वृक्षारोपण कर मनाया समाजसेवी का जन्म दिवस

  • वन चेतना पार्क में लगाये 51 पौधे 

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के मकसद से बुंदेलखंड के युवाओं में जागरूकता लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में बांदा में संचालित सामाजिक ग्रुप कोविड 19 के सदस्य जावेद खान ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शहर के वन चेतना पार्क में अपनी टीम के साथ 51 पौधे लगाए इस कार्यक्रम में मुख्य थी के रूप में पहुंचे सपा नेता हसनुद्दीन सिद्दीकी ने कार्यक्रम की सराहना की साथी समाज के लोगों से पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए ज्यादा ज्यादा से पेड़ लगाने की अपील की।

विशिष्ट अतिथि शोभाराम कश्यप ने कहा कि हर इंसान अपनी जिंदगी में 21 पेड़ों की लकड़ी खर्च करता है और जिस दिन उसकी मौत होती है तो उज़ दिन भी एक पेड़ की लकड़ी खर्च होती है इस लिए हर इंसान को अपने जीवन मे कम से कम 25 पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर सपा नेता संजय निगम अकेला,रोटी बैंक के अध्यक्ष रिजवान अली, डाक्टर आफताब आलम,डाक्टर अरशद, शब्बीर खान उर्फ जुगनू आदि ने कार्यक्रम की सराहना की और लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ