चाकू मारकर ई रिक्शा चालक को लूटा
अरविंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। तीन लुटेरे ई-रिक्शा में बैठकर मोबाइल बाईपास में रिक्शा चालक को चाकू से मारकर चांदी की चेन एंड्राइड मोबाइल और पांच सौ रुपए लूटे।रोडवेज बस अड्डे से सवारी बनकर ई रिक्शा में बैठे तो लुटेरे। बाईपास में ले जाकर रिक्शा चालक को लूटा।घायल अवस्था में रिक्शा चालक को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती। पुलिस को दी गई घटना की सूचना। पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मवाई बाईपास का है।
घायल रिक्शा चालक की मां सियासखी ने बताया कि अनिल निवासी काशीराम कॉलोनी घर से खाना खाकर रात 8 बजे रिक्शा लेकर के बस अड्डे पहुंचा और वहां से तीन युवक रिक्शा में बैठ गए बोले हमें बाईपास ले चलो इसके बाद कहने लगे महोखर ले चलो तभी वह लोग शराब पीने लगे शराब पीने के बाद मारपीट करने लगे मोबाइल और गले में पड़ी चांदी की जंजीर पांच हजार रुपया छीन लिया और चाकू से हमला किया।
सीधे-साधे लोगाे को जाल में फंसाकर लूट रही महिला
- पीड़ितों ने पुलिस से की कार्यवाही की मांग
नरैनी/बांदा। क्षेत्र की रहने वाली महिला लगातार लोगो के साथ घिनौनी हरकतों को अंजाम देकर शोषण पर उतारू हैं।उसके इस कार्य के पीछे उसी के कुछ खास लोगो के द्वारा मिलकर साजिश को अंजाम देने का काम किया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रिसौरा अंश कलेक्टर पुरवा गांव की रहने वाली महिला आये दिन लोगो को अपने चुंगुल में फास् कर लोगो को लूट का शिकार बनाये जाने का कार्य करती है।इस काले कारनामे में उसके साथ कुछ खास लोग शामिल रहते है। इतना ही नही उक्त महिला को कही न कही सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों का भी वर्द्धस्त हासिल है। बीते दिनों कलेक्टर पुरवा गांव की रहने वाली महिला ने पड़ोस के गांव के रहने वाले दो युवको को लूट का शिकार बना डाला। पीड़ित दोनों युवकों ने बताया कि दो दिन पहले बबिता नाम की महिला के यहां कृषि यंत्र रोटावेटर का बयाना देने के लिए घर गए थे। बल्कि खुद उक्त महिला ने घर मे उल्टा रोटावेटर का बयाना लेने के लिए फोन करके बुलाया था।
पीड़ित युवको ने बताया कि बबिता हम लोगो को उक्त महिला ने लूट के इरादे से चालबाज बनकर बीमारी का बहाना बताया था। दोनों पीड़ित युवक कृषि कार्य से जुड़कर अपना परिवार पाल रहे है। उक्त चालबाज महिला बबिता ने दोनों को घर के अंदर बंधक बनाकर पॉकेट में पड़े 50 हजार रुपये लूट लिए। दोनों युवको द्वारा जब महिला की इस हरकत का विरोध किया गया तो महिला जोर जोर से चिल्ला कर पड़ोसी लोगो को एकत्र कर लिया।मौके महिला के चिल्लाने पर पहुचे महिला के साथ गैंग में काम करने वाले युवकों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। बाद उल्टा महिला सुबह कोतवाली पहुचकर दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली में लूट व छेड़छाड़ की तहरीर दे दी। इसके बाद महिला व उसके साथ गैंग में कार्य करने वाले लोगो के द्वारा दोनों युवकों को जेल भेजने की धमकियां दी जाने लगी।
जेल न भेजने के एवज में दोनों युवकों से महिला ने एक लाख रुपये की रकम दे कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में समझौता कर लिया। क्षेत्र के तमाम लोगो ने बताया कि उक्त महिला मध्यप्रदेश के पन्ना जनपद की रहने वाली हैं।बीते एक दशक के अंतराल में कलेक्टर पुरवा गांव में पहलवान राजपूत के साथ रहकर बुरे कार्या को लगातार अंजाम दे रही हैं। अब तक मे तमाम लोगो को महिला व उसके गैंग में काम करने वाले लोग गुमराह कर लोगो को खुलेआम लूट का शिकार बनाने में आमादा है।
बकरी चोर गैंग को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा
- आरोपियों के पास तमंचा व कारतूस हुए बरामद
बांदा। बबेरू तहसील अंतर्गत सिमौनी में बकरी चोर बगल के सिंहपुर गांव की बकरी को खेत से उठाकर मोटरसाइकिल में लादकर भग रहे थे। तभी बकरी मालिक की नजर चोरों पर पड़ी तो उसने पीछा किया। तभी बकरी चोरों ने 315 बोर के अबैध तमंचे से अंधाधुंध गोलियां चलाई इतने में सभी गांववालों को पता चला तो उन्होंने मोटरसाइकिल से उन चोरों का पीछा किया और सिमौनी गांव में दबोच लिया। इसके बाद उनके पास 315 बोर का तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
सिमौनी चौकी में तुरंत सूचना दी गयी और पुलिस मौके पर पहुँचकर दोनों चोरों को व तमंचा कारतूस बरामद किया ग्रामीणों ने बताया कि इन चोरों ने आसपास के आधा सैकड़ा गावो में एक सैकड़ा बकरी चोरी किया है कोई देखने पर विरोध करता है तो उनके ऊपर गोली चलाने लगते है इनका एक लंबा गिरोह है ये चोर हरदौली गांव के बताए जा रहे है चोरों ने अभी अपना गांव नही कुबूला है। गांव वालों का कहना है कि इनके ऊपर कठोर कार्यवाही करे ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न कर सके।
सावन माह में झूला झूलने के लिए आतुर दिख रहे बच्चे
खपटिहा कला/बांदा। श्रावण मास के पुनीत पावन माह पर झूला झूलने का एक अलग ही मजा और अलग ही अंदाज है सबसे ज्यादा खुशी बच्चों को मिलती है हालांकि झूला मात्र एक रस्म अदायगी तक रह गया है ना अब साधारण झूले ही दिखाई पड़ते हैं और ना ही उन पर झूलने वाली महिलाएं बुजुर्गों के अनुसार प्रत्येक घर से बाहर एक बड़ा सा नीम या आम का वृक्ष होता था जिसमें महीने भर रस्सी के सहारे झूला पड़ा रहता था जिनमें बच्चे एवं किशोरियों झूला झूलती थी वही रात को बड़ी उम्र की लड़कियां वह विवाहित स्त्रियां सावन गीतों के साथ झूला झूलती थी साथ की महिलाएं सावन गीत गाती थी आज धीरे-धीरे यह प्रथा विलुप्त होती जा रही है अब तो यदा-कदा ही गांव में श्रावण मास में झूले पड़े दिखाई पड़ते हैं आज के आधुनिक जमाने पर नाटो अब कहीं झूले नजर आते हैं और ना ही उन पर ढूंढने वाली महिलाएं और ना ही सावन गीत सुनाई पड़ते हैं।
हादसे को न्योता दे रहा है सड़क पर बना गड्डा
जसपुरा/बांदा। प्रदेश सरकार के द्वारा गड्डा मुक्त सड़कों के वादे हो रहे हैं हवा-हवाई। इन वादों में नही हैं कोई हकीकत।जसपुरा बस स्टैंड से चंद कदम की दूरी में दो साल से बना हुआ बीच सड़क का गड्डा,जिम्मेदारियों को नही दिख रहा है। बाँदा हमीरपुर राजकीय राज्य मार्ग के मध्य स्थित जसपुरा कस्बे के बस स्टैंड के पास सरकारी अस्पताल के सामने बना हुआ सड़क में एक बड़ा सा गड्डा दे रहा है हादसे को न्योता। स्थनीय निवासी संजय सिंह ने बताया कि लगभग 2 साल पहले बना हुआ यह गड्डा कभी भी एक बड़ा सा हादसा दे सकता है। उनके द्वारा बताया गया कि स्थनीय कई बार जिला अधिकारी सहित सभी जिम्मेदारों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन किसी के भी द्वारा कोई काम नही हुआ है।
उन्होंने बताया कि कस्बेवासियों के द्वारा गड्ढे को भरने के प्रयास अपने स्तर पर किया गया है लेकिन वह स्थाई न होने के कारण गड्डा फिर से हो जाता है। कस्बे के उमाशंकर श्रीवास ने बताया कि गड्डा होने के कारण कई बार दो पहिया वाहन चालक गिर कर चोटहिल हो चुके हैं। वही कई बार छोटे चार पहिया वाहन वाले भी गड्ढे में फस चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इसी रास्ते से जिले व तहसील स्तर के जिम्मेदार व जनप्रतिनिधि निकल रहे हैं लेकिन किसी को भी नही दिखा यह गड्डा।
समाजसेवियों ने भक्तों को करवाया जलपान
- लामा रोड स्थित हनुमान मंदिर में किया आयोजन
बांदा। रविवार को प्रति वर्ष की तरह इस बार भी जनपद और अन्य सीमावर्ती जिले से आये हुए श्रद्धालुओं को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के आगे लामा रोड के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में श्रद्धा भाव के साथ समाजसेवी भूतपूर्व सैन्य अधिकारी राकेश बाजपेई के द्वारा चित्रकूट श्रावण मास में दर्शन और परिक्रमा जा रहे श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को श्रद्धा भाव और लगन से कैंप लगाकर श्रद्धालुओं को निशुल्क चाय नाश्ता भोजन आदि कराया गया और समाजसेवी राकेश बाजपेई ने बताया कि यह कैंप हम लोग लगातार तीन दिवस तक लगाएंगे और श्रद्धालुओं भक्तजनों को जलपान भोजन की समुचित व्यवस्था हम निशुल्क दर्शनार्थियों को प्रतिदिन उपलब्ध करेंगे। निशुल्क जलपान वितरण कैंप के आयोजक राकेश कुमार बाजपेई समाजसेवी, और संयोजक बंधु अजय तिवारी जिला कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा, मुन्ना सोनी सूपा वाले, संतोष सोनी सूपा वाले, संतराम सोनी मढ़िया नाका बांदा, नरेंद्र कुमार सोनी संस्थापक स्वर्णकार चेतना मंच बांदा, राजदीप तिवारी, योगेंद्र कुमार योगी, देवेश साहू, ने सभी आए हुए भक्त जनों का विनम्रता पूर्वक स्वागत एवं सत्कार किया और प्रभु की कृपा प्राप्त की और कहा कि निरंतर आगे भी हम लोग यह पुनीत और परमार्थ का कार्य हम सदैव करते रहेंगे।
तीर्थयात्रियों का पैदल जत्था चित्रकूट के लिए रवाना
खपटिहा कला/बांदा। श्रावण मास की हरियाली अमावस्या के चलते आज से पद यात्रियों का पैदल जत्था चित्रकूट कामतानाथ के दर्शनों के लिए रवाना हुआ पद यात्रियों के इस जत्थे में खपटिहा कला कस्बे सहित क्षेत्र के अलोना साड़ी खैरे ई निवाइच पिपरहरी अमलोर पपरेंडा रेहुटा आदि गांव से पैदल रवाना हो गया है पद यात्रियों के जत्थे में स्त्री पुरुष व बच्चों का विशाल जनसमूह इकट्ठा होकर संपूर्ण क्षेत्रों से रवाना हो गया पद यात्रियों के इस जत्थे के लिए महाकालेश्वर मंदिर पर आज और कल 2 दिन तक विशाल भंडारे का आयोजन भी निवाई ग्राम वासियों की ओर से किया गया है यात्रियों का पहला जत्था बांदा दूसरा पड़ाव अतर्रा गल्ला मंडी तथा तीसरा पड़ाव भरतकूप में होगा पद यात्रियों के इस जत्थे के लिए जगह जगह पर भोजन आज की व्यवस्था की गई है इस विशाल जत्थे में महिलाएं व पुरुष कहीं-कहीं अपना लगेज स्वयं अपने कंधों व सिर पर रख कर जाते हैं तो कहीं कहीं यात्रियों का लगेज अन्य साधनों के माध्यम से इनके पढ़ाओ तक पीछे पीछे भेजा जाता है पदयात्रा के दौरान पदयात्री भजन कीर्तन गाते हुए हाथों में झंडे लिए दिखाई पड़ते हैं। श्रद्धालु पद यात्रियों कि इस पदयात्रा से प्रभावित होकर उनका स्वागत सत्कार करते हैं।
वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ चौकी अंतर्गत रेहूटा एवं निवाईच हार के मध्य नाले के पास नीम के पेड़ के नीचे 85 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव।ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर पहुँचे खप्टिहा कलाँ चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश द्विवेदी अपने सहयोगियों के साथ में मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।वही ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पहुँचे मृतक के पुत्र दयाराम निषाद ने पुलिस को बताया कि उसके पिता स्वामीदीन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थीं वह अक्सर भटकते रहते थे।उम्र अधिक होने की वजह से आंखों से भी कम दिखाई देता था।हालांकि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के कोई चोट आदि के निशान नहीं पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया स्वामीदीन की मौत स्वाभाविक पाई गई हैं फिर भी फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया था।शव मिलने की सूचना पर सीओ सदर आनन्द कुमार पांडे व पैलानी थाना प्रभारी नन्दराम प्रजापति भी मौके पर पहुँच गए थे।वही मृतक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पैलानी थाना प्रभारी नन्दराम प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत स्वाभाविक लगती है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।
शक्ति चेतना पार्टी ने किया मासिक महा आरती का आयोजन
- शहर के गिरजा मैरिज हॉल में हुआ आयोजन
बांदा। रविवार को भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बांदा द्वारा हर माह की भांति आज गिरजा मैरिज हाल महा आरती का आयोजन हुआ। महाआरती में गुरुवर के जयकारे राजेंद्र श्रीवास व मां जगत जननी के जयकारे धर्मेंद्र सिंह द्वारा भव्यता पूर्ण संपन्न किए गए। आज की पावन दिव्य महाआरती में रानी देवी कुशवाहा,उमेश चंद्र पांडे, मालती कोटार्य, मयंक राजपूत, किस्सु देवी, इन पांच मां भक्तो द्वारा आरती को संपन्न किया गया। उसी क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सोनी द्वारा महाआरती का संचालन किया गया, विगत कई वर्षों से जनपद बांदा में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बांदा द्वारा जनजागरण अभियान श्री दुर्गा चालीसा पाठक्रम निशुल्क कराए जाते है , एवम पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम से एकाकार महाआरती को संपन्न किया जाता है।
इसी क्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन से जुड़े जनपद में टीम प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे है जो हर गांव या हर जिले में निशुल्क श्री दुर्गा चालीसा पाठ कर्म करवाए जाते है जिससे लोग नशा मुक्ति मांसाहार मुक्ति जीवन जीने का संकल्प लेते है और धर्म सतमार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाते है , उसी प्रकार आज जिला टीम प्रमुख दिवाकर सिंह गौर ने वो पांच साधना क्रम को बताया जिससे मनुष्य के जीवन पर बदलाव होगा अपने घर में मां जगतजननी का ध्वज लगाए, माथे पर कुमकुम का तिलक लगाएं, नित्य शक्तिजल का पानकरे, गुरुवार का व्रत रहें, रक्षाकवच धारण करें। इसी क्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बांदा के जिलाअध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गौर ने बताया आप नशे मांस से मुक्त चरित्रवान बन करके तो देखो और फिर मां के चरणों में बैठकर साधना करो आपके जीवन पर नई चेतना का विचार होगा, वर्तमान में समय में भगवती मानव कल्याण संगठन के कई हजारों संकल्पित सक्रिय कार्यकर्ता देशभर में जनजागरण के अति महत्त्वपूर्ण क्रमो के माध्यम से पूर्ण नशा मुक्त मांसाहार मुक्त व चरित्रवान जीवन जीने की प्रेरणा सतत प्रदान कर रहे है।
इसी क्रम पर भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री राम सिंह गौर ने सभी आए हुए मां भक्तो का आभार व्यक्त किया, और बताया कि परम पूज्य श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने जन जन के कल्याण के लिए ही अपने इस जीवन को समाज के लिए समर्पित किया है आप सभी लोग विचार धारा पर एक कदम चले गुरुवर दस कदम आपको चलने की शक्ति प्रदान करेंगे। इस महाआरती में एक सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित होकर महाआरती का लाभ लिया, एवम जनपद व कई क्षेत्रो से आए हुए कार्यकर्ता पदाधिकारी सभी लोग उपस्थित रहे।
गांव की बेटी ने किया अतर्रा का नाम रोशन
अतर्रा/बांदा। कस्बे के तथागत ज्ञानस्थली से 98 प्रतिशत अंक हासिल कर अतर्रा का नाम रोशन किया अतर्रा के साथ साथ इन्होंने एक छोटा सा गांव का नाम रोशन किया है आस्था गौतम ग्राम दिखितवारा की रहने वाली है और इनके पिता एक सामान्य किसान है वर्तमान में इनकी चाची ग्राम प्रधान भी है एक गांव की रहने वाली बेटी ने आज यह साबित कर दिया की अगर हौसले बुलंद है तो कुछ भी हो सकता है और उसने अपनी कामयाबी में अपने माता पिता तथा अपने चाचा चाची का योगदान की बात की है इनका कहना है की मुझे इन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया है और इनके साथ साथ अपने अतर्रा तथागत ज्ञानस्थली के समस्त स्टाफ को भी धन्यवाद देती हूं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.