बांदा जनपद की 10 खास खबरों को पढ़ें एक नजर में

 

कमासिन थाने पर तैनात कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

  • एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरु/ बांदा। कमासिन थाने पर तैनात कांस्टेबल अपने प्राइवेट कमरे की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया हैं। सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही थाने पर हड़कंप मच गया, सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक व डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई हैं। कमासिन थाना पर तैनात कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी कुलगहना थाना शाहजहांपुर जनपद झांसी कमासिन थाने पर अभी नई पोस्टिंग हुई थी। शुक्रवार की रात्रि कमासिन थाना परिसर के बगल में एक प्राइवेट किराए का कमरा लिए था। जिसमें छत पर रस्सी के सहारे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही सुबह लोगों ने देखा तो कमासिन थाना पुलिस को सूचना दिया, इतना सुनते ही पूरे थाना पर हड़कंप मच गया। 

सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, व पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर अन्य साथी कांस्टेबलों से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस घटना को देखते हुए फील्ड यूनिट फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कमासिन थाने पर तैनात कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह अपने प्राइवेट कमरे में छत पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। 

अन्य कांस्टेबलों से जानकारी मिली कि अभी 2 दिन पहले ही यह छुट्टी काट कर थाने पर आया था। जो गुमसुम रहता था, हो सकता है कोई परिवारिक कलह रही हो, घटना के समय मृतक कांस्टेबल मोबाइल को साइलेंट में भी रख लिया था। फिलहाल इस घटना की जांच को लेकर फील्ड यूनिट, फारेंसिक और डाग स्क्वायड टीम जांच कर रही है। और इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है, और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

महिला आयोग सदस्य ने किया महिला थाने व सीएचसी का औचक निरीक्षण

  • दुष्कर्म मामले की निष्पक्ष जांच के दिए निर्देश

बांदा। राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा नरैनी मे बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की स्थलीय जाँच की गई। सदस्य द्वारा बच्ची के साथ हुई घटना की पूरी जानकारी ली गई परिवारजनों को उनके द्वारा पूरा विश्वास दिलाया गया कि उनके साथ त्वरित व् निष्पक्ष न्याय होगा। थाना प्रभारी नरैनी को सदस्या द्वारा निर्देशित किया गया की इस प्रकरण मे निष्पक्ष व जल्दी कारयाई की जाये। सदस्या द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नरैनी का निरीक्षणण किया गया। वँहा के स्टाफ के साथ श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा बैठक करके स्टाफ के बीच की समस्या जानी एवं स्वास्थ केंद्र की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए प्रभारी को निर्देशित किया। इसके बाद पुलिस थाना नरैनी मे जाकर सदस्या श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा महिला हेल्प डेस्क के कार्यों के बारे में जानकारी ली गई और साथ ही महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में त्वरित व् निष्पक्छ कारवाई किये जाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया। सदस्या श्रीमती प्रभा गुप्ता के स्थलीय जाँच व निरीक्षण के दौरान साथ में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मीनू सिंह भी उपस्थित रहीं।

सहकारिता मंत्री ने मेडिकल कालेज पहुंचकर जाना दुर्घटना में घायलों को हाल

  • चिकित्सकों को बेहतरी उपचार करने के दिए निर्देश

बांदा। शनिवार को सहकारिता राज्यतंत्री जेपीएस राठौर द्वारा गिरवां बस स्टैण्ड में इनोवा कार से आटो से हुई र्दुघटना में घायल हुये सुन्दरम पाण्डेय, शिवम पाण्डेय पुत्रगण राधेश्याम पाण्डेय निवासी बांसी थाना गिरंवा, राकेश कुमार पुत्र रामशरन निवासी करतल, श्रीमती सुमन पत्नी विजय निवासी मसुरी, राहुल पुत्र शंकरलाल एवं आईसीयू वार्ड में भर्ती प्रमोद द्विवेदी पुत्र जगत प्रसाद द्विवेदी निवासी पनगरा से रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज, बांदा में जाकर घायल मरीजों से उनका स्वास्थ्य सम्बन्धी हाल-चाल लिया गया।  मंत्री द्वारा मौके पर उपस्थित प्राचार्य एवं घायल मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि दिन-रात एक करके घायल मरीजों का समुचित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित कराया जाये तथा घायल मरीजों की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। साथ ही मंत्री द्वारा जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल को निर्देशित किया कि दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाये जाने की कार्यवाही कराये तथा दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल मरीजों को समुचित चिकित्सीय उपचार एवं आर्थिक सहायता की कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रकाश द्विवेदी विधायक सदर, श्रीमती ओममणि वर्मा विधायक नरैनी, संजय सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा, अभिनन्दन पुलिस अधीक्षक बांदा, श्रीमती वन्दना गुप्ता जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, स्वर्ण सिंह ब्लाक प्रमुख बड़ोखर सहित व अन्य जनप्रतिनिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

योगी राज में यूपी बना अचीवर्स स्टेटः जेपीएस राठौर

  • राज्यमंत्री ने गिनाईं प्रदेश सरकार की सौ दिन की उपलब्धियां

बांदा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता उप्र सरकार जेपीएस राठौर ने सरकार की उपलब्धियां बतायी। मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि सरकार द्वारा 100 दिन में ही सुशासन, चुस्त दुरूस्त कानून व्यवस्था एवं जन कल्याण के कार्यक्रम लागू करके प्रदेश को बहुमुखी विकास की ओर अग्रसर किया है। उत्तर प्रदेश जो कभी बीमारू प्रदेश हुआ करता था, आज ‘‘अचीवर्स स्टेट’’ बन गया है। कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बेहतर हो रही है। अपराधी जमानत कराकर बाहर आने में डर रहे हैं। माफिया बुलडोजर की दहशत से भयभीत हैं। पूरे प्रदेश में जहां पर भी धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर लगे थे तथा जिनकी आवाज से लोग परेशान रहते थे, बीमार हालत में भी लोंगो को शान्ति दूभर थी। 

मुख्यमंत्री ने सभी धार्मिक स्थलों से 75000 लाउड स्पीकरों को हटवाया है। टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित किये गये, अब तक 16158 अपराधियों को चिन्हित किया गया है। मंत्री राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने तय किया है कि पॉच वर्षों में प्रदेश को ‘‘वन ट्रिलियन इकॉनामी’’ बनायेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 में 80224 करोड़ की योजनाओं का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का किसानो को वर्ष में 6000 रूपये, 2000 रूपये की किश्त के हिसाब से किसानों के खाते में भेजे जाते हैं। अब सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके किसान को तीन हजार प्रति माह पेंशन दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा एक्सप्रेस-वे का उद््घाटन किया गया है, इससे बुन्देलखण्ड के लोंगो को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना किसानों को अब तक 1.76 लाख करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। 

ओ0डी0ओ0पी0 योजना से छोटे उद्यमियो को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। प्रदेश में कॉपरेटिव की 40 शाखायें स्थापित की गयी हैं जिससे किसानों को आसानी से ऋण सुविधा प्राप्त हो सकेगी। बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों में गौ आधारित खेती का क्रियान्वयन किया जा रहा है। खाद की किल्लत दूर करने के लिए सॉलिड यूरिया से भी अच्छी खाद नौनो यूरिया का वितरण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पी0एम0 गतिशक्ति महा योजना पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है, जिसमें 50 करोड़ से ऊपर के सभी कार्यों की जानकारी इस पोर्टल में उपलब्ध रहेगी। लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर, जेवर, अयोध्या एयरपोर्ट के बनने से 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला प्रदेश बनने जा रहा है, 9 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, 10 अन्य पर कार्य चल रहा है। राजस्व विभाग के उमंग एैप पर आय, निवास और जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं तथा जनता की सुविधा को देखते हुए घरौनी का भी वितरण कराया जा रहा है। 

बांदा, लखनऊ, गोरखपुर और हरदोई में 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्मित हैं। एक जिला एक मेडिकल कॉलेज नीति के अन्तर्गत अब तक 59 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। पहले केवल 12 मेडिकल कॉलेज थे। निराश्रित महिला एवं वृद्धावस्था पेंशन के अन्तर्गत 98.28 लाख लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है तथा सामूहिक बीमा योजना के तहत 14085 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है। उन्होंने बताया कि जनता की परेशानी को देखते हुए प्रदेश में पेट्रोल पर 9.50 रूपये व डीजल पर 7 रूपये प्रति लीटर वैट घटाया गया है।

90 लाख बुजुर्गों, दिव्यांगजन, निराश्रित महिलाओं को 500 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जा रही है। अब अपना उत्तर प्रदेश देश में नम्बर-1 है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सपना साकार हो रहा है। इनके नेतृत्व में प्रदेश अनवरत तरक्की का सफर तय कर रहा है। आज उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में देश में सबसे आगे है। विकास की यह यात्रा निरन्तर पूर्ण गति से जारी है और नये रिकार्ड यू0पी0 के खाते में आ रहे हैं और प्रदेश में नौकरी एवं रोजगार सृजन को सर्वाच्च प्राथमिकता में रखा गया है। आज उत्तर प्रदेश देश की बडी अर्थव्यवस्था में शामिल हो चुका है। 

देश में रोजगार देने के मामले में उत्तर प्रदेश ने सभी राज्यों को पीछे छोड दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 82 लाख एम0एस0एम0ई0 ईकाइयों के माध्यम से देश में सर्वाधिक 02 करोड़ लोंगो को रोजगार दिया गया और मनरेगा में रोजगार देने में राज्य में रिकार्ड बनाया है। 1.50 करोड़ श्रमिकों को मनरेगा के माध्यम से अजीविका मिली है। 10 लाख स्वयं सहायता समूहों से जुडकर 01 करोड़ महिलाओं को रोजगार मिला है, जो देश में सर्वाधिक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मिशन रोजगार के माध्यम से युवाओं को जोडा जा रहा है, 4.25 लाख  युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात मिली है तथा प्रदेश में किसानों की खुशहाली और खेती में हरियाली के लिए योगी सरकार ने किसान कल्याण मिशन चला रखा है। इसके साथ ही 1.38 लाख सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हुआ है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिग में देश में र्प्रदेश दूसरे स्थान पर है। 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1.67 परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिये गये हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1.52 लाख से अधिक कन्याओं के विवाह हेतु 51 हजार की अनुदान राशि प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 10.101 लाख बेटियां लाभान्वित हैं। निराश्रित महिला पेंशन योजना 29.68 लाख महिलायें लाभान्वित हैं। 2.61 करोड़ परिवारों को शौचालय, जिससे 10 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। मंत्री ने अवगत कराया कि जीना हुआ आसान, अपराधी परेशान 1868 करोड़ की सम्पत्ति जब्त एवं ध्वस्त की गयी, यही वजह है कि अब अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की रातों की नींद अब गायब है। उन्होंने बताया कि कक्षा-8 तक के बच्चों के माता-पिता के खातों में 1100 रूपये हस्तान्तरित किये जा रहे हैं, जिससे स्कूली बच्चों को मुफ्त यूनीफॉर्म, स्वेटर, बैग और जूते-मोजे ले सकेगें।

प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वन्दना गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी वेद र्प्रकाश मौर्या, अपर पुलिस अधीक्षक निवास मिश्रा, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू सहित जनप्रतिनिधि गण एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने मंत्री एवं आये हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

बुंदेलखण्ड मे किसानां के लिए फायदेंमंद है केले की खेतीः डा.शालिनी पुरवार 

बांदा। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविधालय, बांदा के वानिकी महाविधालय मे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के  तहत पादप ऊतक संवर्घन (टिशु कल्चर) प्रयोगशाला की स्थापना वर्ष 2020 मे  की गयी थी । जिसका उददेश्य  बुंदेलखंड मे विलुत्प हो रहे पौधे की प्रजति को संरक्षीत करना, गुणवत्ता युक्त पौधो को तैयार करना तथा यहाँ बेरोजगार युवको एवं महिलाओ को प्रशिक्षित कर उनको आत्मनिर्भर बनाना हैं।  इसी क्रम मे विश्वविद्यालय मे संचालित इस प्रयोगशाला मे वर्ष 2021 मे केले  के जी-9 किस्म का पौघा ऊतक संवर्घन विधि से तैयार किया गया है। पौध तैयार करने हेतु केले की जड़ का कायिक प्रवर्धन तथा उनका गुणन 8 बार किया गया, जिससे एक जड़ से तकरीबन 20-25 पौध तैयार हुए। तैयार सभी पौधे एक जैसे होते है और इसमें रोग लगने की भी संभावना कम  होती है। विश्वविद्यालय मे प्रयोग की तौर मे  2021 मे प्रयोगशाला मे तकरीबन 3500 से 4000 पौघे तैयार किये गये। तैयार पौधो को बाँदा जिले के आसपास के क्षेत्र मे किसानो मे वितरित किया गया। वितरित किये गये पौधे बांदा के कैरी, पल्हरी, मुरवल गांव मे इच्छुक किसानो द्वारा पौध लिया गया।

पादप ऊतक संवर्घन (टिशु कल्चर) प्रयोगशाला  की प्रभारी सहायक प्रध्यापक डा0 शालिनी पुरवार ने बताया कि कैरी गाव की एक प्रगतिशील किसान श्री चंद्रकिशोर पटेल ने प्रयोगशाला मे तैयार इस पौधो को अपने प्रक्षेत्र मे लगाये। श्री पटेल के अनुसार सभी केले के पौघो ने बहुत अच्छा परिणाम दिया है। उनके द्वारा लगये गए सभी पोघे लग गए तथा उनमे  12 महीने मे फल भी आ गये है। केले के एक-एक गुच्छ के लम्बाई तकरीबन डेढ़ मीटर है।   डा0 पुरवार ने बताया कि स्थापित प्रयोगशाला भारत सरकार द्वारा निर्धारित किये गए उद्येश्यो की पूर्ति के लिये किया गया है। जिसमे प्रमुख रूप से किसानो की आय दोगुनी करने एवं किसानो को आत्म निर्भर बनाने मे कारगर हो रहा है। केले की फसल मुख्य रूप् से कैश क्राप के रूप् मे प्रचलित है इसमे किसान केले की फल को सीधे अपने खेत से विपणन हेतु बाजार भेज देता है। बहूत से क्षेत्रो मे किसान के खेत पर व्यापारी आकर केले की फसल का उचित मूल्य दे जाते है।

डा0 पुरवार ने बताया कि पादप ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला मे विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाती है। जिसमे प्रमुख रूप से पादप ऊतक संवर्धन तकनीक का उपयोग करके विलुत्प हो रहे पौधे की प्रजति को संरक्षीत करना तथा उन्नत पौधे तैयार करनाः, प्रशिक्षणरू प्रशिक्षण का उद्देश्य उद्यमिता में एक सफल कैरियर के लिए कौशल के विकास में बुनियादी और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, पादप ऊतक संवर्धन तकनीकी (पीटीसी) उद्योगों के लिए तकनीकी रूप से प्रशिक्षित मानव संसाधन प्रशिक्षित करके स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना। पादप ऊतक संवर्धन तकनीक के लाभ के बारे में किसानों के बीच जाकता बढ़ाना तथा इसकी खेती के लिए प्रशिक्षण’ देना। उन्होने बताया कि इस प्रयोग शाला से चन्द्र प्रकाश ग्राम कैरी, शुभम पटेल एवं संजय कुमार ग्राम पलहरी, ब्रजेश कुमार अतरहट एवं अनिल कुमार मुरवल ने अपने प्रक्षेत्र पर केले की खेती सफलतापुर्वक की है। केले की खेती करने के इच्छुक किसान प्रयोगशाला प्रभारी के मो.न. 9473850596, 8303408068 पर कार्य दिवस मे संपर्क स्थापित कर सकते है।

टॉप टेन अपराधियों पर करें कड़ी कार्यवाहीः अपर एसपी

  • अपर एसपी ने मटौंध थाने का किया गया अद्धवार्षिक निरीक्षण

बांदा। शनिवार को अपर एसपी लक्ष्मी निवासी मिश्रा ने मटौंध थाने का अद्धवार्सिक निरीक्षा किया। इस मौके पर अपर एसपी ने थाना अभिलेखों, त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर आदि का किया अवलोकन करते हुए थाना परिसर मे चल रहे लघु एवं वृहद निर्माण कार्या की गुणवत्ता को भी किया गया चेक ।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अभ्यस्त अपराधियों, हिस्ट्रोशिटरो, टाप 10 अपराधियों आदि पर कड़ी कार्यवाही के लिये निर्देशित करते हुए प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग के निर्देश दिए गए। इसके अलावा अपर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक मटौंध को थाने पर आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण और फरियादियों के साथ सद् व्यवहार के निर्देश भी दिए।

शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा थाना मटौन्ध का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखो, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर आदि का  अवलोकन किया गया। लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी, टाप-10 अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ साथ जिला बदर अपराधियों व गुण्डा माफियाओं पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये, मालखाना व शस्त्रों का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया गया एवं थाना में चल रहे लघु एवं वृहद निर्माण कार्यों के गुणवत्ता को भी चेक किया गया। 

निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को भी दुरुस्त करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के उपरान्त थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के साथ सैनिक सम्मेलन कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण किया गया तथा उनके कार्या की समीक्षा कर आगामी त्योहारों के शान्ति व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क का जायजा लेते हुये महिला आरक्षियों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले महिला सम्बन्धी अपराधों को शालीनता से निस्तारित कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करे।

स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत श्रमदान कर पुराने दस्तावेंजों की सफाई की

  • जन शिक्षण संस्थान परिसर में हुआ आयोजन

बांदा। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान ने आज स्वच्छता पखवाडा के अर्न्तगत ” श्रमदान एवं पुराने दस्तावेजो की साफ सफाई एवं रखरखाव कार्यक्रम“ का आयोजन जन शिक्षण संस्थान परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ में संस्थान के निदेशक मो0 सलीम अख्तर द्वारा श्रमदान कार्यक्रम में बताया गया कि हमे अपने घर का कूडा कूडेदान में डालना चाहियें और अपने आस पास के लोगो को इसके लिये जागरूक करना चाहिये कि रास्ते मे कूडा न फेकें एवं प्रतिभागियों को बताया कि हमें अपने घर और अपने शरीर को साफ स्वच्छ रखना चाहियें साफ कपडें पहनना चाहिये प्रतिदिन अपने घर के आस पास सफाई करना चाहिये जिससे गन्दगी न फैले और हम स्वस्थ्य रहें।

संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री सौम्य खरे ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी है स्वच्छता पर लक्ष्मी निवास करती है स्वच्छ मनुष्य के अन्दर हमेशा स्वास्थ्य ठीक रहता है स्वच्छता हमारे जीवन की मुख्य भूमिका है। स्वच्छ रहने से हमारे शरीर की बीमारियां दूर रहती है सफाई करने पर हमे श्रम करना जरूरी है। श्रम का अर्थ होता है मेहनत अगर हम मेहनत करेगें तो हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय जी ने कहा कि स्वच्छता करने में मनुष्य को शर्म नही करनी चाहिये बल्कि समाज को इसके लिये जागरूक करना चाहिये अगर स्वच्छता के प्रति हम श्रम करेगें तो हमारा शरीर एवं स्वास्थ्य दोनो ही स्वस्थ्य रहेगें और हमे बीमारियों का सामना नही करना पडेगा। 

लेखाकार श्री लक्ष्मीकान्त दीक्षित द्वारा कहा गया कि स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करना सबसे बडा श्रमदान है स्वच्छता हमारे लिये बहुत जरूरी है चाहे वह घर की हो या अपने आप की अगर हम लोग स्वच्छ नही रहेगें तो स्वस्थ्य नही रहेगें। स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने पर हमे किसी प्रकार की शर्म नही करना चाहिये। सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री मयंक सिंह ने श्रमदान कार्यक्रम में कहा कि मेहनत करने में हमें कोई शर्म नही करना चाहिये हम अपने आसपास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिये जीवन शैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है जिससे की समाज मे परिवर्तन आये प्रतिदिन लगभग 02 घण्टे साफ सफाई करे। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के स्टाफ द्वारा 03 साल के दस्तावेजो को देखकर व पलटकर सही ढंग से बाधकर व्यवस्थित रखा गया। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक श्री नीरज कुमार, क्षेत्र सहायिका शिवांगी, चालक नीरज कुशवाहा एवं परिचर मनोज कुमार, अनुदेशिका श्रीमती सीता तिवारी, श्रीमती संदीपनी, राखी धुरिया, श्रीमती शालिनी द्विवेदी, सहित 40 प्रशिक्षणार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

अपने बच्चे का इलाज कराने आए व्यक्ति की अस्पताल कैंपस से मोटर साइकिल चोरी 

बबेरु/बांदा। बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपस से मोटर साइकिल और साइकिल की चोरी होना आम बात हो गई है। आए दिन किसी न किसी तमीरदार की बाइक व साइकिल चोरी हो रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ में हाथ धरे बैठी हुई है, अभी तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस के द्वारा नहीं किया गया। आज शनिवार को अपने बच्ची का इलाज कराने आए व्यक्ति की अस्पताल कैंपस से बाइक चोरी हो गई है। सीसीटीवी कैमरा को देखा गया, तो खराब निकला, जिससे पीड़ित ने बबेरू कोतवाली पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बदौली गांव का रहने वाला संजय कुमार पुत्र देवकरण अपने बच्ची खुशी देवी (6) का इलाज कराने के लिए आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आया हुआ था। तभी अस्पताल कैंपस में अपनी बाइक को खड़ी करने के बाद बच्ची का इलाज कराने के लिए अस्पताल के अंदर चला गया। जब इलाज कराने के बाद बाहर आया तो बाइक चोरी हो गई थी। इधर उधर देखा लेकिन बाइक नहीं दिखी तो, सीएचसी अधीक्षक के पास जाकर सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के लिए कहा, लेकिन कैमरा खराब होने के कारण फुटेज नहीं आ पाया। 

जिससे पीड़ित संजय कुमार ने बबेरू कोतवाली पर पहुंचकर बाइक चोरी होने की सूचना दिया है।  सूचना मिलते ही अस्पताल पर पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे, और सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए कहा, लेकिन अधीक्षक डॉक्टर ऋषिकेश सिंह ने सीसीटीवी कैमरा खराब होने की बात कही है। पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि अगर सीसीटीवी कैमरा सही होता तो हो सकता है कि, चोर की पहचान हो सकती थी। वही बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपस से बाइक व साइकिल चोरी होना आम बात हो गई है। आए दिन तमीरदारों की बाइक व साइकिल चोरी हो रही हैं, लेकिन आज तक पुलिस के द्वारा एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई इससे चोरों के हौसले और बुलंद है। और आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

आज होगा सवा लाख शिवलिंगों का निर्माण

बांदा। श्रीकृष्ण बाल समाज ठठराही के मीडिया प्रभारी कौशल किशोर गुप्त ने बताया कि समिति द्वारा 1 अगस्त को सवा लाख शिवलिंगों का निर्माण प्रारम्भ होगा। वहीं अगले दिन यानी 2 अगस्त को नाग पंचमी के दिन देवाधिदेव महादेव के शिवलिंगों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। जबकि 3 अगस्त को शहर में विभिन्न स्थानों से होते हुए शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जोकि नगर भ्रमण के बाद नदी में शिवलिंगों का विसर्जन किया जायेगा।

महिला को पीटते हुए वीडियो हुआ वायरल

  • क्षेत्राधिकारी ने कही जांच कर कार्यवाही की बात

बांदा। जनपद में आज एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ महिलाएं एक महिला के साथ इस कदर मारपीट कर रही हैं कि महिला पूरी तरह से असहाय नजर आ रही है। कुंदन महिलाओं के द्वारा पीड़ित महिला के साथ इतनी ज्यादा मारपीट की गई कि पीड़ित महिला मरणासन्न स्थिति में आ गई। बता दें कि यह वायरल वीडियो विगत 25 जुलाई का है कहने का मतलब पूरी घटना 25 जुलाई को घटित हुई थी। लेकिन आज जनपद में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।

जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र का है जहां से एक वीडियो आज वायरल हुआ है। जिसमें 4 से 5 महिलाएं एक महिला के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं वायरल वीडियो की जांच पड़ताल करने के बाद से जिस महिला के साथ मारपीट की जा रही थी जब उसके पास जाकर उससे पूछा और उससे बात की गई तो उसने इस वीडियो की पूरी हकीकत बयान की तो सुनिए क्या कहा उस महिला ने पीड़ित महिला ने किस तरह से अपने दुख का बयान किया पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे जेठ के द्वारा मेरे ऊपर गलत नियत रखी जा रही थी जिसको लेकर के विगत 25 तारीख को वह मेरे घर में गलत नियत से घुसा और उसके साथ एक उसका साथी भी घुस गया था उसके बाद उन लोगों ने मेरे साथ गलत हरकतें की गलत हरकत हरकत करने के बाद जब वह घर से बाहर निकलने लगे तो जब मैं ने शोर मचाया।

उसके बाद उन्हीं की महिलाओं ने आकर के मेरे ऊपर हमला बोल दिया उन महिलाओं ने मुझे इतनी बुरी तरह से मारा कि मैं कई दिनों तक घायल अवस्था में उपचार कराया उसके बाद जब मैं संबंधित थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंची तो वहां पर संबंधित थाने के द्वारा मेरी कही हुई बात के आधार पर शिकायत दर्ज नहीं की गई बल्कि पुलिस के द्वारा अपने मन मुताबिक शिकायत दर्ज कर ली गई कहने का मतलब मेरे द्वारा कोई भी शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया है और पुलिस के द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही पूर्ण दबंगों के खिलाफ नहीं की गई है वही वीडियो को ध्यान में रखते हुए। जब क्षेत्राधिकारी ग्रामीण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी हमारे मान संज्ञान में यह वीडियो आया है जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी फिलहाल जो भी आरोपी हैं उनको गिरफ्तार करने के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ