बांदा जनपद की 11 खास खबरों को पढ़ें एक नजर में

 

द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर भाजपाईयों ने जताई खुशी

  • महिला मोर्चा ने किया भजन का आयोजन, बांटी मिठाई

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में भारत की 15 वीं राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर जिला भाजपा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनको उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं। बृहस्पतिवार को देश की 15 वें राष्ट्रपति के रूप में द्रोपदी मुर्मू के निर्वाचित होने पर भाजपाइयों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर बधाई दी और विजय उत्सव मनाया। भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि द्रौपदी मुर्मू अपने अनुभव एवं कार्य कुशलता से राष्ट्र के प्रतिष्ठित पद को गौरवान्वित करेंगी और राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान देंगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि मुर्मू का राष्ट्रपति बनना ही अंत्योदय है। अंतिम छोर का व्यक्ति अब देश का प्रथम नागरिक है। 

भाजपा जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित, विवेकानंद गुप्ता तथा कल्लू सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष मनोज पुरवार, नरेंद्र सिंह नन्ना तथा डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष संतु गुप्ता, धनंजय करवरिया, ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह आदि भाजपा पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई दी। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता के नेतृत्व में महिला मोर्चा द्वारा बड़ी धूमधाम से भजन कीर्तन के माध्यम से एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर विजय उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा तथा जागृति वर्मा, रूपा चौहान, अभिलाषा मिश्रा, सुमन शर्मा, हीरा गुप्ता, रुकमणी गुप्ता, वंदना सिंह, गुड़िया गुप्ता, रागिनी मसुरहा, गीता शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

पूर्व सांसद भीष्म देव दुबे के नाम से सड़क का नामकरण

  • पालिकाध्यक्ष मोहन साहू ने किया शिलापट का अनावरण

बाँदा। नगर पालिका परिषद ने कटरा चौराहे से किरण कालेज चौराहे तक की सडक को पूर्व सांसद भीष्म देव दुबे के नाम से घोषित किया गया। गुरूवार को नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू ने कहा कि शहर के प्रमुख रोड बाँदा के प्रमुख नामधारी लोगो के नाम से घोषित किया जायेगा। जिसके लिए शीध्र जनसामान्य से चर्चा की जायेगी। कहा कि आज खुशी हो रही है अपने वार्ड के निवासी पूर्व सांसद भीष्म देव दुबे एडवोकेट के नाम से इस मार्ग की घोषणा मेरे कार्यकाल मे हो रहा है, शिलापट  का अनावरण  भी हो रहा है। 

मैने उनके सान्निध्य मे काफी सीख ली है। इस कार्यक्रम मे अधिवक्ता संध के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू, द्वारिकेश मंडेला ,राजेश दुबे  संतोष द्विवेदी, मो इदरीश, वैश्व वृन्दवादन गुप्त, पिंटू शुक्ला राजेश गुप्त धर्मैश सिह  संतोष श्रीवास्तव, बल्देव वर्मा, शियेब रिजवी, धीरेंद्र पाण्डे, सब्बीर सौदागर, केपी सेन, बी.लाल, अशोक वर्धन कर्ण, छेदी लाल धुरिया, शिव बली सिंह, धीरेन्द सिंह, वारिस भाई, सुकदेव गांधी आदि उपस्थित रहे। क्षेत्रीय सभासद नीरज त्रिपाठी, जेई अरूण शर्मा भी रहे।

निर्माण श्रमिकों का पंजीयन अवश्य करायें कार्यदायी संस्थायेंः डीएम

  • डीएम ने ली श्रम बन्धु की बैठक

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु एवं आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी पटेल ने निर्देश दिये कि सभी कार्यदायी संस्थायें, बीडीओ निर्माण श्रमिकों का पंजीयन अवश्य करायें। सभी कार्यदायी संस्थायें अपना पंजीयन भी करायें। जनपद में निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 40403 का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि सभी समन्वय स्थापित कर लक्ष्य को प्राप्त करायें। 

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का जो निर्देश था उसके अनुसार तत्परता से आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, विभिन्न श्रम संगठनों के मुखिया, प्रधान संग के अध्यक्ष, सभी बी0डी0ओ0, कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी महेन्द्र कुमार शुक्ला एवं सुनील कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।

झमाझम बारिश से स्कूल में भरा पानी, बच्चे परेशान

तिंदवारी/बांदा। बच्चों के लिए बारिश आफ़त बन गई, बुधवार को हुई झमाझम बारिश से  क्षेत्र के पिपरगवां गांव का कम्पोजिट विद्यालय पानी से भर गया, पानी स्कूल के अंदर भर जाने से बच्चों और शिक्षकों के पठन-पाठन की जगह ही नहीं बची। गुरुवार सुबह स्कूल को जलमग्न देख ज्यादातर बच्चे मायूस होकर घर लौट गए। जब शिक्षक पहुँचे तो कुछ बच्चों को बगल के स्कूल में बैठा कर पढ़ाया। इस स्कूल में अक्सर बरसात में पानी भर जाता है, जिससे कई कई दिन शिक्षण कार्य प्रभावित रहता है। 

प्रधानाध्यापिका आशा सिंह के मुताबिक विद्यालय प्रांगण समेत चारों ओर से मिट्टी पुराई की आवश्यकता है। उच्चाधिकारियों को इस स्थिति से कई बार अवगत कराया है। ग्राम प्रधान आशा प्रजापति को भी सूचना दी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बच्चे व शिक्षक परेशान हैं। बीईओ राजेश कुमार को फोन लगाया गया लेकिन उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।

गौ आधारित कृषि को बढ़ावा दें किसानः कृषि मंत्री

  • किसान कल्याण केन्द्र का मंत्री ने किया उद्घाटन

अतर्रा/बांदा। किसान बुंदेलखंड क्षेत्र में कुपोषण को दूर भगाने के लिए प्राकृतिक खेती व प्राथमिक उत्पादों के साथ गो आधारित कृषि को बढ़ावा दे उक्त बातें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राजकीय कृषि फार्म में किसान कल्याण केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा। कस्बे के राजकीय कृषि फार्म में बने किसान कल्याण केंद्र के उद्घाटन पर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही दे किसान कल्याण केंद्र का वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर फीता काटकर कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया इस दौरान सैकड़ों किसानों को बीज किट भी वितरण किया गया किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि बुंदेलखंड के किसान को अब गो आधारित कृषि भूमि को बढ़ावा देने की विशेष आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि ज्यादा से गांव आधारित व प्राकृतिक खेती के लिए प्रयास करिए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के किसान को कम लागत कम पानी व कम संसाधन से अधिक फायदा उठाने के लिए मिलेट फसलों की ओर रुख करना होगा कठिया गेहूं की तरह मिलेट फसलें भी बुंदेलखंड की पहचान बन सकती है। नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के चौमुखी विकास के लिए दिन रात प्रयास करने में जुटी है उनके जीवन स्तर व उनकी आय को बढ़ाने के लिए केंद्र व प्रदेश की कई किसानों की जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वाराचल रही है।

ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें ताकि किसानों को उसका लाभ मिल सके इसके साथ ही उन्होंने किसानों को उत्तम व लाभकारी कृषि करने के अनेकों तरीके बताते हुए जागरूक किया। सैकड़ों किसान बीज फिट पाकर फूले नहीं समाए इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह फार्म अधिक्षक आशीष निरंजन लेखराज निरंजन सहित भाजपा नेता राजनरायन द्विवेदी भाजपा नेता राज किशोर बाजपेई नगर अध्यक्ष वेद निराला राकेश गौतम मेजर मंजू चौरिहा आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य को प्राप्त करें बैंकः डीएम

  • डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उद्योग बन्धु की बैठक

बांदा। गुरूवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में रोजगार परक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी ऋण योजना की गहन समीक्षा की गई। प्रगति लक्ष्य के अनुरूप ना पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक सभी बैंकों के समन्वयक को निर्देश दिए के एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

 औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में ऑक्सीजन इकाई के विद्युत कनेक्शन के संबंध में इकाई के निदेशक द्वारा अवगत कराया गया। अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया जा चुका है कि वह इकाई के हित में यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करते हुए विद्युत संयोजन जारी कराना सुनिश्चित करें। ऑक्सीजन प्लांट के निदेशक श्री रोहित जैन ने समिति को अवगत कराया कि उनके द्वारा जो आवेदन सबसे पहले दिए गए थे उसके संबंध में गत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में क्षेत्रीय प्रबंधक  यूपीएसआईडीसी द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं की गई। 

क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी द्वारा बैठक में प्रतिभाग ना किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया और उनके विरोध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य अग्रणी जिला प्रबंधक अधिशासी अभियंता विद्युत अधिशासी अभियंता जल संस्थान जल निगम उपायुक्त उद्योग मोहम्मद जहीरउद्दीन सहित उद्यमी संगठन के डाक्टर मनोज शिवहरे, मनोज जैन, रोहित जैन, अशोक गुप्ता, राजकुमार राज, श्री संतोष ओमर आदि उपस्थित रहे। अंत में उपायुक्त उद्योग द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष की अनुमति से बैठक समाप्त की गई।

नगर पंचायत कार्यालय से परिवार रजिस्टर की नकल ना मिलने से नगरवासी परेशान

ओरन/बांदा। नगर पंचायत कार्यालय से पिछले 1 माह से परिवार रजिस्टर की नकल न जारी होने के कारण नगर वासियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड,  जमीनी वरासत संबंधी कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय जुलाई माह चल रहा है परिवार रजिस्टर की नकल ना मिल पाने के कारण बच्चों के एडमिशन नहीं हो पा रहे जिससे बच्चों का भविष्य अधर में है। नगर के समाजसेवी रमाकांत त्रिपाठी, राम सिंह यादव, राममूरत शर्मा, शिवकुमार कुशवाहा केके कुशवाहा रामहित कुशवाहा आदि किसानों ने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि उक्त समस्या का समाधान तत्काल करवाने की कृपा करें । इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश कुमार द्विवेदी ने बताया अपर जिलाधिकारी जो स्थानीय निकाय प्रभारी है उन्होंने लिपिक को बुलाकर मौखिक रूप से परिवार रजिस्टर की नकल ना जारी करने के लिए आदेश दिया, परंतु लिखित में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया इस कारण परिवार रजिस्टर की नकल कार्यालय से जारी नहीं हो पा रही है।

शौच करने गई युवती से छेड़छाड़ 

  • पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

तिंदवारी/बांदा। कुरसेजा चौकी क्षेत्र के अंर्तगत एक गांव में शौच  करने गई युवती को रिश्तेदारी में आये युवक ने  छेड़छाड़ की, बाइक में बैठा कर ले जाने का प्रयास किया, सोर मचाने पर जान से जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित युवती किसी तरह से युवक चंगुल से छूटी तो घर आकर माँ से आप बीती सुनाई, माँ ने पड़ोसी के यहां आए रिश्ते दार की करतूत सुनाई तो वह भी पीड़िता और पीड़िता की मां को भला बुरा कहा। गुरुवार को पीड़िता की माँ की तहरीर पर चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी आरोपी सुनील पुत्र मुन्ना पर आईपीसी की धारा 354, 504 व 506 पर मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक पीड़िता की माँ की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

युवती ने पिया फिनायल अस्पताल में भर्ती

बबेरू बांदा। अज्ञात कारणों के चलते युवती ने फिनायल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कालेज के पास के रहने वाली गीतांजलि पुत्री राजेश कुमार उम्र 18 वर्ष,अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक फिनायल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। वहीं डा. विपिन के द्वारा बताया गया कि परिजनों के अनुसार युवती फिनायल पिया है। इलाज किया जा रहा है युवती खतरे से बाहर है।

बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर घायल, जिला अस्पताल रिफर

बबेरू/बांदा। कस्बे के मरका रोड करुहिया पुरवा के पास एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गया,घायल अवस्था पर राहगीरों ने परिजनों को सूचना दिया, मौके पर पहुंचे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के श्रंगार थोक के रहने वाले अनिल सिंह पुत्र कुलबुल सिंह उम्र 36 वर्ष यह बाइक से मरका रोड किसी काम को लेकर गया था। तभी करूहिया पुरवा मरका रोड पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे अनिल सिंह के नाक और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा इलाज करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।

बुन्देली दीवारी नृत्य कार्यशाला का हुआ आयोजन

  • नटराज जन कल्याण समिति ने किया आयोजन

बांदा। नटराज जन कल्याण समिति, बडोखर खुर्द बांदा के तत्वाधान में अतर्रा रोड स्थित एक रेस्टोरेन्ट के सभागार में पर्यटन विभाग उप्र के सौजन्य से ‘‘बुन्देली दीवारी नृत्य’’ कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। जिसका पर्यटन अधिकारी चित्रकूटधाम मण्डल बांदा शक्ति सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूवात की गयी। तदोपरान्त आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका  अध्यक्ष राज कुमार राज, प्रतिनिधि सदर विधायक रजत सेठ, सन्दर्भदाता डॉ0 जनार्दन र्प्रसाद त्रिपाठी, अंगद शर्मा एवं अशफाक उपस्थित रहे।

डॉ0 जनार्दन प्रसाद  त्रिपाठी ने बुन्देली दीवारी नृत्य का विकास एवं वर्तमान की स्थिति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बुन्देली दीवारी नृत्य-तृतीय पुस्तिका का विमोचन किया गया। रमेश प्रसाद पाल, सचिव नटराज जन कल्याण समिति द्वारा चयनित 11 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला में सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया गया। यह प्रशिक्षण एक माह का होगा, जिसमें र्प्रशिक्षणार्थियों को सैद्धान्तिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान प्रदान किया जायेगा। इसके बाद उनके कार्य का मूल्यांकन भी किया जायेगा। सफल र्प्रशिक्षणार्थियों को बुन्देली दीवारी लोक नृत्य के कार्यक्रमों में सहभागिता का अवसर र्प्रदान किया जायेगा। 

प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण, साहित्य, स्टेशनरी का वितरण इस अवसर पर किया गया, जिससे वह प्रशिक्षण की जानकारी को लिपिबद्ध कर सकें। आये हुए अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों को अपना आर्शीवाद प्रदान करते हुए उनकी सफलता की कामना की एवं रमेश प्रसाद पाल को बुन्देलखण्ड की इस लोक विधा को विलुप्त होने से बचाने के प्रयास की भी सराहना की। रमेश प्रसाद पाल, सचिव नटराज जन कल्याण समिति बडोखर खुर्द बांदा ने सभी आये हुए अतिथियों एवं आगन्तुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ