- पीड़ितों ने जिलाधिकारी को सुनाया दुखड़ा
अरविंद श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ
बांदा। सोमवार को ग्राम पंचायत शिव थाना बिसंडा तहसील बबेरू के लगभग 20 लोगों शिकायती पत्र के साथ जिलाधिकारी को बताया कि नगर पालिका परिषद बांदा में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आफिस का बाबू व कंप्यूटर आपरेटर संविदा कर्मी देवांश ने धोखाधड़ी करके हम सभी ग्रामीणों को पशु पालन का लोन दिलाने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति से 30,000 किसी व्यक्ति से 20,000 किसी व्यक्ति से 10,000 लेकर लोन दिलाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आश्वासन देते हुए विगत वर्ष से अभी तक धोखा दे रहे हैं पैसा वापस मांगने पर गाली गलौज करते हैं व मारपीट करने की धमकी देते हैं। हम सभी प्रार्थी गण जिलाधिकारी से अपनी पीड़ा लेकर न्याय का आश्वासन लेने के लिए उपस्थित हुए थे। सभी पीड़ितों में सत्यनारायण, पूजा सिंह, राजन सिंह, सुशील कुमार, कुसुम कली, गुड़िया, ब्रजरानी, रामखेलावन, दादू प्रसाद,देव नारायण सिंह, देव कुमार,गुड्डा देवी, शिव प्रसाद,रामदेव, प्रमोद,पार्वती, प्रकाश, जगरूप, कलावती आदि उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.