काम में लगने पर कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी


  • जयगुरुदेव नामध्वनि बोलने बुलवाने पर अंगुलमाल, वाल्मीकि के समान आपके बच्चे, परिवार के लोग बदल जाएंगे
  • अध्यात्म का पहला पाठ, अध्यात्म के शिखर और सतलोक पहुंचने की पहली सीढ़ी है जयगुरुदेव नाम की ध्वनि

जयपुर (राजस्थान)। हम आये वही देश से जहां तुम्हारो धाम, तुमको घर पहुँचावना एक हमारो काम- इस मृत्युलोक में भूले भटके जीवों को तकलीफ से छुटकारा दिलाकर स्थाई सुख, मुक्ति पद देने, अपने निज घर ले चलने के लिए सतलोक जयगुरुदेव धाम से आये हुए स्वयं सभी जीवों के पिता सतपुरुष के तदरूप उन्ही के अवतार वक़्त के महापुरुष सन्त सतगुरु दुःखहर्ता त्रिकालदर्शी परम दयालु उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने तीन दिवसीय नज़रे इनायत गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के दूसरे दिन 12 जुलाई 2022 सायं कालीन बेला में जयपुर में दिए व अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि महापुरुष जब आते हैं एक नाम को जगाते हैं। भगवान राम ने राम नाम जगाया, कृष्ण जी ने कृष्ण नाम, कबीर जी ने  सत साहेब, नानक साहब ने वाहे गुरु, शिव दयाल जी ने राधास्वामी, गुरु महाराज ने जयगुरुदेव नाम जगाया।

जयगुरुदेव नाम प्रभु का ही है, बोलने पर करेंगे रक्षा

नाम कैसे जगाया जाता है यह बता दें। आपको यह नहीं मालूम है कि आप कहां से जुड़े हो। सब प्रभु के ताकत से चल रहे हो, उन्हीं के तार से जुड़े हुए हो। ऐसे ही महापुरुष लोगों को विश्वास दिलाने, काम करने के लिए एक नाम को जगाते हैं। जिसको मुंह लिया जाता है उसको वर्णनात्मक नाम कहते हैं जैसे जयगुरुदेव नाम वर्णनात्मक नाम है। जयगुरुदेव नाम में अभी भी शक्ति भरी हुई है। जयगुरुदेव नाम जगाने वाले गुरु महाराज चले गए लेकिन ये कुछ समय तक रहेगा। उतनी ही ताकत है इसमें है जिस वक्त गुरु महाराज ने इसे जगाया था।

कोई भी कभी भी मुसीबत में पड़ जाओ जयगुरुदेव नाम अंदर में बोलने लग जाओ

कभी भी मुसीबत में पड़ जाओ, परेशानी आ जाए, जयगुरुदेव नाम अंदर में बोलने लग जाओ। कोई भी समस्या हो, मानसिक टेंशन हो, कोई भी काम आपका न बनता हो, परेशान हो तो जयगुरुदेव नाम की ध्वनि अंदर में बोल करके उस काम में लगने पर कुछ न कुछ कामयाबी उस काम में जरूर मिलेंगी। देखो घर-घर में बीमारी लड़ाई झगड़ा वैमनस्यता रुपया पैसा में बरकत नहीं होती आदि समस्याएं ज्यादा देखने को मिलती हैं। जिन-जिन लोगों के यहां ये समस्याएं हैं आप लोग पूरे परिवार को इकट्ठा करके शाकाहारी नशा मुक्त रह करके नाम ध्वनि बोलो और बुलवाओ।

अंगुलमाल, वाल्मीकि जैसे डाकू बदल गए तो क्या जयगुरुदेव नाम ध्वनि बोलने से बुरे लोग नहीं बदलेंगे? जरूर बदल जाएंगे

अगर नहीं छोड़ पाते हैं बुरी आदतें तो भी बैठाओ। जयगुरुदेव नाम में, जयगुरुदेव बोलने से इतना प्रभाव पड़ेगा उसका मन बदल जाएगा। अंगुलमाल, वाल्मीकि जैसे डाकू बदल गए तो आपके बच्चे और परिवार के लोग क्या नहीं बदल सकते हैं? बदल जाते हैं। जयगुरुदेव नाम की ध्वनि लोगों को बुलावाओ।

गुरु से दया लेने का पहला पाठ सीखो सिखाओ, लोगों को नाम ध्वनि बोलो बुलवाओ

मैंने जब से बताया लोगों को, जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलने लग गए, बहुत फायदा लोगों को हुआ। लाभ बराबर दिखाई पड़ रहा है। विश्वास करो। विश्वास नहीं करोगे तो कैसे फायदा होगा? कहने से नहीं होता, कुछ करना पड़ता है। कुछ हम करें, कुछ आप करो तभी तो काम बनेगा। आप कुछ न करना चाहो, बस यही कहो दया हो जाए, दया हो जाए तो कैसे होगा? दया मिलती है तो किसी माध्यम से। जेब से निकाल करके दी जाने वाली चीज नहीं है। आप सीखो और सिखाओ लोगों को। जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलवाना अध्यात्म का पहला पाठ, अध्यात्मिक के शिखर पर जाने की, सतलोक में पहुंचने की पहली सीढ़ी है। कैसे बोलना बुलवाना है सीख लो- जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयजय गुरुदेव

बाबा उमाकान्त जी महाराज के वचन

अच्छी शिक्षा, अच्छा ज्ञान, अच्छी बुद्धि को मिले सम्मान। सन्त-सतगुरु किसी दाढ़ी, बाल या वेशभूषा का नाम नहीं होता। मनुष्य शरीर बड़ा अनमोल। सतगुरु मिलें भेद दे खोल। हाथ जोड़ कर विनय हमारी, हो जाओ सब शाकाहारी।। तीसरा नेत्र खुल जाने पर खुदा, भगवान, गोड एक ही नजर आते हैं। सन्त उमाकान्त जी का सतसंग प्रतिदिन प्रातः 8:40 से 9:15 तक (कुछ समय के लिए) साधना भक्ति टीवी चैनल और अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर प्रसारित होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ