हर नागरिक को अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए करें प्रेरितः डीएम
- अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर घर में लगेगा तिरंगा झण्डा
- डीएम ने बैठक में प्राचार्यों को दिए निर्देश
अरविंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है। इसी के तहत जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसके अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य हर-घर-तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक नागरिक को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग को 30 हजार का लक्ष्य दिया गया है, जो आगामी 28 जुलाई तक लक्ष्य के सापेक्ष सभी महा विद्यालय अपने-अपने निर्धारित लक्ष्यों को तीन दिवस के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह स्वतः सेवा है। उन्होंने कहा कि जनता, लाभार्थी, एन0जी0ओ0, क्लब, व्यापार मण्डल व उद्योग सभी झण्डों की व्यवस्था करायेंगे। 15 अगस्त के दिन प्रत्येक सरकारी कार्यालयों आदि पर खादी का झण्डा फहराया जायेगा। इस मौके पर कोई भी विद्यालय, मार्केट व ऑफिस बन्द नही रहेगा। स्कूल में सभी छात्र यूनिफार्म में आयेंगे तथा प्रत्येक विद्यालय के छात्र वेश-भूषा में परेड भी करेंगे तथा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, राष्ट्रगान का गायन करेंगे। झण्डा सूती, पॉलिस्टर, साटन कपडे का बनवाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, डी0सी0मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, प्राचार्य राजकीय महिला महा विद्यालय डॉ0 दीपाली गुप्ता, डॉ0 सबीहा रहमानी सहित विभिन्न महा विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
पूर्व सांसद फूलन देवी की मनाई गई पुण्यतिथि
- समाजसेवियें ने अर्पित की श्रद्धांजलि
बांदा। सोमवार को पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि समाज सेवियों ने मनाया है समाज सेवी शालिनी पटेल ने बताया है कि महान वीरांगना फूलन देवी महिलाओं के लिए मिशाल थी सभी महिलाओं को फूलन देवी के सिद्धांतो पर चलने की जरूरत है। फूलन देवी ने कोई ग़लत नहीं किया था लोगो ने उनको सताया फूलन देवी ने जवाब दिया जेल जेल, सजा काटी संसद बनी उनके हौसले को नमन करते है। रविन्द्र कुमार भारतीय ने बताया है हमारी बहन बेटी अब घरों से निकले और अपने अधिकारों को पहचाने शिक्षा की जरूरत है। जानकारी देते हुए शालिनी सिंह पटेल ने बताया कि 1963 में फूलन का जन्म हुआ( यू.पी.) 11 साल की उम्र में पुत्तू लाल से शादी 15 साल की उम्र में गाँव के दबंगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया।
जिस देश की स्त्रियों को अपने ही घर की चहरदीवारी से बाहर निकलने की इजाजत लेनी पड़ती हो और जुबानों पर तरह-तरह की पाबन्दियाँ लगाई जाती हों। उसी देश में अत्यंत साधारण एक मल्लाह की बेटी का प्रतिरोध और उसकी गर्जना पूरा विश्व सुनेगा, यह भारतीय इतिहास में पहली बार हुआ। किसी स्त्री द्वारा किया गया ऐसा प्रतिरोध विश्व के इतिहास में कहीं नहीं मिलेगा। जातिवादी, वर्चस्वादी और गुलामी की जिस चादर को फूलन का समाज सदियों से ओढ़े हुये रो-रोकर जी रहा था, फूलन ने उसे बेनकाब कर दिया। फूलन ने भारतीय समाज के सामने अपने प्रतिरोध की मिशाल कायम करकेयह सा एक स्त्री के भीतर भी साहस और शौर्य होता है। एक स्त्री की बीर गाथाएँ भी इतिहास में पढ़ी जाती हैं। चंबल की शेरनी, भारत की शान, और एक ज़िंदादिल वीरांगना फूलन को शत-शत नमन अर्पित करें हैं।
राजेश अग्रवाल पेजा के नए प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत
- संगठन के पत्रकारों ने नवनियुक्त अध्यक्ष को दी बधाई
बाँदा। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश में सक्रिय एवं मजबूत बनाने के लिए एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी रजा रिजवी की संस्तुति पर एक दैनिक समाचार पत्र लखनऊ के प्रबंध संपादक राजेश अग्रवाल को एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है । श्री अग्रवाल के प्रदेश अध्यक्ष घोषित होने पर बाँदा जिला इकाई के जिलाध्यक्ष पत्रकार नंदकिशोर शिवहरे ,जिला उपाध्यक्ष पत्रकार प्रदीप कुमार सिंह, रवि यादव, जिला महामंत्री पत्रकार मनोज गुप्ता, ज़िला महासचिव पत्रकार अनिल सिंह गौतम, सचिव पत्रकार रूपा गोयल, सरोज त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता सहित जनपद के संगठन के पत्रकारों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री अग्रवाल को बधाई दी है। श्री शिवहरे ने अपेक्षा की है कि इनके द्वारा संगठन के पत्रकारों के कल्याण के लिए सरकार के समक्ष मांगे रखेंगे।
राजेश अग्रवाल के प्रदेश अध्यक्ष घोषित होने पर पूरे प्रदेश में संगठन से जुड़े हुए पत्रकारों ने गोंडा से पवन जयसवाल, बांदा से कृपा शंकर दुबे,गोरखपुर से डॉक्टर सरवर बस्ती, बस्ती से सत्यव्रत द्विवेदी, फैजाबाद से शिव कुमार मिश्रा, कानपुर से घनश्याम यादव, जैनुलाब्दीन, झांसी से रामकिशन अकेला, आगरा से नरेंद्र प्रताप सिंह, अलीगढ़ से यशपाल सिंह, बरेली से शुभांशु वैश्य, सहारनपुर से जसवीर सिंह बजाज, मुरादाबाद से विनी अग्रवाल, मेरठ से मदन मौर्य, आजमगढ़ से दिलीप सिंह, मिर्जापुर से भोला सिंह, बनारस से आनंद मौर्य, प्रयागराज से भोला अवस्थी, लखनऊ से रजा रिजवी, आकाश तिवारी, राजीव अमिता, अमिता मिश्रा, दिलीप सिंह, एपी राजेश, राजेश कुमार गुप्ता, आरपी सिंह, हरी राम त्रिपाठी, आदि वरिष्ठ पत्रकारों ने श्री अग्रवाल को बधाई दी है।
भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में मनाया गया सावन हरियाली महोत्सव
- चिल्ला रोड स्थित एकेडमी में हुआ आयोजन
बांदा। सोमवार को चिल्ला रोड में स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में सावन के इस आकर्षक मौसम में हरियाली महोत्सव मनाया गया। यह महोत्सव 25 जुलाई से शुरु होकर 1 अगस्त तक पूरे सप्ताह चलेगा। आज महोत्सव का प्रथम दिन था। जिसमें सभी बच्चे और सभी शिक्षिकाएं हरी ड्रेस में विद्यालय परिसर में आए जिससे पूरा विद्यालय हरा भरा और खुशहाल नजर आने लगा। भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी की प्राचार्या प्रो.डा.मोनिका मेहरोत्रा ने बच्चों को हरे रंग के महत्व और हरियाली सावन के विषय में बताया स उन्होंने बच्चो को बताया की हरा रंग खुशहाली और उर्जा का प्रतीक है स सावन के महीने में नए पौधों का बीजों से अंकुरण होता है। प्रकृति हरे परिधान से सुसज्जित हो जाती है स वातावरण मिट्टी की सोंधी दृ सोंधी खुसबू से महक उठता है स प्राचार्या ने धरती माँ को इस अनमोल और निरूस्वार्थ उपहार के लिए धन्यवाद दिया।
भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने बच्चों को सावन हरियाली महोत्सव के विषय में बताया स उन्होंने बताया की सावन के महीने में हर तरफ हरियाली होती है और शुद्ध और ठंडी हवा का प्रवाह तन और मन दोनों को शांति प्रदान करता है। डायरेक्टर श्रीमती संध्या कुशवाहा ने बच्चो को सावन हरियाली उत्सव मनाने के लिए शुभकामनाये दी स विद्यालय के दिशा निर्देशक मंडल के सदस्य राम लखन कुशवाहा ने बच्चो को टाफी बांटकर उन्हें आशीर्वाद दिया और सभी को सावन के महीने में पौधे या वृक्ष लगाने की सीख दी। इस महोत्सव को सभी शिक्षकों ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। इस कार्यकृम का आयोजन विद्यालय के हिंदी एवं संस्कृत विभाग ने किया। इस कार्यकृम में अजय कुमार सैनी एवं निशा परवीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे सहित चार की दर्दनाक मौत
- बिजली गिरने की घटनाओं में तीन झुलसे
बांदा। जनपद में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। बीती शाम जमकर हुई बारिश के दौरान एक ही परिवार के मां बेटे सहित चार लोग जान गंवा बैठे जबकि तीन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को हुई चार मौतों के बाद जिले में आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के देवरार गांव निवासी आकांक्षा राजपूत (15) पुत्री विद्यानंद रविवार को मवेशी चराने गई थी। दोपहर बाद बारिश के साथ तेज धमाके से आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। बारिश थमने के बाद चरवाहों ने उसे मृत पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन और गिरवां थानाध्यक्ष ओमशंकर शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा मृतका के घर पहुंची और परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही परिजनों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। एसडीएम को मृतक आश्रितों को तत्काल आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश दिए। गिरवां थानाक्षेत्र में ही दौ और मौतें हुईं। ग्राम बंडे निवासी 65 वर्षीय फूलमतिया अपने 40 वर्षीय पुत्र राजेश उर्फ बल्लू साहू के साथ रविवार दोपहर खेत में बोई धान की बेड़ की रखवाली करने चली गई थीं। शाम लगभग पांच बजे बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए खेत किनारे बनी छानी के नीचे मां-बेटा बैठ गए। तभी अचानक दोनों आकाशीय बिजली की चपेट आ गए, जिससे दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई। आकाशीय बिजली की आवाज सुन बारिश में ही ग्रामीण खेतों की तरफ भागे। तब वहां फूलमतिया व राजेश के शव पड़े मिले। मां-पुत्र की मौत होने से गांव में मातम है।
राजेश अपने हिस्से के साढ़े चार बीघे खेत में धान की बेड बोए हुए था। चौथी मौत बदौसा थानाक्षेत्र पौहार गांव में हुई। गांव के मजरा जमुनिहापुरवा की 55 वर्षीय राजरानी पत्नी मुन्नू यादव रविवार शाम खेत में धान लगा रही थीं। शाम करीब छह बजे तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई। आननफानन उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मोतियारी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अरविंद (23) पुत्र बलराम व गौरी (18) पुत्री भगवानदीन झुलस गए। परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इसी थाना क्षेत्र के नौहाई गांव निवासी रामकली (60) पत्नी महादेव रविवार को खेत पर मवेशी चरा रही थी। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं।
सड़क में बने गड्डे और जलभराव दे रहे हादसे को दावत
बांदा। प्रदेश सरकार के द्वारा गड्ढा मुक्त सड़को का वादा हो रहा हवा हवाई बांदा मुख्यालय से चंद दूरी पर जिला कारागार के पास रोड बने गड्डे और समय समय पर नाला व नाली की सफाई न होने पर जलभराव की स्तिथि उत्तपन्न होती है जो बांदा जिला प्रशासन और नगर पालिका को नही दिखाई दे रहा है यहां आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है उसके बावजूद भी जिला प्रशासन इस पर संज्ञान नही ले रहा है ये झांसी मिर्जापुर हाईवे से जुड़ी हुई रोड है और यहां से रोजाना हजारों के तादाद में पैदल और वाहन निकलते है।
कोविन पोर्टल से मोबाइल पर भेजे जा रहे संदेश
- आनलाइन भी लोग करा रहे स्लाट बुकिंग
- प्रिकाशन डोज की मुहिम को मिल रहे पंख
बांदा। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रिकॉशन डोज लगाने की मुहिम और तेज हो गई है। दूसरे डोज लगने के छह माह पूरे होने पर लोगों के मोबाइल पर प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसे पढ़कर लोग टीकाकरण केंद्रों में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कोविन पोर्टल में ऑनलाइन स्लाट बुकिंग सेवा चल रही है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय कुमार ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में कोविड की एहतियाती खुराक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभियान चला रही है। इस अभियान को पंख देने के लिए कोविन पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेजे जा रहे हैं। यह ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कम से कम छह माह पहले दूसरे डोज लगवा ली थी। सरकार के निर्देश पर 16 जुलाई से 18 प्लास आयुवर्ग के सभी लोगों को इसमें शामिल किया गया है। जनपद में 10.89 लाख आबादी को प्रिकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। फिलहाल अब तक 45,643 लोगों ने यह डोज लगवा ली है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार शैवाल ने बताया कि पूर्व की तरह ही इच्छुक लोग अपनी सुविधा के आधार पर कोविन पोर्टल में जाकर आनलाइन पंजीकरण अथवा स्लॉट बुक करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया से समय की भी बचत होती है। टीकाकरण केंद्र पर ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता। ऑनलाइन बुकिंग वालों को वरीयता दी जा रही है प्रिकाशन डोज लगने के बाद शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है इसलिए प्रिकॉशन डोज लगवाना बहुत जरूरी है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.