- पुलिस की गश्त की कामयाबी, सत्येन्द्र के प्रयास से बची महिला की जान
श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। बीते बुधवार गोमतीनगर लखनऊ से घर से नाराज होकर आयी एक महिला थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत किसान पथ के समीप इंद्रा नहर में कूदने का प्रयास कर रह थी,तभी क्षेत्र में गश्त कर रहे चौकी इंचार्ज माती सत्येंद्र प्रकाश पाण्डेय की नजर उक्त महिला पर पड़ी। सत्येंद्र ने अपनी कुशाग्र बुद्धि का प्रयोग करते हुए महिला को समझा-बुझा कर रेलिंग से नीचे उतारा। तत्पश्चात् परिजनों को सूचना दे कर चौकी माती पर बुला कर सकुशल महिला को उनके परिजनों के सुपुर्द किया। परिवारीजनों व क्षेत्र की जनता द्वारा एसआई सत्येंद्र पाण्डेय द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रसंशा कर सराहना की गई।
बताते चले कि इससे पूर्व भी सत्येन्द्र प्रकाश पांडेय ने कई समाज हितार्थ कार्य किए जिसमें अभी कुछ माह पूर्व में एक अजनबी युवक को अपना खून देकर जीवन रक्षा की थी,जिसके लिए उनको पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या और पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा सम्मानित भी किया गया था।सत्येन्द्र पाण्डेय अपने कर्तव्य को बखूबी निभाते है,अपनी कार्यशैली लोकप्रियता के लिए एक अलग पहचान स्थापित किया हुए है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.