बांदा जनपद की खास खबरों को पढ़ें एक ही क्लिक में

प्राकृतिक खेती में कदन्न फसलों व प्राकृतिक उत्पाद का हब बनाने की आवश्यकताः सूर्यप्रताप शाही 

  • मिलेट दिवस पर बोले प्रदेश के कृषि मंत्री

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। गौ आधारित खेती को बढ़ावा देना समय की मांग है। प्रदेश ही नहीं बल्कि देश व विश्व के जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। आज का बच्चा कुपोषित पैदा हो रहा है और कई बीमारियों से जूझ रहा है। भोजन में पोषण की कमी से यह स्थिति पैदा हुयी। कदन्न फसलों के उपयोग से हम सभी व आने वाली पीढ़ी कुपोषण से प्रभावित नहीं होंगी। हरित क्रान्ति समय की मांग थी परन्तु कदन्न फसलें हमारी थाली से गायब हो गयीं। देश में खेती योग्य भूमि की उत्पादकता घट रही है इसे प्राकृतिक रूप से उत्पादक बनाना आवश्यक है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयास से वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। आपके प्रयास से ही 72 देशों ने मिलेट फसलों के उत्पादन का संकल्प लिया है। यह हमारे लिये ही नहीं बल्कि समस्त देशवासियों के लिये गौरव का विषय है। बुन्देलखण्ड के किसान भाईयों को इस बात के लिये जागरूक होना पड़ेगा कि कम लागत, कम पानी एवं कम संसाधन में ज्यादा फायदा मिलेट फसल ही दे सकती है। कठिया गेहूं की तरह मिलेट की फसलें बुन्देलखण्ड की पहचान बनें। यह उद्बोदन बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा व उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम मिलेट दिवस-2022 के अवसर पर मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, उ.प्र., श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने बतौर मुख्य अतिथि कही।

मंत्री ने इस बड़े आयोजन के लिये विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0 पी0 सिंह का बहुत ही आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही यह भी कहा कि हमारी जिम्मेदारी यहीं पूर्ण नहीं होती, विश्वविद्यालय अपने प्रक्षेत्र पर एक ऐसा स्थान निर्धारित करे जिसमें सभी मिलेट फसलों को प्रदर्षित कर सके। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक हैदराबाद से बीज मंगाकर कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों तक बीज उपलब्ध करायें। बुन्देलखण्ड में दलहन तिलहन के साथ-साथ मिलेट फसलों की सम्भावनायें अपार हैं। इन फसलों के प्रसंस्करण में रोजगार की अपार संभावनायें है। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि मा. मंत्री, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उ.प्र., दिनेश प्रताप सिंह जी ने कहा कि मिलेट के गुणकारी विषय के ज्ञान को गांव-गांव व जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है,  जिससे देश का स्वास्थ्य अच्छा रहे। गेंहूं चावल के साथ-साथ मिलेट भी हमारी थाली का हिस्सा बने। इसके उपयोग से हम स्वस्थ एवं दीर्घायु होंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से एवं पूर्व भ्रमण से बुन्देलखण्ड को जानने का अवसर प्राप्त हुआ। मंत्री ने कहा कि औद्यानिकी के क्षेत्र में हर जिले में दो सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की योजना है जो जल्दी ही शुरू किया जाएगा। बांदा में खजूर उत्पादन की अपार संभावनायें है। 

विशिष्ट अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता, अध्यक्ष, उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति के साथ-साथ खेती एवं फसलों में विविधिता आवष्यक है। इसे किसानों को अंगीकृत करना आसान है। बुन्देलखण्ड में इन फसलों के विकास एवं उसके विपणन का रोड मैप तैयार करना आवष्यक है। डॉ. विलास ए. टोनापी, पूर्व निदेशक, भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद ने तकनीकी सत्र में बताया कि उत्तर प्रदेष के 19 जिलों में मिलेट की खेती होती है। इन फसलों में पोषक तत्व ज्यादा तो है ही कम पानी में भी अच्छा उत्पादन देती है। इसके जन-जन में उपयोग हेतु सप्लाई-चेन तथा पी.डी.एस. के माध्यम से पहुंचाना होगा। मांग बढ़ेगी तो किसान उत्पादन करेगा। मांग के लिये प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर जोर देना होगा। डॉ. संजय सिंह महानिदेशक, उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ ने कहा कि किसानों को मोटे अनाज के लिये जागरूक करें।

विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो0 एन. पी. सिंह ने अपने स्वागत वक्तव्य में सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कहा कि यह एक शुरुवात है, अगले एक साल तक अभियान के तहत कृषि विज्ञान केन्द्रों के साथ पूरे बुन्देलखण्ड में कार्य करेंगे। इस मंच के माध्यम से किसानों को पानी संचय करने एवं सूक्ष्म सिंचाई यंत्र को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में अयोध्या सिंह पटेल, अध्यक्ष, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड, प्रकाश द्विवेदी विधायक, बांदा सदर एवं ओममनी वर्मा, विधायक, नरैनी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बुन्देलखण्ड के कई किसानों जैसे- रघुवीर सिंह, राम अभिलाष, राजेष कुमार, रघुनन्दन, जगदीश, राजेश सिंह एवं मधुशूदन को कदन्न फसलों मे उत्कृष्ट उत्पादन के लिये पुरस्कृत किया गया। विष्वविद्यालय के निदेषक प्रसार प्रो0 एन0 के0 बाजपेई ने धन्यवाद ज्ञापन तथा कार्यक्रम का संचालन डा0 सौरभ ने किया। कार्यक्रम में सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिक, कृषक, महिला कृषक, जन प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

बाल अपराधों की करें रोकथामः एसपी

  • एसपी ने महकमे के अधिकारियां को दिए निर्देश

बांदा। बुधवार को पुलिस अधीक्षक बांदा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के तत्वाधान में बाल अपराधों की रोकथाम के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, किशोर न्याय संरक्षण, बाल विवाह की रोकथाम आदि के संबंध में एसपी ने महकमे के अधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्दश दिए। इस मौके पर मासिक समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारीगण एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रभारी वन स्टाप सेंटर, जनसाहस संस्था, विधिसह परिवीक्षा अधिकारी तथा समस्त बाल कल्याण अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

एसपी अभिनंदन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार बांदा में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के तत्वाधान में मासिक समीक्षा बैठक की गयी जिसमें बालश्रम पर प्रभावी रोकथाम लगाये जाने, बाल विवाह पर रोक लगाये जाने तथा किशोर न्याय संरक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा इस संबंध में विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रमों को चलाये जाने तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के संबंध में भी चर्चा की गई । समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारीगण एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बाल कल्याण अधिकारी,कर्मचारीगण एवं प्रभारी एएचटीयू आदि उपस्थित रहे।

जिला पंचायत उपचुनाव में उषा बाजपेई ने भरा नामांकन पर्चा 

  • वार्ड संख्या 12 से किया नामांकन

बांदा। भाजपा नेत्री दिवंगत श्वेता सिंह गौर के निधन रिक्त हुए जनपद के वार्ड नंबर 12 जसपुरा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य की सीट के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल हुए। जिसमें प्रत्याशी उषा बाजपेई पत्नी राकेश बाजपेई रिटायर स्वैच्छिक लेफ्टिनेंट व वरिष्ठ भाजपा नेता ने दो सेटो में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला पंचायत कार्यालय बांदा में दाखिल किये गये जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव को लेकर नामांकन पत्र मिलना शुरू हो गया है जिसमें जिला पंचायत सदस्य वार्ड 12 से उषा बाजपेई पत्नी राकेश बाजपेई ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रस्तावक को लेकर अपना पर्चा दाखिल करते हुए बताया कि हम विकास की गति को तेज करेंगे और किसानों की आय को बढ़ावा देने और हमारा मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने यह कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर के अच्छी व्यवस्था जनमानस को मुहैया करवाई जाएंगी और अपने क्षेत्र के विकास को गति प्रदान की जाएगी और इसी क्रम में उन्होंने बताया कि अब हम लोग अपने क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर देंगे जिसमें उनके साथ में रहे भाजपा नेता महेश कश्यप ब्लाक प्रमुख जसपुरा राम प्रकाश दीक्षित सहकार भारती प्रदेश कार्यकारिणी से शिव चरण शुक्ला अजय तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण पांडे सेक्टर अध्यक्ष भाजपा अंकित तिवारी मंडल उपाध्यक्ष भाजपा बाबूराम प्रजापति चंद्र देव तिवारी युवा मोर्चा शिव बिहारी तिवारी सहित सैकड़ों भाजपा इकाई के लोग मौजूद रहे इस सीट के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया 21 जुलाई को होगी तथा मतदान 4 अगस्त को होगे।

चंदवारा से उपचुनाव में भाजपा से पुष्पा सिंह ने नामांकन किया

  • मृतक श्वेता सिंह गौर की सास ने भरा नामांकन

पैलानी/बांदा। जिले में जिला पंचायत  सदस्य और क्षेत्र पंचायत,ग्राम पंचायत सदस्यों के उप चुनाव को लेकर नामांकन पत्र मिले सुरु हो गए हैं जिनमे जिला पंचायत सदस्य वार्ड 12 चंदवारा से सबसे पहले उषा सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया था आज मृतक स्वेता सिंह गौर के पति डा़ दीपक सिंह गौर मरझा, की माता पुष्पा सिंह पत्नी राजबहादुर सिंह गौर (पूर्व डी.आई.जी) ने आज नामांकन किया जिस दौरान प्रत्यासियों के समर्थको द्वारा खुशी जाहिर करते हुए बताया गया की अब हम लोग अपने क्षेत्र में जन संपर्क करना सुरु कर देंगे हालाकी इसके पहले भी उनकी बहु श्वेता सिंह गौर जिला पंचायत सदस्य थी।

इसी वार्ड नबर 12 से लेकिन उनकी मौत के बाद उन्होंने अपना पर्चा भाजपा से दाखिल किया है वही इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल जसपुरा ब्लॉक प्रमुख महेश निषाद भाजपा वरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह, जिला सह संयोजक उमेश प्रताप सिंह चन्देल, मण्डल मंत्री नारायण सिंह, कानाखेड़ा संयोजक गोरे सिंह, वरिष्ठ वकील रामप्रताप सिंह, युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं क्षेत्र के सभी  पदाधिकारी कार्यकर्ता वरिष्ठ जन आदि लोग मौजूद रहे।

जनशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया वृक्षारोपण पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

  • प्रशिक्षण स्थल बबेरू में हुआ आयोजन

बांदा। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान बादा ने आज स्वच्छता पखवाडा के अर्न्तगत साफ सफाई के महत्व पर स्लोगन प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण के महत्व पर व्याख्यान/पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रशिक्षण स्थल अम्बेडकर नगर, बबेरू बादा में किया गया जिसके मुख्य अतिथि रामऔतार वर्मा, प्रबंधक डा0 वी0 आर0 विद्यालय बबेरू जी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रामऔतार वर्मा, प्रबंधक जी ने जन शिक्षण संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुयें कहा कि स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के अर्न्तगत साफ सफाई के महत्व पर प्रतिभागियों को साफ सफाई एवं स्वच्छता पर जानकारी दी गयी और कहा गया कि  अपने शरीर की सफाई जैसे रोज करते है वैसे ही हमें अपने घर, स्कूल, आफिस, कार्य करने की जगह को भी रोज साफ करना चाहिये तथा पर्यावरण पर जल की समस्या बहुत अधिक है समस्या का हल अगर मिल जाता है तो सबसे बडी जीत होगी वाटर लेवल कम होने के कारण जल की अधिक समस्या हो जाती है बहाव के कारण मिटटी के कण बह जाते है जिसके कारण भूमि बन्जर हो जाती है।

संस्थान के निदेशक मोह0 सलीम अख्तर जी द्वारा कहा गया स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के अर्न्तगत पर्यावरण एवं पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान कहा कि एक वृक्ष लगाना सौ पुत्रो को जन्म देने के सामान पूर्ण का कार्य है वृक्ष धरा के आभूषण हैं वृक्ष सदैंव परोपकार का ही कार्य करते हैं जैसे- पर्यावरण, जलवृष्टि, आक्सीजन, छाया इनका प्रमुख श्रोत मुझे वृक्षो के माध्यम से ही मिलता है। यदि वृक्ष न हो तो उपरोक्त वस्तुओं का मिलना मेरी समझ से असम्भव होगा। कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय जी द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि अगर हमारें आस पास का परिसर स्वच्छ रहेगा तो हमसे सभी रोग एवं बीमारियां दूर रहती है इससे पता चलता है कि स्वच्छता किसी भी व्यक्ति के जीवन में कितनी अहम है। 

कार्यक्रम अधिकारी श्री सौम्य खरे द्वारा बताया गया कि जीवन को सुखी और स्वस्थ्य तारीके से चलाने के लिये, हमे एक स्वस्थ्य और प्राकृतिक वातावरण की जरूरत होती है निरंतर बढती हुई जनसंख्या जंगलों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है मनुष्य अपनी सुरक्षा के साथ रहने के लिये, घरो के निर्माण के लिये बडे पैमाने पर जंगलों को काट रहे है इससे पृथ्वी पर पूरी तरह से जीवन और पर्यावरण के बीच प्राकृतिक चक्र को बाधित किया है। संस्थान के लेखाकार श्री लक्ष्मीकान्त दीक्षित द्वारा बताया गया कि जलवायु में परिवर्तन की क्रियाऐं बहुत धीरे धीरे हो रही है हालाकिं ये निरन्तर चलती प्रक्रिया बहुत ही खतरनाक है हमें अपने आस पास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखते हुये एक एक पौधे का रोपण सभी व्यक्तियों को करना चाहिये जिससे पर्यावरण को बचाये रखा जा सके। स्लोगन प्रतियोगिता मे प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान दिया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक श्री नीरज श्रीवास्तव, सहा0 कार्यक्रम अधिकारी श्री मंयक सिंह, क्षेत्र सहायिका शिवांगी, चालक नीरज कुशवाहा, मनोज कुमार एवं अनुदेशिका कु0 नाजनी सहित 80 लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

भूजल सप्ताह अंतर्गत अटल भूजल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पैलानी/बांदा। बुधवार को जसपुरा के ब्लाक परिसर में भूजल सप्ताह अंतर्गत अटल भूजल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सुधीर एंड पार्टी उन्नाव के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल बचाने हेतु प्रस्तुतिकरण किया गया। आई.ई.सी.एक्सपर्ट अखिलेश पाण्डे ने अटल भूजल योजना पर विचार रखा।जसपुरा ब्लॉक के एडीओ आईएसबी अनुराग अनुरागी ने सभी जल बचाने की अपील किया। डी.आई. पी. प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी ने जल के महत्व में प्रकाश डाला। इस मौके पर अरविंद कुमार, रामराज प्रजापति, शिवम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

अलग-अलग स्थानों पर चार ने गटका जहर

बांदा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत विभिन्न कारणों के चलते जहर खान से चार लोगों की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर चारां का उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के छाबी तालाब निवासी नरगिस (25) पत्नी सुल्तान ने मंगलवार की रात घरेलू विवाद से नाराज होकर ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक अन्य घटना में बिसंडा थाना क्षेत्र के घनसौल गांव निवासी सुमतिया (22) पत्नी शिव कुमार ने मंगलवार की रात पारिवारिक कलह के चलते जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, बदौसा थाना क्षेत्र के पौहार गांव निवासी राजरानी (45) पत्नी रामचरन ने मंगलवार की रात जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य घटना में देहात कोतवाली क्षेत्र के पचुल्ला गांव निवासी देवरती (40) पत्नी रामदेव ने मंगलवार की रात घरेलू विवाद से क्षुब्ध होकर जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

मार्ग हादसे में घायल युवक की मौत

बांदा। लगभग तीन साल पहले जीप पलटने से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान घर पर मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कालिंजर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी राहुल पटेल (38) पुत्र राजाभइया की मंगलवार की रात घर पर इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता ने बताया कि राहुल लगभग तीन साल पहले चंदला (छतरपुर) से पड़ोसी की बरात में शामिल होकर गांव लौट रहा था। तभी रास्ते में जीप पलट जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका घर पर ही इलाज किया जा रहा था। मंगलवार की रात उसने दम तोड़ दिया।

गरज-चमक के साथ गिरी बिजली, दो की मौत

बांदा। तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजस्व अधिकारियों ने गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों से पूछताछ की। जांच आख्या बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी। शहर कोतवाली क्षेत्र के अरबई गांव निवासी संदीप उर्फ भेला (17) पुत्र कैलाश बुधवार को दोपहर अपने दोस्तों के साथ गांव के खेरापति देव स्थान गया था। वापस लौटते समय तेज बारिश होने लगी। भीगने से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी बीच तेज धमाके के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली आ गिरने से चपेट में आकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बारिश थमने के बाद कुछ लोगों ने उसे पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पड़ा देखा। 

ग्रामीणों की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा रमेश ने बताया कि संदीप मुख्यालय स्थित एक इंटर कालेज में इंटरमीडिएट का छात्र था। उधर, महोबा जिले के इचौली गांव निवासी रानी (14) पुत्री बल्देव बुधवार को दोपहर घर के नजदीक स्थित तालाब किनारे कपड़े की धुलाई कर रही थी। इसी बीच बारिश के साथ तेज धमाके से आकाशीय बिजली आ गिरी। चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। किशोरी के जीवित होने की उम्मीद पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तीन महिलाओं के टप्पेबाजो ने 57 हजार रुपये उड़ाये

  • बैंक से रुपए निकालने के बाद बाजार करते समय की वारदात

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के इंडियन बैंक से तीन महिलाएं रुपया निकालने के बाद एक ही थैले में रुपया रखकर समान खरीदारी करते समय टप्पेबाजो ने ठेले पर ब्लेड से चीरा मारकर 57 हजार उड़ा दिया। जैसे ही महिलाओं ने थैले को देखा तो थैला पर ब्लेड से चीरा मारा हुआ था, और रुपए गायब थे, जिससे महिला दंग रह गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दिया हैं। विवरण के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव के टोली पुरवा के रहने वाले लायबाबू जो दिल्ली में मजदूरी करता है। लालबाबू ने अपने पत्नी प्रभावती के खाते में 30 हजार रुपये, भाभी सुमन के खाते में 24 हजार रुपए भेजा था। जिसमें देवरानी और जेठानी और एक पड़ोसन चंदा देवी 3 हजार रुपये, बबेरू कस्बे के इंडियन बैंक से निकालने के बाद एक ही थैले पर 57 हजार रुपये, रख लिया। और तीनों महिलाएं बाजार करने के पश्चात औगासी रोड मुख्य चौराहे के नजदीक सड़क के किनारे लगे ठेले में चाऊमीन खाने लगी। 

इसी बीच मौका पाकर टप्पे बाजो ने जिस थैले पर रुपए रखे थे, उसमें ब्लेड से चीरा मारकर 57 हजार रुपये उड़ा ले गए, चाऊमीन खाने के बाद जब दुकानदार को महिलाएं पैसा देने लगी दो थैला फटा हुआ देखा। और अंदर से रुपए गायब थे, जिससे तीनों महिलाओं को देखकर होश उड़ गए, देखते ही देखते भीड़ जमा होने लगी। सूचना मिलते ही बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिलाओं से पूछताछ कर घटना की जानकारी किया है। वहीं तीनों महिलाओं के द्वारा बबेरू कोतवाली पर तहरीर देकर टप्पे बाजो को पकड़कर रुपए दिलाए जाने की मांग किया हैं। वही बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि 3 महिलाओं से 57 हजार रुपये चोरी हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर जांच की जा रही है। यह टप्पे बाजी नहीं है, चोरी है इस चोरी का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।

पं.जेएन कालेज शिक्षक संघ की अध्यक्ष बनीं डा.दिव्या सिंह

बांदा। कई वर्षों बाद उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट महाविद्यालयों में से एक पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की शिक्षक संघ इकाई का पुनर्गठन हुआ। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में डा. दिव्या सिंह, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र को अध्यक्ष और सूर्यकांत मिश्र, विभागाध्यक्ष इतिहास को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में डॉ. छवि पुरवार, विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र उपाध्यक्ष,डा. अशोककुमार सिंह परिहार, जंतुविज्ञान विभाग को संयुक्त मंत्री बनाया गया है। इसी तरह शिक्षक संघ इकाई के सात कार्यकारिणी सदस्य भी बनाये गए हैं। इनमें डा. ओमकार चौरसिया, विभागाध्यक्ष शिक्षक-शिक्षा, डा. अतुलकुमार शुक्ल, शिक्षक-शिक्षा विभाग, रामसुवाष वर्मा, राजनीतिविज्ञान विभाग, डा. रामभद्र त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र कार्यकारिणी सदस्य (पदेन) डॉ. रोहितकुमार सिंह, रसायनशास्त्र विभाग, बूटा प्रतिनिधि  डा. रमेशकुमार शुक्ल, विभागाध्यक्ष भौतिकशास्त्र और फुपुक्टा/एआईफुक्टो प्रतिनिधि डा. अश्विनीकुमार शुक्ल, विभागाध्यक्ष हिंदी शामिल हैं।

बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां देकर जागरूक किया गया

पैलानी/बांदा। आज बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जसपुरा क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां देकर जागरूक किया गया।सभी परिषदीय स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा कृमि आधारित रोगों तथा एल्बेंडाजोल की गोलियों की जानकारीयां भी बच्चों को दी गई।सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सभी को एल्बेंडाजोल गोली की सम्पूर्ण जानकारी दी गई और एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अंकुर ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंतों के कीड़ों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बच्चों में मृदा संचालित कृमि का पूर्ण उन्मूलन प्राप्त करना है।उन्होंने बच्चों को बताया कि दुनिया की लगभग 24 प्रतिशत आबादी मिट्टी से संक्रमित कृमि से संक्रमित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ