महिला पेशाबघर बनने से महिलाओं ने की सराहना
- महिलाओं की सुविधाओं के मद्देनजर प्रशासन ने उठाया कदम
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
अतर्रा/बांदा। कस्बा के बांदा रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के निकट थाना परिसर में महिला प्रषाधन के मद्देनजर बने नव निर्मित पेषाबघर की जहां महिला यात्रियों, नगर की प्रमुख एवं समाजसेवी महिलाओं ने इसकी सराहना की है, वहीं चंद लोग पेषाबघर बंद होने की भ्रामक खबर फैलाकर लोगों को भ्रमित करने का भी काम कर रहे हैं जो कि अनुचित है। रोडवेज बस स्टैंड के थाना परिसर में दो पेषाबघर बने हुए हैं। जिनमें से एक केवल पेषाबघर के रूप में लोगों द्वारा उपयोग किया जा रहा है और इससे यात्रियों व अन्य लोगों को सुविधा मिल रही हैं। वहीं लगभग 50 कदम की दूरी पर एक अन्य षौचालय व पेषाबघर बना हुआ है। जिसे महिला यात्रियों व महिला पुलिस कर्मियों की मांग पर एक पेषाबघर को महिला पेषाबघर के रूप में निर्मित करा दिया गया हैं जिसका महिलाएं थाना बाउंड्री के बगल से बने रास्ते का उपयोग करते हुए सुरक्षित रूप से पेषाबघर का उपयोग कर सकेंगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रयागराज से लेकर बांदा तक महिलाओं के लिए महिला षौचालय एवं पेषाबघर की कोई भी सुविधा संचालित नहीं है। जिसे ध्यान में रखते हुए महिला पेषाबघर संचालित किया गया है।
जिसका कस्बा की महिलाओं ने स्वागत किया है। बस अड्डे की निकट निवासी डॉ. अनुजा अग्रवाल ने नव निर्मित महिला पेषाबघर को महिलाओं के हित में बहुत ही अच्छा कदम बताया है। साथ ही यह मांग की है कि सुरक्षा के मद्देनजर थाने की बाउंड्री से ही रास्ते को रखा जाए, ताकि अराजकतत्व व मनचलो से महिलाएं सुरक्षित रह सके। अतर्रा प्रषासन द्वारा महिला पेषाबघर का निर्माण कर संचालित किए जाने पर नगर की अनुराधा गुप्ता, गायत्री तिवारी, वंदना मिश्रा, षालिनी पटेल व नगर के प्रमुख व्यक्ति षैलेंद्र, विनोद एवं मानसी आदि ने महिलाओं के हितों में महिला पेषाबघर को बहुत ही अच्छा बताया और उसकी सराहना भी की।
पेषाबघर संचालित, फिर भी बंद होने की फैला रहे अफवाह
महिला प्रशाधन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतर्रा प्रशासन द्वारा थाना परिसर में नव निर्मित महिला पेशाबघर को कुछ लोग अनैतिक व बंद कराने की अफवाह फैलाकर लोगां को भ्रमित कर रहे हैं जो कि पूरी तरह से गलत है। जबकि नव निर्मित महिला पेशाबघर महिलाओं की सुविधा के लिए पूरी तरह संचालित है। इसे बंद कतई नहीं किया गया है। इसका समुचित लाभ भी बांदा से प्रयागराज तक की यात्रा करने वाली बस यात्री एवं स्थानीय महिलाएं उठा रही हैं।
आत्म निर्भर होना तरक्की के लिए बहुत जरूरीः सौम्या
- जन शिक्षण संस्थान में मनाया गया विश्वयुवा कौशल दिवस
बांदा। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान ने आज विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल संवाद का आयोजन जन शिक्षण संस्थान, परिसर स्वराज कालोनी प्रांगण में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बोर्ड आफ मैनेजमेन्ट के उपाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी व निदेशक मो0 सलीम अख्तर रहे। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि अशोक त्रिपाठी व निदेशक द्वारा मां सरस्वती की पुष्पमाला अर्पितकर प्रारम्भ किया गया। संस्थान के निदेशक मो0 सलीम अख्तर द्वारा कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि हर वर्ष की तरह 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। पहली बार सन् 2014 को श्रीलंका की पहल पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसे मनाने की घोषण की गयी थी। इसका उददेश्य युवाओं को रोजगार, उद्यमिता और काम के लिये कौशल से लैस करने के रणनीति महत्व पर केन्द्रित है।
संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी सौम्य खरे द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के बारे में कहा कि आत्म निर्भर होना बहुत आवश्यक है जिसके लिये कोई न कोई हुनर सीखना जरूरी है जिसमें जन शिक्षण संस्थान द्वारा आत्म निर्भर बनने के लिये सहयोग किया जा रहा है । कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय जी द्वारा बताया गया कि इस दिवस को समस्त विश्व युवाओं में कौशल विकास के अवसर लाने के लिये अधिक से योजनाओं और नये कौशल पाठ्यक्रम को सरकारी नीतियों मे लाना चाहिये। लेखाकार लक्ष्मीकान्त दीक्षित द्वारा बताया गया कि हम देश के भविष्य को इसके बारे में सोचना शुरू कर देना चाहियें हमारे अपने विकास के लिये जिम्मेदार होना चाहिये।
कार्यक्रम के अन्त मे मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार त्रिपाठी जी द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर बताया कि भारत विश्व में सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है ऐसे में युवाओं का कौशल विकास का महत्व ज्यादा बढ जाता है क्योकि कौशल विकास से ही देश को कुशल और सभ्य जनशक्ति और उद्यमी प्राप्त होगे। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक श्री नीरज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री मंयक सिंह, क्षेत्र सहायिका शिवांगी द्विवेदी, परिचर मनोज कुमार चालक नीरज कुशवाहा अनुदेशिका श्रीमती सीता तिवारी, श्रीमती संदीपनी, श्रीमती अतीका, कु0 निदा, श्रीमती शालिनी द्विवेदी, श्रीमती फरजाना, कु0 राखी धुरिया एवं 50 लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
18 प्लस आबादी को प्रिकाशन डोज लगना शुरू
- 30 जुलाई तक लगाई जाएगी निःशुल्क डोज
- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 दिन चलेगा अभियान
- पहले दिन 951 लोगों ने लगवाई प्रिकाशन डोज
बांदा। वैश्विक महामारी यानी कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण एक मात्र हथियार है। हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर व बुजुर्गों के बाद अब 18 साल से ऊपर आबादी को प्रिकॉशन डोज निःशुल्क लगना शुरू हो गए हैं। 18 प्लस आयुवर्ग के ऐसे लाभार्थी जिन्हें दोनों डोज लगे हुए छह माह का वक्त गुजर चुका है, उन्हें प्रिकॉशन डोज लग रही है। पहले दिन 32 केंद्र बनाए गए। जहां 591 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाई।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में कोविड की एहतियाती खुराक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। अभी तक जनपद में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्गों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लग रही थीं। लक्षित 176253 में से 34161 को यह डोज लग भी चुकी है। जिला अस्पताल में अभियान की शुरूआत करते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि 18 प्लस आयुवर्ग वाले 9 लाख आबादी को प्रिकॉशन डोज लगाई जाना है।
सीएमओ ने बताया कि जिन लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए छह महीने हो चुके हैं, उन्हें ही यह बूस्टर डोज लग सकेगी। 30 अगस्त यानी 75 दिनों तक यह अभियान चलेगा। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार शैवाल, सीएमएस डा. एसएन मिश्रा, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डा. मीनाक्षी, यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुमार, यूएनडीपी के वीसीसीएम रोहित सिंह, एआरओ आरआई राधा शर्मा व दिगबंर सिंह सहित स्टाफ उपस्थित रहा।
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता, छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होताः अटल बिहारी वाजपेई
बांदा। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक सपन्न हुई। बैठक में भाजपा नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमें अभी से मेहनत करना होगा। हमको केन्द्र और राज्य सरकार की बात और उनके कार्य को लेकर घर-घर पहुंचाना है। अटल बिहारी वाजपेई ने कहा- टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता-छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता। नए भारत का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। अब देश नए भारत की ओर अग्रसर है।
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी कमलावती सिंह , भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता, अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक संजय सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री रामकेश निषाद, बलराम सिंह, अजय पटेल, शैलेंद्र जयसवाल, जिला महामंत्री कल्लू सिंह, राजपूत विवेकानंद अखिलेश नाथ दिक्षित, जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, नरेंद्र सिंह नाना, मनोज पुरवार धर्मेंद्र त्रिपाठी, जिला मंत्री रागिनी शिवहरे, मनीष गुप्ता मीडिया प्रभारी, आनंद स्वरूप द्विवेदी कोषाध्यक्ष, संतोष गुप्ता संतोष, सभी मोर्चा के अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एसडीएम ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का किया निरीक्षण
- बंद मिला ताला भड़की एसडीएम
बबेरु/बाँदा। बबेरु तहसील के मर्का के ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया हैं। निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद पाया गया, इतना ही नहीं आंगनवाड़ी केंद्र में भी ताला लटका मिला। टीकाकरण कराने पहुंची महिलाओ की हालत देख एसडीएम काफी नाराज हुई, कहा होगी कार्यवाही। बबेरु तहसील क्षेत्र के ग्राम मरका के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी अनुराग पटेल को शिकायती पत्र दिया था कि, गांव में स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में एक डॉक्टर सहित तीन लोगों का स्टाफ नियुक्त है। लेकिन कई वर्षों से यह अस्पताल संचालित नहीं हो रहा है। जिससे मरीजों को दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है।
जिससे झोलाछाप डॉक्टर मरीजो से जमकर वसूली कर रहे हैं। जिस पर जिला अधिकारी ने एसडीएम बबेरू सुरभि शर्मा को अपने स्तर से निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिया था। जिसमे एसडीएम ने शुक्रवार को मौके पर निरीक्षण किया, जहाँ राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल का ताला बंद मिला। साथ ही मातृ शिशु परिवार कल्याण उपकेंद्र में गंदगी देखकर भड़क गयी। इतना ही नही टीका करण करने गयी महिलाओं का टीका लगाने का काम एक टीन शेड के नीचे चल रहा था। कुछ लोगों ने शिकायत कर कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र भी नही खुलता न ही कभी सरकार के द्वारा दी जाने वाला पुष्टाहार मिलता है।
यह सुन कर आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया जिसमे बन्द मिला। एसडीएम सुरभि शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मौके पर तीनों विभागों का औचक निरीक्षण किया गया हैं। जहां पर तीनों विभागों पर खामियां व ताला बंद पाया गया हैं। जिसमें जिलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। शीघ्र दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बजरंग इण्टर कालेज में एनसीसी कैडेटों की हुई भर्ती
बांदा। शुक्रवार को 60 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन फतेहपुर के अधीन संचालित आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में जूनियर डिवीजन एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया कमांडिंग ऑफीसर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देशानुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे की देखरेख में संपन्न हुई कमांडिंग ऑफिसर द्वारा गठित भर्ती बोर्ड में चीफ ऑफीसर मंगल प्रसाद सूबेदार राजबहादुर गुरुंग हवलदार प्रमेंद्र हवलदार पवन हवलदार धर्मेंद्र द्वारा भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
प्रथम चरण में पत्र जात की जांच द्वितीय चरण में स्वास्थ्य परीक्षण लंबाई की नाप तृतीय तथा अंतिम चरण में लिखित परीक्षा कराई गई एनसीसी भर्ती हेतु कुल 75 छात्रों ने आवेदन किया था जिसमें 9 छात्र अनुपस्थित रहे 66 छात्र भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हुए मेरठ के आधार पर इनका चयन किया जाएगा चयनित 2 वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे इसके बाद परीक्षा होगी जो परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उनको ए प्रमाण पत्र प्राप्त होगा जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में बोनस अंक प्राप्त करने के लिए करेंगे इसमें सीनियर अंडर ऑफिसर अनूप सिंह सीनियर कैडेट रमन सिंह एम यादव नरेंद्र इसरार खान पंकज आदि का विशेष सहयोग रहा।
घर से चोरों ने उड़ाई नगदी व सामान
- चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना
बबेरू/बांदा। कस्बे के अतर्रा रोड मे दो घरों को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों द्वारा घर मकान के पीछे से घर के अंदर घुस कर जेवरात व नगदी रूपये सहित अन्य सामान चोरी कर चंपत हो गए कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग किया। जानकरी के अनुसार कस्बे के अतर्रा रोड नेता नगर घसिला तालाब निवासी मनीष कुमार पटेल पुत्र रामदेव पटेल कल रात्रि 14 जुलाई 2022 की रात को घर की छत में परिवार सहित सो रहे थे मध्य रात के बाद चोरों ने मकान के पीछे से घर के अंदर घुस कर कमरे में रखी अलमारी के लॉकर तोड़कर मेरी पत्नी का मंगलसूत्र हार जंजीर सोने की तथा पायल3जोड़ी बिछुयाचांदी के व कान के टॉप्स सोने की नगद रुपए 87000 रूपये चोरी कर ले गए जब सुबह नीद खुली तो देखा अलमारी खुली पड़ी है।
और सामान इधर-उधर पड़ा है और बोलेरो गाड़ी की चाबी आधार कार्ड पैन कार्ड व मेरी पत्नी के डिप्लोमा कार्ड दो घड़ी चोरी कर ले गये अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवालीपुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है। कस्बे के नेता नगर घसिला तालाब में किराए के मकान में रह रहे महेंद्र कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी सिरियाताला थाना मरका का निवासी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 14 जुलाई की रात को गेट फांदकर चोर अंदर घुस गए।और कमरे का ताला तोड़कर कमरे में घुस गए। कमरे के अंदर रखा बक्सा को तोड़कर 20000 नकद, जेवरात सोने की एक सेट बिजली ,दो मंगलसूत्र , दो सेट पायल चांदी की,हाफ पेटी चांदी की, बच्ची का लॉकेट सोने का और चांदी की पायल ,तीन सेट बिछिया चोरी कर ले गए।कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। उधर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया दो घरों में चोरी की सूचना मिली और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
शौच के लिए घर से निकले दो भाई नहर में गिरे
- एक की मौत, दूसरा हुआ गंभीर रूप से घायल
अतर्रा (बांदा)। घर से खेलने की बात कहकर निकले दो सगे भाई शौंच के बाद पानी लेते वक्त नहर में गिर गए। नहर के पास जानवर चरा रहे लोगों की नजर डूब रहे दोनों बच्चों पर पड गई जिन्होंने फौरन पानी में कूदकर दोनों को बाहर निकाला लेकिन अस्पताल लाते समय रास्ते में बड़े भाई की मौत हो गई जबकि छोटे बच्चे का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना अंतर्गत ग्राम थनैल का मजरा सुकदेव का पुरवा निवासी प्रिंश 9 व अपने छोटे भाई कुलदीप 5 के साथ घर से खेलने की बात कहकर गुरुवार की दोपहर निकला था। कुछ देर बाद दोनों गांव के बाहर से निकले केन नहर में शौंच के बाद पानी लेने लगे,तभी बड़े प्रिंश का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिरकर डूबने लगा। बड़े भाई को डूबता देख कुलदीप भी नहर में कूदकर उसे बचाने का प्रयास करने लगा। पानी अधिक होने के कारण दोनों बच्चे नहर में डूब गए।
आस पास जानवर चरा रहे लोगों ने जैसे ही बच्चों को डूबते हुए देखा तो उन्होंने पानी में कूदकर दोनों मासूमों को बाहर निकाला और घर वालों को सूचना दी। परिजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी अतर्रा ला रहे थे तभी बीच रास्ते में बड़े भाई प्रिंश की मौत हो गई।जिसे चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि अस्पताल में छोटे भाई कुलदीप का इलाज किया जा रहा है, उसकी हालत स्थिर बताई गई है। बच्चों के पिता मनोज कुमार की एक साल पहले एक सडक दुर्घटना में मौत हो गई थी। मां कंचन और बाबा गजोधर प्रसाद दोनों की परिवरिश कर रहे थे।बडे बेटे की मौत से परिवार में दुखों का पहाड टूट पडा। परिजन दहाड़े मारकर रोते बिलखते रहे। मृतक का शव परिजन घर लेकर चले गए हैं।
अल्टीमेटम का समय बीतने के बाद भी नहीं खुला सार्वजनिक शौचालय
- अधिवक्ताओं ने एसडीएम को दी धरने की चेतावनी
अतर्रा/बांदा। बांदा रोड बस स्टैंड के सार्वजनिक पेशाब घर को रातों-रात बंद किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं द्वारा उप जिलाधिकारी को सौपे गए ज्ञापन में 24 घंटे कार्रवाई का आश्वासन का समय बीत जाने के बाद कार्रवाई ना होने से आक्रोशित होकर अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को दिया धरने की चेतावनी । उप जिलाधिकारी श्री यादव ने शनिवार की सुबह तक पेशाब घर का दरवाजा खोलने का दिया आश्वासन। बांदा रोड बस स्टैंड में रातों-रात पालिका प्रशासन द्वारा बंद किए गए सार्वजनिक पेशाब घर दरवाजा के विरोध में लगातार नगर में अधिवक्ताओं सहित सभासदों व नगर के लोगों का क्या प्रदर्शन चल रहा है शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के महासचिव मनोज द्विवेदी बुआ के वर्तमान महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर सूरज बाजपेई के साथ दर्जनों अधिवक्ता उप जिलाधिकारी विकास यादव से मुलाकात कर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक पेशाब घर का दरवाजा ना खोल ले पर अफसोस जताया व उप जिलाधिकारी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
जिस पर उप जिलाधिकारी श्री यादव ने अधिवक्ताओं से सजवार की सुबह तक हर हाल में बंद पेशाब घर को खोलने की बात कही है बताते चलें कि अधिवक्ताओं ने 2 दिन पहले जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तत्काल पेशाब घर को खोलने की मांग की थी जिसमें उप जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को 24 घंटे के अंदर समाधान करने की बात सदस्य की कही थी लेकिन 48 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद पेशाब घर पर पालिका द्वारा खड़ी की गई दीवाल ना हटाने से अधिवक्ताओं अपने वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को शनिवार तक कार्रवाई ना होने पर धरने की चेतावनी दी इस दौरान अधिवक्ता विवेक विंदू तिवारी सुशील गुप्ता लखन मिश्रा राज ललन गर्ग जितेंद्र तिवारी अतुल दीक्षित धीरेंद्र सिंह धीरज वर्मा राजेश द्विवेदी ब्रह्म दत्त शुक्ला आदि मौजूद रहे।
अर्ध विक्षिप्त युवक ने फांसी लगाकर दी जान
- पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के नरी गांव के जंगलों में बीती रात को अज्ञात कारणों के चलते 38 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त युवक ने फांसी लगाकर जान दे दिया है।लोगों ने देखा तो जहाँ पर रहकर काम करता था उनको जानकारी दी।वही मृतक जिनके घर में काम करता था उन लोगों ने तुरंत ही स्थनीय पुलिस को जानकारी दी।वही जानकारी मिलने पर पहुँचे पैलानी थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति अपने सहयोगियों के साथ मे पहुँचकर शव को फंदे से उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना क्षेत्र के नरी गांव के पूर्व प्रधान महिपाल सिंह ने अपने घर के घरेलू कार्य तथा जानवरों व खेती बाड़ी के लिए 38 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त को लेकर आए थे जिसका नाम बच्चन यादव था जो कि तब से उनका काम करता था।बीती रात को उनके घर खाना खा कर निकल गया था।जब काफी समय तक वह नही आया तो उन लोगों ने उसको खोजना शुरू कर दिया।वही कुछ ग्रामीणों ने जंगलों में उसको पेड़ में साफ़ी से फंदा लगाकर लटके हुए देखा तो पूर्व प्रधान महीपतपाल सिंह को अवगत करवाया।वही महिपतपाल सिंह ने पुलिस को सूचना दिया।वही सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पैलानी थाना प्रभारी नन्दराम प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है फिर भी वास्तविक स्थिति का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा।
जहरीला पदार्थ खाने से अधेड़ की मौत
- पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के गोरी कलाँ गांव के मजरा खाले के डेरा में आज शुक्रवार को 45 वर्षीय अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा कर जान दे दिया।परिजनों ने देखा तो तुंरत ही पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है।थाना क्षेत्र के खाले के डेरा का देवेंद्र सिंह पुत्र मन्ना सिंह उम्र 45 साल ने अज्ञात कारणों के चलते घर से दूर खेत में जहरीला पदार्थ खा कर जान दे दिया।जब गांव के लोगों ने उसको खेत मे अचेत अवस्था में देखा तो उसके परिजनों को बताया,जानकारी मिलने पर पहुँचे परिजनों ने देखा तो वह खत्म हो चुका था।वही मृतक ने बेटे रोहित ने जसपुरा थाना में सूचना दिया है।जिस पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।मृतक गांव में ही रहकर खेती अपनी 25 बीघा खेत मे किसानी करके अपना तथा अपने परिवार का जीवन यापन करता था।मृतक की पत्नी 11 साल पहले आग से जलने से खत्म हो चुकी हैं।मृतक के चार लड़के हैं जिसमे से 2 की शादी हो चुकी हैं। जसपुरा थाना प्रभारी राजेश नारायण ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लगता है फिर भी वास्तविक स्थिति का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.