प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके आरक्षियों के दीक्षांत समारोह का आयोजन
- पीएसी आरक्षियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
- एसपी ने दिलाई कर्तव्य निष्ठा की शपथ
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पीएसी के रिक्रूट आरक्षियों का पुलिस लाइन में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कैडेटों द्वारा प्रस्तुत किए गए अनुशासन और ड्रिल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक ने परेड की सलामी ली। मंगलवार को पुलिस लाइन में 200 पीएसी रिक्रूटों का प्रषिक्षण पिछली 13 जनवरी से षुरू हुआ था। जो मंगलवार को 6 माह पूरे हो गए और इसी के साथ प्रषिक्षण की अवधि भी समाप्त हो गई। प्रषिक्षण के समापन पर पीएसी के रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने परेड की सलामी ली। उसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले 7 कैडेटों को पुरस्कृत किया गया। सर्वात्तम कैडेट मनीष कुमार पांडेय रहे।
इसके अलावा इंडोर में उत्कृष्ट कैडेट के रूप में अंकित कुमार एवं आउटडोर कैटेड के रूप में रोहित तिवारी व उमाकांत यादव को चुना गया। पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मिश्र ने रिक्रूट आरक्षियों को कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ प्रषिक्षण दिलाने वाले 17 प्रषिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा पीएससी के प्रषिक्षण प्राप्त सभी 200 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई गई। दीक्षांत परेड समारोह में कैडेटों द्वारा प्रस्तुत किया गया अनुषासन और ड्रिल ने उपस्थित दर्षकां को रोमांच से भर दिया।
ओवरलोडिंग पर चला प्रशासन का चाबुक
- नौ ट्रको को किया सीज व दस का किया चालान
बांदा। प्रदेश के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा ओवरलोडिंग रोकने को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को कार्यवाही के आदेश मिलने के बाद भी जनपद में खनन माफिया मुख्यमंत्री के आदेशों और निर्देशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। रात के अंधेरो में पुलिस के नाक के नीचे से ओवरलोड ट्रक खुलेआम निकाले जा रहे हैं। कहीं न कहीं निकल रहे ओवरलोड ट्रकों पर स्थानीय पुलिस थानों की हो सकती है कृपा दृष्टि बरकरार है। पत्रकारों द्वारा चलायी गयी खबरों पर प्रशासन अब जाग उठा है। बीती रात एमपी से आ रहे ओवरलोड ट्रकों पर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 9 गाड़ियां को सीज और 10 गाड़ियों का चलान किया गया है। इस बड़ी कार्यवाही से ट्रक मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि यूपी के सीमा से सटे एमपी के जनपद छतरपुर के रामपुर घाट की तरफ से ओवरलोड बालू से भरे ट्रक रात दिन फर्राटे भरते नजर आते हैं। ओवरोलड ट्रक गिरवां थाने के मुख्य द्वार के सामने से ही निकलते है। लेकिन खनन माफियाओं को पुलिस और प्रशासन का डर नहीं है। ओवरलोड ट्रकों के आवागमन को लेकर कई खबरें चली जिसको लेकर जिला प्रशासन आया ऐक्शन मोड में बीती रात लगभग 9 ट्रकों को गिरवां थाने में किया गया। सीज इसके अलावा लगभग 10 ट्रकों का भी किया गया चलान, इस बड़ी कार्यवाही से रात भर ट्रक मालिक और ट्रकों को लोकशन देने वालों मे मचा हड़कंप मचा हुआ है।
सपाईयों ने दिवंगत प्रदीप जड़िया को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
- सपा कार्यालय में हुआ आयोजन
बांदा। समाजवादी पार्टी के नेता प्रदीप जड़िया का दिल का दौरा पड़ने से रविवार की देर रात निधन हो गया था। मंगलवार को सपाइयां ने गहरा शोक जताते हुए पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर सपाइयों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया। सपा नेता का निधन हृदय गति रुकने से सोमवार की सुबह हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार उसी दिन राजघाट मुक्तिधाम में किया गया था।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में एक शोक सभा आयोजित कर सपाइयां ने दिवंगत निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष प्रदीप जड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संस्मरणों को याद किया। प्रदीप समाजवादी पार्टी के पुराने नेता थे और पार्टी के कार्यक्रमां के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाते थे। जिलाध्यक्ष विजय करन यादव ने दिवंगत जड़िया के निधन को पार्टी के साथ ही समाज के लिए बड़ी क्षति बताया। वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने भी जड़िया के निधन को अपूर्णनीय क्षति करार दिया। इस मौके पर शिवकरण पाल, प्रियांशु गुप्ता, नीलम गुप्ता, अशोक श्रीवास, रियाज अली, देवराज गुप्ता, प्रदीप निगम लाला, विद्यासागर तिवारी समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्ययोजना तैयार कर शतप्रतिशत करें राजस्व वसूलीः डीएम
- कम वसूली पाये जाने पर तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी
- डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक
बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक राजस्व समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत माह जून, 2022 की विस्तृत समीक्षा की गयी। व्यापार कर, परिवहन विभाग एवं विद्युत विभाग की राजस्व की वूसली माह जून के लक्ष्य के सापेक्ष कम वूसली होने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि लक्ष्य की पूर्ति हेतु कार्ययोजना तैयार कर राजस्व की वूसली शत-प्रतिशत की जाये तथा जिन विभागों द्वारा प्रर्वतन कार्य किया जाता है, तो निरन्तर अभियान चलाकर प्रर्वतन कार्य किया जाये।
समीक्षा के दौरान तहसील बांदा, बबेरू, अतर्रा एवं पैलानी की लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाये जाने पर सम्बन्धित तहसीलदारों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत 10 बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर उनके घरों में जाकर वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा प्लास्टिक को पूर्ण रूप स प्रतिबन्धित करते हुये नियमित रूप से छापेमारी करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करायें। तहसील बबेरू एवं नरैनी में स्टाम्प वूसली की प्रगति खराब पाये जाने पर तहसीलदार बबेरू एवं नरैनी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, अतर्रा अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। नगर पालिका परिषद बांदा एवं अतर्रा, नगर पंचायत बबेरू के माह जून के लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य की आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्ययोजना बनाकर निर्धारित लक्ष्य की आपूर्ति सुनिश्चत करायी जाये तथा बरसात को दृष्टिगत रखते हुये अभियान चलाकर नाला व नालियों की सफाई कराना सुनिश्चित करें ताकि बरसात में जल भराव की स्थित उत्पन्न न हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी बांदा, जिला आबकारी अधिकारी, समस्त तहसीलदार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी को हराकर हासिल की जीत
- शहर के खाईंपार स्थित मैरिज हॉल में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ मुहर्रम कमेटी का चुनाव
बांदा। मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सहित संरक्षक व सेकेटरी के इस्तीफा देने के बाद से कई दिनों से चल रही मुहर्रम कमेटी के चर्चाओं के बीच सोमवार को शहर के खाईपार मुहल्ले में सोमवार को मुहर्रम कमेटी का चुनाव कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें शहर के सभी इमामबाड़े के लोगों के भाग लिया। सम्पन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान के द्वारा मुर्हम कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें तीन प्रत्याशियों के पक्ष में इमामबाड़े वालें ने भाग लिया। जिसमें सबसे ज्यादा वोट पाकर डा.शोबए उर्फ शीबू न्याजी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इरशाद को हराकर जीत हासिल की।
मतदान प्रक्रिया पूरी होने से पूर्व तीन लोगों ने मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष पद पर अपना भाग्य आजमाया। जिसमें लल्लू खां सभासद, इरशाद भाई और शीबू न्याजी शामिल रहे। सर्वसम्मति से रॉय न बनने के कारण वहां पर मौजूद इमामबाड़े के लोगों ने वोटिंग के लिए प्रस्ताव रखा। जिसमें निष्पक्ष तरीके से पुलिस की देखरेख में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें शहर के छावनी मुहल्ला निवासी डा. साबिर न्याजी के पुत्र डा. शोएब उर्फ शीबू न्याजी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इरशाद को हराकर जीत हासिल की। जबकि लल्लू खां तीसरे नंबर पर रहे। जीत की घोषणा होते ही सभी इमामबाड़े वालो ने शीबू न्याजी को फूलों से लाद दिया। इस मौके पर बड़ी तादाद में इमामबाडे़ के खलीफा और मुतवल्ली मौजूद रहे।
अमन सिंह बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान से सम्मानित
अतर्रा/बांदा। कस्बे के ब्रम्ह विज्ञान का विद्यार्थी बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। जिस पर प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी। प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने बच्चे को सम्मानित किया तथा उज्वल भविष्य की कामना की, यह परीक्षा आनलाइन हुई जिसमें मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड के बच्चे सम्मिलित हुये, परीक्षा का आयोजन केसीएनाईटी बांदा ने किया। जिसमें हाईस्कूल वर्ग में अमन सिंह पुत्र श्री ललितकुमार सिंह निवासी विसण्डा रोड अतर्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जो ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा का कक्षा 10 का विद्यार्थी है, पिछले दिनों सम्मान समारोह में संस्थान द्वारा 2100 रुपये एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था, प्रतिभाशाली छात्र के सम्मानित होने पर परिवार में खुशी का माहौल है।
सम्मेलन में 60 पुरुष बने ‘मिस्टर स्मार्ट’
- मंडल में बांदा जनपद के जसुपरा ब्लाक में चला पायलट
- छह से 11 जुलाई तक 20 उपकेंद्रों पर हुए आयोजन
बांदा। परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए छह जुलाई से 11 जुलाई तक मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन आयोजित किए गए। यह अभियान पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मंडल के बांदा जनपद के जसपुरा ब्लाक के चयनित 20 उपकेंद्रों में चलाया गया। प्रतियोगिता के जरिए योग्य पुरुष को सम्मानित किया गया। अभियान में 60 पुरुष सम्मानित हुए। चित्रकूटधाम मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नरेश सिंह तोमर ने बताया कि सिफ्सा की ओर से प्रदेश के 15 मंडलों के एक-एक ब्लाक में यह अभियान पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मनाया गया। बांदा के जसपुरा के 20 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को इसके लिए चयनित किया गया था। उन्होंने बताया कि नसबंदी के प्रति पुरुषों में जागरूकता लाने, परिवार नियोजन में सहभागिता बढ़ाने व पत्नी का सहयोग करने के लिए यह नई पहल की गई है।
सिफ्सा के मंडलीय कार्यक्रम प्रबन्धक आलोक कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए महिलाओं के साथ ही वहीं पुरूषों को भी इसमें बड़ी भूमिका निभाई चाहिए। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन हुआ। लोगों को गर्भ निरोधकों के उचित उपयोग के बारे में संवेदीकृत किया गया। इन्हें बास्केट ऑफ च्वाइस के अन्तर्गत परिवार नियोजन संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी गई। स्मार्ट सम्मेलन में 638 पुरुषों ने प्रतिभाग किया। इसमें 117 नवविवाहित हैं। 135 ऐसे पुरुष रहे जिन्होंने विवाह के दो साल के बाद पहला बच्चा किया। 149 पुरुषों ने दो बच्चों के जन्म में तीन वर्ष का अंतर रखा। इसी तरह सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले 21 पुरुष दो बच्चों पर नसबंदी करवा चुके थे और 138 लोगों के तीन से अधिक बच्चे थे। कुल प्रतिभागियों में 60 पुरुषों को मिस्टर स्मार्ट चिन्हित कर सम्मानित किया गया।
बास्केट आफ च्वाइस का विकल्प
मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि परिवार को सीमित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ च्वाइस का विकल्प मौजूद है, जिसमें स्थायी और अस्थायी साधनों को शामिल किया गया है। अस्थायी साधनों में अपनी पसंद का साधन चुनकर शादी के दो साल बाद ही बच्चे के जन्म की योजना बना सकते हैं। दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर भी रख सकते हैं। दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखना मां और बच्चे दोनों की बेहतर सेहत के लिए बहुत जरूरी है। जब परिवार पूरा हो जाए तो स्थायी साधन के रूप में नसबंदी का विकल्प चुन सकते हैं।
भाकियू ने विभिन्न समस्याओं को लेकर वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बबेरु/बांदा। बबेरू विकासखंड कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक का चर्चा की गई। वहीं किसानों की समस्या अघोषित बिजली कटौती, अन्ना पशुओं वा केन कैनाल से पानी छोड़े जाने को लेकर चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा हैं। बबेरू विकास खंड कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र की तमाम समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भेजा है।
जिसमें किसानों के द्वारा मांगी गई है की अघोषित विद्युत कटौती को तत्काल बंद किया जाए ,और क्षेत्र में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए, अन्ना पशु अभी भी गौशाला से बाहर घूम रही हैं, उन गौवंशो को गौशाला में रखा जाए, केन कैनाल व औगासी पंप कैनाल को पूरी क्षमता के साथ चालू कराया जाए, ताकि क्षेत्र के किसानों को समय से पानी मिले तो बुवाई कर सकें। क्षेत्र के सभी समितियों में डीएपी व यूरिया खाद की उपलब्धता जल्द से जल्द कराई जाए। और बारिश ना होने की वजह से किसानों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसलिए निजी नलकूपों से जो विद्युत मीटर लगाए जा रहे हैं।
वह ना लगवाए जाएं, और अभी तक बारिश न होने की वजह से किसान परेशान हैं जिनकी फसलों की बुवाई नहीं हो पा रही है, जिससे बुंदेलखंड में सूखा राहत दिलाया जाए, इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के कमल नयन सिंह पटेल, सुरेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, अवधेश सिंह पटेल ,इंद्रपाल सिंह ,केश कुमार पटेल, शैलेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बस स्टैण्ड के बंद पेशाब घर को खुलवाने की मांग
- अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अतर्रा/बांदा। कस्बे के बांदा बस स्टैंड पर बने पेशाब घर को पालिका प्रशासन द्वारा रातो रात दीवाल चुनाकर बंद करने से लोगों का आक्रोश बढ़ता दिख रहा है एक ओर जहां अधिवक्ता संघ उप जिलाधिकारी गौरव यादव को ज्ञापन सौंपकर तत्काल जनहित में बंद पेशाब में खुलवाने की मांग की है अधिवक्ताओं का आक्रोश देख उप जिलाधिकारी श्री यादव ने 24 घंटे के अंदर बंद पेशाब घर खोलने का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी ओर नगर के आम लोगों में भी पालिका के इस जन विरोधी रवैया पर आक्रोश बढ़ता दिख रहा है। लंबे समय से भ्रष्टाचार की चर्चाओं में रहने वाली पालिका प्रशासन एक बार फिर जनविरोधी एक निर्णय घेरती दिख रही है। कस्बे के बांदा रोड बस स्टैंड पर लगभग 40 वर्षों से चल रहे पेशाब घर को पालिका प्रशासन में रातों-रात दीवाल चुना कर बंद कर दिया सुबह जब यात्रियों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा तो लोगों ने इस पालिका के बेहूदा निर्णय पर आक्रोश दिखाना शुरू किया जिसको लेकर मंगलवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील में उप जिलाधिकारी विकास यादव को ज्ञापन सौंपकर रातों-रात बंद किए गए पेशाब घर को तत्काल खोलने की मांग की है ज्ञापन में कहा है कि लंबे अरसे से चल रहे पेशाब घर को अधिशासी अधिकारी द्वारा रातों-रात बंद किया जाना जनविरोधी है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोग आसपास बस स्टैंड की पेशाब करने से गंदगी फैल रही है।
साथ ही ज्ञापन में कहा है कि पालिका प्रशासन ने इसको लाखों रुपए के निर्माण से बनाया था जिस को पूरी तरह से बंद किया जाना जनविरोधी है अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर व अधिवक्ता सूरज बाजपेई जी 24 घंटे के अंदर पेशाब घर के ना खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है साथ ही श्री राठौर ने पालिका की इस निर्णय को जनविरोधी बताया है अधिवक्ताओं के आंदोलन की चेतावनी पर उप जिलाधिकारी श्री गौरव जी 24 घंटे के अंदर बंद पेशाब घर को संचालित करने का आश्वासन दिया है अधिवक्ताओं ने इस जनविरोधी निर्णय में लिप्त अधिकारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की भी मांग की है। इस दौरान अधिवक्ता संघ के महासचिव मनोज द्विवेदी ब्रज मोहन सिंह राठौर सूरज बाजपेई लखन मिश्रा विवेक बिंद्र तिवारी महेंद्र गुप्ता राजकुमार पाठक राज ललन गर्ग सुशील गुप्ता राम मोहन गुप्ता जितेंद्र तिवारी सुशील गुप्ता अतुल दीक्षित आदि मौजूद रहे।
बंद पेशाबघर को खुलवाने की कवायद में जुटे सभासद
कस्बे की बांदा रोड बस स्टैंड के पेशाब घर को रातों-रात बंद किए जाने के पालिका प्रशासन के निर्णय पर सभासदों ने आक्रोश जताया है सभासद दल के अध्यक्ष रणवीर सिंह उर्फ लालबाबू सभासद भानु प्रताप सिंह सभासद मीनाक्षी गौतम सौभा सिंह लव कुश दिवाकर आदि में इस जनविरोधी निर्णय की निंदा करते हुए कहा है कि पालिका के अधिशासी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त कस्बे में जनहित के कई कार्य हैं जो पड़े हुए हैं और जनहित के कार्य छोड़कर वह जनविरोधी कार्य करने में रुचि रख रहे हैं सभासदों ने तत्काल बंद के साथ हैं घर को खोलने की अधिशासी अधिकारी से मांग की है सभासद दल के अध्यक्ष लालबाबू सिंह जल्द ही रणनीति बनाकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
एसडीएम ने शौचालय खुलवाने का दिया आश्वासन
कस्बे के बांदा रोड बस स्टैंड पर बने पेशाब घर को रातों-रात पालिका प्रशासन द्वारा बंद किए जाने को लेकर प्रशासन अपनी ही लड़ाई में बैठक में जाता दिख रहा है उप जिलाधिकारी गौरव यादव जी अधिवक्ताओं से वार्ता के दौरान तो यहां तक कहा कि मैंने बंद करने का निर्णय नहीं दिया था आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया था। किन कारणों से अधिशासी अधिकारी द्वारा रातों-रात बंद कराया गया। इसकी जांच की जाएगी और आवश्यक कदम उठाया जाएगा उधर अधिशासी अधिकारी रामसिंह का बेतुका बयान दिख रहा है उनसे जब जरिए दूरभाष बात की गई तो उन्होंने बताया कीपिंग शौचालय के लिए बाउंड्री उठाई गई है धानी के गेट से महिलाएं पेशाब करने जाएंगे पुरुषों के लिए थोड़ी दूर पर पालिका का सुलभ शौचालय बना हुआ है।
प्रशासन के दोहरे बयान पर आम जन चर्चा यह है कि 40 वर्षों से चल रहा पेशाब घर आखिर कौनसी आवश्यकता पड़ गई कि रातों-रात बंद करना पड़ा फिर लोगों ने कहा कि थाने के अंदर कोई भी महिला पेशाब करने नहीं जाएगी यह निर्णय बहुत ही गलत है उधर कांग्रेस जिला महासचिव सूरज बाजपेई ने कहा कि नगर में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम का कई माह से नाला टूटा पड़ा है सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है वहां के लिए पालिका के पास पैसा नहीं है नगर के अन्य विकास कार्य विधि कछुए की चाल से पालिका यह कहकर चल रही है कि पालिका में फंड नहीं है तो श्री बाजपेई ने कहा कि ऐसी कौन सी आवश्यकता पड़ गई कि रातों-रात प्रसाद घर को बंद करना पड़ा और दीवाल की सुनाई छपाई ,रंगाई का कार्य एक साथ हो गया।
शिक्षक नेताओं ने स्कूलो का भ्रमण कर जानी शिक्षकों की समस्याएं
तिंदवारी/बांदा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) बाँदा के पदाधिकारियों ने दो दिवसीय भ्रमण एवं सदस्यता कार्यक्रम में जिले के पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज गिरवां, जनता इंटर कालेज खुरहंड, हिंदू इंटर कालेज अतर्रा, ब्रह्मा विज्ञान इंटर कालेज अतर्रा, सरस्वती इंटर कालेज अतर्रा, राजकुमार इंटर कालेज नरैनी, गांधी इंटर कालेज पनगरा, सत्यनारायण इंटर कालेज तिंदवारी, भारत भक्त समाज इंटर कालेज ब्योंजा, जय भारत इंटर कालेज मुरवल, कैप्टन बद्री प्रसाद इंटर कसलेज मिलाथू, श्री जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरू आदि विभिन्न विद्यालय जाकर शिक्षकों की समस्याओं से रूबरू होकर उनके निस्तारित करवाने का आश्वासन दिया एवं सदस्यता अभियान के तहत शिक्षकों को सदस्य बनाया।
इस दौरान संगठन के जिला संरक्षक आलोक कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष डा. अवधेश कुमार वर्मा, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह परिहार, पूर्व जिला मंत्री पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकरण वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री मनोज पटेल आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष डा. अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपदीय एवं प्रांतीय शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 14 जुलाई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक धरना एवं प्रदर्शन दिया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।
एबीएसए ने खप्टिहा कला विद्यालय में जांच कर की कार्यवाही
बांदा। जिलाधिकारी के निर्देश पर एबीएसए ने कम अपोजिट विद्यालय खपटिहा कला में जांच कर कार्यवाही की। खपटिहा कला बांदा कस्बे में चल रहे कम अपोजिट प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील पर काम करने वाली सुनैना उर्फ माया द्वारा दिए गए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र पर की गई प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार व शिक्षामित्र हनुमान सिंह पर लगाए गए गाली गलौज के आरोपों के मद्देनजर आज यहां एबीएसए राजेश कुमार ने बताया की यहां मानक के अनुसार ही मिड डे मील पर काम करने वाली महिलाओं को रखा जाता है उन्होंने बताया कि 25 बच्चों पर एक रसोईया 300 से ऊपर 1000 तक छह रसोईया रखे जाने का प्रावधान है इसके पूर्व यहां काम करने वाली रसोईया फूल कली साहू वह सुनैना उर्फ माया को प्रबंध समिति ने पहले ही बाहर निकाल दिया है।
गाली गलौज के आरोपों को मौके पर शिक्षा मित्र ने सिरे से खारिज कर दिया है और कहां है कि यहां ऐसी कोई बात नहीं हुई है एबीएसए से यह पूछे जाने पर की विद्यालय का ताला खोलने व बंद करने की जिम्मेदारी किसकी है और विद्यालय में झाड़ू पोछा की जिम्मेदारी किसकी है जिस पर उन्होंने कहा की रसोइयों का काम केवल खाना बनाना और उनके बर्तन साफ करना ही है विद्यालय के ताला खोलना वह बंद करना यह सब दूसरे का कार्य है अनावश्यक विद्यालय पर मिड डे मील का काम खत्म होने के बाद रसोइयों फालतू ना बैठाया जाए उन्होंने जिलाधिकारी अनुराग पटेल से विद्यालय से निकाले जाने की शिकायत पर की गई कार्यवाही पर बीएसए से बात करने के बाद छात्र संख्या देखकर उक्त महिला को जगह दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया।










0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.