डीएम के निरीक्षण में खुली प्राथमिक विद्यालय तर्रा की शिक्षा व्यवस्था की पोल
- सीएम, राष्ट्रपति का नाम नहीं बता सके बच्चे
- डीएम ने अध्यापकों को दिया एक माह में गुणवत्ता सुधार का अल्टीमेटम
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय, तुर्रा द्वितीय में जिलाधिकारी द्वारा कक्षा-5 के बच्चों को लगभग एक घण्टा पढ़ाया गया। कक्षा-5 के छात्र शिवशंकर, कु. काजल, कु. अनीता, कु. प्रिया एवं कु. गीता से पहाड़ा सुना गया, परन्तु कु. काजल द्वारा 16 का पहाड़ा नही सुना पायी। इसके साथ ही कक्षा-5 के बच्चो से हिन्दी मे ‘‘शाम को जल्द नींद आती है‘‘ लिखवाया गया, परन्तु छात्र शिवशंकर को छोड़कर कोई भी बच्चे शुद्व हिन्दी नही लिख सके। इसके अतिरिक्त बच्चों से सामान्य जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति आदि का नाम पूंछा गया परन्तु बच्चो को इस सम्बन्ध मे कोई जानकारी नही थी।
जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय की पठन-पाठन की स्थिति खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मौके पर उपस्थित अध्यापको को निर्देशित किया गया कि एक माह के अन्दर बच्चों को मानक के अनुसार पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार लाया जाये। अन्यथा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके पूर्व जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा प्राथमिक विद्यालय, तुर्रा द्वितीय, क्षेत्र नरैनी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्रीमती राजरानी, शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाई गई।
जिलाधिकारी द्वारा श्रीमती राजरानी शिक्षा मित्र का अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया तथा इनका एक दिवस का मानदेय भी रोका गया। प्राथमिक विद्यालय, तुर्रा द्वितीय के निरीक्षण के दौरान शिवपूजन अनुरागी, प्रधानाध्यापक, श्रीमती रागिनी गौर, सहायक अध्यापक, श्रीमती सुधा त्रिपाठी, श्रीमती प्रज्ञा देवी एवं श्रीमती मंजुला देवी शिक्षा मित्र उपस्थित मिली। जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं के उपस्थिति पंजीका का अवलोकन किया गया। विद्यालय में कुल 197 बच्चो के सापेक्ष 118 बच्चे उपस्थित पाए गये।
एसपी ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं का किया निस्तारण
- पदोन्नति पाये निरीक्षकों को स्टार लगाकर किया सम्मानित
बांदा। मंगलवार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसपी ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वाले कर्मियों को स्टार धारण कराकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई। पुलिस लाईन में सम्पन्न हुई अपराधी समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की रोकथाम व, शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के तथा आगामी त्योहारों के सकुशल सम्पन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध शस्त्रों का निर्माण व संग्रहण करने वाले, टॉप-टेन, ईनामिया व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी एसपी ने दिए
पुलिस लाइन बांदा सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने वाले पुलिस कर्मियों को स्टार धारण कराकर सम्मानित किया गया । उ0नि0 उमेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष कमासिन, उ0नि0 नरेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष तिन्दवारी, उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह, -उ0नि0 नौशाद खान, उ0नि0 सुनील कुमार सिंह, उ0नि0 निर्मल कुमार वाजपेयी, उ0नि0 बलवान सिंह व उ0नि0 शिवशंकर यादव निरीक्षक पद पर पदोन्नति हुये । तत्पश्चात सैनिक सम्मेलन किया गया । सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया तथा कर्तव्यनिष्ठ और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई । समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आगामी त्यौहारों मुहर्रम, रक्षाबन्धन व कावड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटर, ईनामिया, टॉप टेन अपराधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का निर्माण संग्रहण व बिक्री करने वाले अपराधियों पर त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
ब्रम्ह विज्ञान इण्टर कालेज में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
अतर्रा/बांदा। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया गया, साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बताया कि सभी अपने घरों में तिरंगा लगाये तथा पडोसियो को भी प्रेरित करें, स्काउट बच्चों ने मीनार बनाकर दिखाया तथा जय हिंद का उद्बोध किया प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने बताया कि 1999 में कारगिल चोटी में 60 दिनों तक आतंकवादियों और पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ, कैप्टन विक्रम की अगुवाई में 26 जुलाई को विजय प्राप्त हुई, जिसमें शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं, स्काउट शिक्षक राजेश कुमार ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा जय हिंद के नारे लगाये, इस मौके पर अरुण कुमार, कालीचरण बाजपेयी, चेतराम, सुरेन्द्र शर्मा, सुशील कुमार, सोमनाथ, बीरेंद्र दीक्षित, शान्तिभूषण यादव, राजेन्द्र कुमार, गिरिजेश मिश्र, सुरेश चंद्र, जेपी कोमल, मधुसविता, कमलेश कुमार, प्रेमलता, विश्वनाथ आदि उपस्थित रहे।
डीएम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ का औचक निरीक्षण
- निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित पांच का रोका वेतन
बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, महुआ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डा0 देव तिवारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, महुआ, श्रीमती शशिकला महिला हेल्थ सुपरवाइजर (एल0एच0वी0), श्रीमती पुष्पा सचान स्टाफ नर्स, प्रवीण कुमार कश्यप बी0पी0एम0 (संविदा), प्रवीण कुमार ओप्टोमैट्रिस्ट (ओ0पी0टी0) एवं सुरेन्द्र पाल सिंह, वार्ड ब्याव अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित पाये गये प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित सभी 05 कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगा गया तथा एक दिन का वेतन रोका गया। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्साधिकारी कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, डॉटस सेन्टर, प्रसव केन्द्र, महिला वार्ड, लेबर रूम, शौंचालय आदि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण परिसर में अत्यधिक गन्दगी पाई गई जिसमें जगह-जगह कूड़े के ढेर, जंगली पेड़ पौधे आदि उगे हुए पाये गये। निरीक्षण के समय महिला वार्ड में 07 बेड पाये गये, सभी बेड़ो पर चादर पड़ी हुई नहीं पाई गई तथा वार्ड में 04 पंखों लगे हुये थे, जिनमें 03 पंखे बन्द पाये गये एवं कक्ष में प्रकाश व्यवस्था नहीं पाई गई।
जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल प्रभारी चिकित्साधिकारी को सम्पूर्ण परिषर की अभियान चलाकर सफाई कराने तथा वार्ड में पडे बेडो में चादर डलवाने एवं पंखे व प्रकाश की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा कोल्ड चौन कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नीतेश गुप्ता, हेल्थ वर्कर (बी0एच0डब्ल्यू0) व श्री मनोज कुमार, स्टाफ नर्स उपस्थित पाये गये। कोल्ड चौन कक्ष में रखे 05 डी फ्रीजर रखे हुये पाये गये। जिलाधिकारी डी फ्रीजर संख्या-1 को खुलवाकर देखा गया तथा मौके पर उपस्थित नीतेश गुप्ता, हेल्थ वर्कर (बी0एच0डब्ल्यू0) से जानकारी प्राप्त की गई। श्री नीतेश गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि रजिस्टर के अनुसार फ्रीजर का तापमान $4 डिग्री होना चाहिए, परन्तु मौके पर 0 डिग्री पाया गया। इसी प्रकार डी-फ्रीजर नं0-2 में रजिस्टर के अनुसार $4 डिग्री तापमान होना चाहिए, परन्तु $3 पाया गया तथा डी-फ्रीजर नं0-3 में -17 डिग्री तापमान की जगह -18 डिग्री पाया गया।
जिलाधिकारी द्वारा कोल्ड चौन कक्ष को अन्तिम बार खोलकर डी-फ्रीजर देखने के सम्बन्ध में जानकारी चाही गई। मौके पर उपस्थित नीतेश गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि 05 दिवस पूर्व देखा गया था। जिलाधिकारी द्वारा कार्या में लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में नीतेश गुप्ता का एक दिवस का वेतन तत्काल प्रभाव से रोका गया। जिलाधिकारी द्वारा औषधि कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सुशील कुमार तिवारी फार्मासिस्ट उपस्थिप पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा स्टाक रजिस्टर को देखा गया तथा स्टाक रजिस्टर 1 अप्रैल 2022 के बाद अद्यतन न पाये गये जाने पर फार्मासिस्ट सुशील कुमार तिवारी से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा 01 दिवस का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोका गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा फार्मासिस्ट को निर्देशित किया कि तत्काल स्टाक रजिस्टर को अद्यतन करें तथा सभी दवाओं का लेखा जोखा स्टाक रजिस्टर में अंकित करें।
हिमांशु ने इण्टर मीडिएट में किया टॉप
ओरन(बांदा)। हिमांशु सिंह निवासी अतर्रा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 92.2 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया साथ ही यूपीसीए टीएटी परीक्षा में 407वी रैंक हासिल किया तथा जेईई मेंस परीक्षा में 98.86 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया। हिमांशु के पिता संदीप कुशवाहा जसपुरा ब्लाक में अध्यापक है। माता सुनैना देवी ग्रहणी है। मोहल्ला के अरविन्द कुशवाहा, विनय द्विवेदी एवं मनोज कुशवाहा ने हिमांशु को मीठा खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। हिमांशु के परिणाम से मोहल्ले एवं परिवार में खुशी का माहौल है।
‘अब तलक महफूज है’ पुस्तक के विमोचन में मुशायरे का आयोजन
- शहर के नटराज संगीत महाविद्यालय में हुआ आयोजन
बांदा। बीती शाम शहर के नटराज संगीत महाविद्यालय कालू कुआं बांदा में कवि सम्मेलन के आयोजक एवं संयोजिका मंतशा,अध्यक्ष सलमान खान सेवर्स ऑफ लाइफ के द्वारा बैज अलंकरण उपरांत मंताशा और प्रयागराज के आशीष का जन्मदिन होने के साथ केक काटकर मुख्य अतिथि,आए हुए गणमान्य लोगों ने केक काटकर जन्मदिन की बधाई का सिलसिला निपटने के बाद ही, मुशायरे में सदाकत करने के पहले सौम्या श्रीवास्तव के द्वारा मां सरस्वती की वंदना के बाद दीपक पटेल प्रयागराज से आए हुए आशीष हम थे मयस्सर तुम्हें मगर तुमने तमाशा किया, हमको हिंदू मुसलमान में मत बांटो हम हिंदुस्तान के एकता के लिए जान दे देंगे। अभिजीत मिश्रा रायबरेली से देश भक्ति के जिस बात को लेकर अपनी रचना के माध्यम से कवि सम्मेलन को उसकी जवानी पर ले गएस देर रात तक चलने के बावजूद भी अपनी दीवानगी के साथ परवान चढ़ता ही रहा कविसम्मेलन व मुशायरा का आयोजन हुआ।
इस मौके पर बाहर दूर दराज से आए हुई कवि और लेखिका के समूह ने शमा बांध दिया था। कार्यक्रम का संचालन की भूमिका में अनुराग विश्वकर्मा, सौम्या श्रीवास्तव, आकाश उमंग, आशीष कवि गुरु, अभिजीत मिश्रा, आदित्य कौशल, दीपक पटेल, शिफा खान के साथ वरिष्ठ कवियों में जवाहरलाल जलज एवं डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ललित के काव्य रस धार, कविताओं ,नज़्म ,गजलो का दौर के साथ, साहित्य सब्दो की बयार बहती रही सभी श्रोता मंत्रमुग्ध होकर वाह-वाह करते नजर आए।समाचार लिखे जाने तक मुशायरा, कविसम्मेलं अनवरत चलता ही रहा।
‘अब तलक महफूज है’ पुस्तक के विमोचन में मुशायरे का आयोजन
- शहर के नटराज संगीत महाविद्यालय में हुआ आयोजन
बांदा। बीती शाम शहर के नटराज संगीत महाविद्यालय कालू कुआं बांदा में कवि सम्मेलन के आयोजक एवं संयोजिका मंतशा,अध्यक्ष सलमान खान सेवर्स ऑफ लाइफ के द्वारा बैज अलंकरण उपरांत मंताशा और प्रयागराज के आशीष का जन्मदिन होने के साथ केक काटकर मुख्य अतिथि,आए हुए गणमान्य लोगों ने केक काटकर जन्मदिन की बधाई का सिलसिला निपटने के बाद ही, मुशायरे में सदाकत करने के पहले सौम्या श्रीवास्तव के द्वारा मां सरस्वती की वंदना के बाद दीपक पटेल प्रयागराज से आए हुए आशीष हम थे मयस्सर तुम्हें मगर तुमने तमाशा किया, हमको हिंदू मुसलमान में मत बांटो हम हिंदुस्तान के एकता के लिए जान दे देंगे।
अभिजीत मिश्रा रायबरेली से देश भक्ति के जिस बात को लेकर अपनी रचना के माध्यम से कवि सम्मेलन को उसकी जवानी पर ले गएस देर रात तक चलने के बावजूद भी अपनी दीवानगी के साथ परवान चढ़ता ही रहा कविसम्मेलन व मुशायरा का आयोजन हुआ। इस मौके पर बाहर दूर दराज से आए हुई कवि और लेखिका के समूह ने शमा बांध दिया था। कार्यक्रम का संचालन की भूमिका में अनुराग विश्वकर्मा, सौम्या श्रीवास्तव, आकाश उमंग, आशीष कवि गुरु, अभिजीत मिश्रा, आदित्य कौशल, दीपक पटेल, शिफा खान के साथ वरिष्ठ कवियों में जवाहरलाल जलज एवं डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ललित के काव्य रस धार, कविताओं, नज़्म, गजलो का दौर के साथ,साहित्य सब्दो की बयार बहती रही सभी श्रोता मंत्रमुग्ध होकर वाह-वाह करते नजर आए।समाचार लिखे जाने तक मुशायरा, कवि सम्मेलन अनवरत चलता ही रहा।
डेमो आन वाटर मैनेजमेन्ट कार्यशाला का हुआ आयोजन
- आर्यकन्या इण्टर कालेज में बताई गई पानी की उपयोगिता
बांदा। मंगलवार को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान ने स्वच्छता पखवाडा के अर्न्तगत ”डेमो आन वाटर मैनेजमेन्ट“ का आयोजन आर्य कन्या इण्टर कालेज में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती शमीम बानो, प्रबंधक आर्य कन्या इण्टर कालेज व श्रीमती पूनम गुप्ता प्रधानाचार्या आर्य कन्या इण्टर कालेज रहीं। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि श्रीमती शमीम बानो ने जन शिक्षण संस्थान के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुये वाटर मैनेजमेन्ट कार्यक्रम के दौरान बताया कि पानी तकरीबन 70 फीसदी धरती की जगह को ढकता है पंरतु इसमें से केवल 3 फीसदी पानी ही साफ है। इसमें से 2 फीसदी ध्रुवीय बर्फीले इलाको में है केवल 1 फीसदी प्रयोग करने योग्य पानी नदियों, झीलो और अवभूमि जलवाही स्तर में है। इसका सिर्फ शेष मात्र का ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
संस्थान के निदेशक मोह0 सलीम अख्तर जी द्वारा कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि मनुष्यों के पॉच तत्वों में सब से ज्यादा जल का महत्व है लिहाजा अपनी जिम्मेदारी समझे कि रैन वाटर को कैसे सुरक्षित रखें पानी की बरबादी कम करना होगा और कहा कि जल अमूल्य है जल ही जीवन है जल श्रोत को स्टोर करके इस खतरे से बचा जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय जी द्वारा जल संचयन के बारे में बताया गया कि पानी बचाओ अभियान पानी की कमी के खतरों के बारे मे हर जगह लोगो को जागरूक करना आवश्यक है दुनिया के जल संसाधनो के बेहतर प्रबंधन के लिये कई ऐसे उपायों को अपनाने की जरूरत है जिससे जल के संकट से बचा जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी श्री सौम्य खरे जी द्वारा बताया कि जल ही जीवन है अर्थात जल के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है जल, मानव जाति के लिये प्रकृति के अनमोल उपहारों में से एक है। जल या पानी एक आम रासायनिक पदार्थ है जिसका अणु दो हाइड्रोजन परमाणु और एक आक्सीजन परमाणु से बना है भव् यह सारे प्राणियों के जीवन का आधार है।
संस्थान के लेखाकार श्री लक्ष्मीकान्त दीक्षित ने कहा कि पृथ्वी का लगभग 70 फीसदी सतह जल से अच्छादित है जो अधिकतर महासागरों और अन्य बडे जल निकायों का हिस्सा होता है भारत में जल के उपयोग की मात्रा बहुत ही सीमित है। इसके अलावा देश के किसी न किसी हिस्से में प्रायः बाढ और सूखे की चुनौतियां का भी सामना करना पडता है। भारत में वर्षा में अत्यधिक स्थानिक विभिन्नता पाई जाती है और वर्षा मुख्य रूप से मानसूनी मौसम पर सकेन्द्रित है। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक श्री नीरज श्रीवास्तव, सहा0 कार्यक्रम अधिकारी मयंक सिंह, क्षेत्र सहायिका शिवांगी, चालक नीरज कुशवाहा, मनोज कुमार सहित 60 लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी झुलसी अस्पताल में भर्ती
बबेरू/बांदा। बबेरू भदेहदू गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी अपने परिजनों के साथ खेत पर काम कर रही थी। तभी खेत की मेड पर मिट्टी डालते समय तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से किशोरी झुलस गई। परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत है भदेहदू गांव की रहने वाली किशोरी अनुराधा पटेल पुत्री भोला प्रसाद पटेल उम्र 14 वर्ष यह परिजनों के साथ खेतों की मेड पर मिट्टी डाली जा रही थी, तभी यह मिट्टी डलवाने का काम अनुराधा कर रही थी। उसी समय अचानक बारिश के चलते अकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट पर आने से अनुराधा पटेल झुलस गई, परिजनों के द्वारा गंभीर हालत में बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा था लेकिन वहीं डाक्टरों के मुताबिक अभी किशोरी खतरे से बाहर है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.