बांदा जनपद की 14 खास खबरों को पढ़ें

खूनी संघर्ष की पटकथा : सदर तहसील के कनवारा में दबंगो नें चकरोड जोत, मार्ग किया अवरुद्ध, डीएम से लगी गुहार 
अरविंद श्रीवास्तव 

बांदा। जिले के सदर तहसील से बड़ी खबर है। यहां दबंगों नें  चकरोड जोत लिया है। तार बंदी कर आम रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है।इससे खूनी संघर्ष के आसार बढ़ गये हैं। डीएम अनुराग पटेल से सोमवार को पीड़ित पक्ष मिला। उन्होनें मामले को गंभीरता से लेते हुये संबंधित मातहत अधिकारी को कार्यवाई के   आदेश दिये है। दबंगो नें जोता सरकारी चकरोड,पीड़ितों में आक्रोश. कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष।   

दबंगों के इस दुस्साहस का मामला सदर तहसील के कनवारा बांगर का है। यहां गाटा संख्या 1920 एंव 1908 जो सरकारी भूमि है जो अभिलेख में चकमार्ग है उसे दबंग अजय सिंह ,संजय सिंह,सुधीर सिंह पुत्र गण राजबहादुर नें निवासी कनवारा  हाल मुकाम मोहल्ला केवटरा शहर नें जोत लिया है। लोहे की तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया गया है। इसके चलते आम रास्ते पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है। दबंगों के इस दुस्साहस पूर्ण कृत्य से ग्राम सभा को भी लाखों की आर्थिक क्षति पहुंची है। दबंगो की तारबंदी और चकरोड जोतने वहां से आगे निकलने का भी   चकमार्ग बंद हो गया हैं। प्रतिरोध जताने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।  इससे शिकायत कर्ता विनोद कुमार व अन्य किसान खेत की जुताई नहीं कर पा रहें हैं। 


डीएम अनुराग पटेल से मिलकर पूरी स्थिति से पीड़ितों नें लिखित अवगत कराया। डीएम नें मामले को गंभीरता से लिया ।  उम्मीद हैं कि आरोपी दबंगो के विरुद्ध धारा 67 उतर प्रदेश राजस्व संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत कराके वह कार्यवाई अवश्य करायेगें।साथ ही चकरोड मार्ग  कब्जा मुक्त होगा।

चलते ई रिक्शा से मासूम बच्चा कूदा हुई मौत

  • परिवार में मचा कोहराम, खेत से भोजन बनाने के बाद लौट रहे थे घर 

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे का एक 8 वर्षीय मासूम बच्चा चलते हुवे ई-रिक्शे से कूद गया, जिससे हालत गंभीर हो गया, घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। 

कस्बे के अंबेडकर नगर के रहने वाले सतीश कुमार अपने पूरे परिवार के साथ ई रिक्शा में सवार होकर अपने खेतों पर भोजन बनाने के लिए गए थे। भोजन बनाने के बाद ई रिक्शा में सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे, तभी गैस एजेंसी के पास चलते ई रिक्शा से अंकुश कुमार पुत्र सतीश कुमार 8 वर्ष नीचे कूद गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य परिजनों ने देखा तो तुरंत ई रिक्सा को खड़ा कर घायल अवस्था पर बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, मृतक के पिता सतीश कुमार ने बताया की हम सब लोग ई रिक्शा में सवार होकर खेतों पर भोजन बनाने के लिए गए हुए थे, वहां से भोजन करने के बाद ई रिक्शा में सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी गैस एजेंसी के पास यह अचानक चलते ई रिक्शा से कूद गया। जिसको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है, जहा पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक एक भाई और एक बहन थी, जिसमें मृतक अंकुश कुमार सबसे बड़ा था। इस मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

नाबालिग के अपहरण के मामले में गुलाबी गैंग कमाण्डर सहित आठ पर मुकदर्मा दर्ज


  •  पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

बांदा। नाबालिग लड़की का अपहरण करके एक सप्ताह तक कमरे में बंधक बनाकर उसका यौन शोषण किया गया। लड़की की बरामदगी के बाद पुलिस ने 164 के बयान कराए। जिसमें गुलाबी गैंग कमांडर संपत पाल सहित 8 आरोपियों के नाम सामने आए । जिसके आधार पर पुलिस में सभी आठ आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया। बल्कि मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस द्वारा पीड़िता पर दबाव बनाया जा रहा है। सोमवार को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि खुला घूम रहे आरोपियों से मुझे और मेरे परिवार के लोगों को जान का खतरा है। मामला जनपद बांदा में शहर कोतवाली क्षेत्र का है। गिरवां थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी नाबालिग बेटी का शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से उस समय अपहरण किया गया। जब यहां हम एक रिश्तेदारी में आए थे। मेरी बेटी को अंकित तिवारी जीत व रजाउवा आदि 30 मई को अपहरण करके ले गए थे।

मैंने 5 जून को घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। 17 जून को मेरी लड़की बरामद हो गई। इसके बाद 22 जून को पुलिस ने लड़की के 164 के बयान दर्ज कराएं। तब अपने बयान में लड़की ने 8 लोगों के नाम उजागर किए। इनमें जीत,रजउवा, चुन्नू, विनोद, अंकित तिवारी कौशल्या, नीलम रागनी, और संपत पाल के नाम सामने आए।

अपने साथ हुई घटना का उल्लेख करते हुए पीड़िता ने बताया कि मैं कोतवाली क्षेत्र के गंछा गांव में परिवार के साथ गई थी। जहां से अंकित तिवारी, विनोद दुबे, रजउवा आदि ने मिलकर मेरा अपहरण कर लिया। मेरे आंखों में पट्टी बांध दी गई थी। जिससे मुझे नहीं पता की अपहण करने के बाद वह लोग मुझे कहां ले गए। लेकिन चार पहिया वाहन में पूरी रात सफर करने के बाद मुझे एक कमरे में कैद कर दिया गया। इस दौरान मेरे साथ मेरा यौन शोषण भी किया गया। साथ ही धमकी दी गई कि अगर तुमने यहां से भागने की कोशिश की तो तुम्हें और तुम्हारे घर वालों को जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद गुलाबी गैंग कमांडर और नीलम वर्मा जो लड़के की मामी है ने मुझे गिरवां पुलिस के सुपुर्द किया था।

यह महिलाएं भी मेरे अपहरण और दुष्कर्म के मामले में बराबर की भागीदार हैं। उसने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाए हम पर मामला रफा-दफा करने का दबाव बना रही है। वही सारे आरोपी मेरे घर के आस-पास घूमते हैं और जान से मारने की भी देते हैं। पीड़िता ने इस संबंध में सोमवार को पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। तो यह मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए इनकी गिरफ्तारी की जाए।

विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन की वकालत


  •  जिला अस्पताल में एडी व जमालपुर में सीएमओ ने दी जानकारी 
  •  जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों में हुए आयोजन

बांदा। विश्व जनसंख्या दिवस को सोमवार को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया। जिला अस्पताल में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नरेश सिंह तोमर और बड़ोखर ब्लाक के जमालपुर गांव में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने गोष्ठी को संबोधित किया। इसके अलावा सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार को सीमित रखने और दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखने के बारे में दंपति को जागरूक किया गया। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर ‘मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन’ आयोजित किये गये। 

जिला अस्पताल में अपर निदेशक ने कहा कि परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है, जब परिवार सीमित होगा। विकास के उपलब्ध संसाधनों का समुचित वितरण और बढ़ती जनसंख्या दर के बीच संतुलन कायम करने के उद्देश्य से आज सबसे अधिक जरूरत जनसंख्या स्थिरीकरण की है। परिवार को सीमित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ़ च्वाइस का विकल्प मौजूद है, जिसमें स्थायी और अस्थायी साधनों को शामिल किया गया है। इन अस्थायी साधनों में से अपनी पसंद का साधन चुनकर शादी के दो साल बाद ही बच्चे के जन्म की योजना बना सकते हैं। दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर भी रख सकते हैं। इस मौके पर मंडलीय कार्यक्रम प्रंबधक आलोक कुमार, सीएमएस डा. एसएन मिश्रा व सुनीता सिंह, डा. एचएन सिंह सहित स्टाफ मौजूद रहा। 

जमालपुर गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरूआत करते हुए सीएमओ ने कहा कि दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखना मां और बच्चे दोनों की बेहतर सेहत के लिए बहुत जरूरी है। जब परिवार पूरा हो जाए तो स्थायी साधन के रूप में नसबंदी का विकल्प चुन सकते हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. आरएन प्रसाद ने कहा कि समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं के माध्यम से दो चरणों में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके पहले चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा मनाया गया, जिसके तहत लक्षित दंपति को चिन्हित कर परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के प्रति प्रेरित किया गया। अगला चरण जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आज से शुरू हो रहा है जो 30 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत लक्षित दंपति को सेवा प्रदान की जाएगी।

मुल्क में अमन-चैन की दुआ के साथ अदा की गई बकरीद की नमाज


  •  नमाज के बाद दिनभर चलता रहा कुर्बानियों का सिलसिला
बांदा। जनपद में बकरीद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। मुख्य नमाज शहर की ईदगाह के मैदान में हजारों की तादाद में लोगों ने बकरीद की विशेष नमाज अदा करके मुल्क में अमन और तरक्की के लिए दुआ की। साथ ही नमाजियों ने बुंदेलखंड में बारिश की दुआ भी मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। ऐसे ही जिले की सभी मस्जिदों में भी ईद-उल-जुहा की नमाज पढ़ी गई। नमाज के बाद सुबह से शुरू हुआ। कुर्बानी का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

रविवार को सुबह से ही ईद-उल-अजहा की तैयारियां शुरू हो गईं। सुबह फजर की नमाज के बाद से ही लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ने जाने की तैयारी कर ली। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने नए कपड़े पहन ईदगाह समेत मस्जिद की ओर रुख किया। शहर के बाबूलाल चौराहा स्थित ईदगाह मैदान में हजारों की संख्या में ईद-उल अजहा की नमाज अदा करने को लोग पहुंचे। यहां मौलाना ने नमाज और तकरीर में कुर्बानी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को बुराइयों से बचने की जरूरत है। मुस्लिम समाज सामाजिक बुराइयों को दूर करके ही तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने लोगों से साफ-सफाई पर ध्यान देने और इत्तेहाद के साथ रहने को कहा।मुसलमान नमाज की पाबंदी करें।


हराम से बचें और हलाल की कमाई खाएं। इसके बाद सुबह आठ बजे ईदगाह में ईद-उल-अजहा की दो रकात विशेष नमाज अदा कराई। ईद-उल-अजहा की नमाज बाद मौलाना ने दुआ कराई। मुल्क में अमन और तरक्की के साथ मुसलमानों की जायज तमन्ना पूरी करने, कारोबार में तरक्की होने, बीमारों को शिफा देने, बेगुनाहों की रिहाई कराने, हर मुसलमान को नमाज का पाबंद बनाने और आपसी भाईचारा बनाए रखने को दुआ की गई। नमाज खत्म होने के बाद लोग गले मिले और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्रा, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, क्षेत्राधिकारी आरके सिंह ने शहर की अलीगंज पुलिस चौकी में मौजूद रहकर सभी को बकरीद की मुबारकबाद दी और शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की नसीहत दी।


अन्य मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज अदा की गई। इसके बाद तीन दिवसीय कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हो गया। ईदगाह समेत जिले की सभी मस्जिदों में हुई बकरीद की विशेष नमाज अदा की गई। शहर के ईदगाह मैदान में रविवार की सुबह जब नमाजियों की भीड़ जुटी तो सपा, कांग्रेस, प्रसपा, बसपा आदि राजनीतिक दलों के लोगों ने नमाज अदा करके आने वाले नमाजियों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी।इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विजय करन यादव, युवा नेता ओमनारायण त्रिपाठी विदित, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू, नगर पालिका के संभावित दावेदार सुरेंद्र मिश्रा पप्पू, संजय निगम अकेला, ईशान सिंह लवी, हसन सिद्दीकी, कांग्रेस नेता पूर्व चेयरमैन संजय गुप्ता, प्रसपा जिलाध्यक्ष इमत्याज खान समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

 ईद-उल-अजहा की नमाज के चलते रविवार को सुबह के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए एसपी अभिनंदन, अपर एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्रा समेत नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिंह के साथ कई थानाध्यक्ष और शहर के सभी चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मी कड़ी मशक्कत करते हुए देखे गए। नमाज के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर के विभिन्न हिस्सों में रूट डायवर्जन रहा। भारी वाहनों का प्रवेश पहले से ही रोक दिया गया था। इलाहाबाद और नरैनी की ओर से आने वाले वाहनों को शहर से कुछ पहले रोक दिया गया। नमाजियों से राष्ट्रीय राजमार्ग खाली होने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।

हत्या के प्रयास सहित लूट का मामला दर्ज

कमासिन/बांदा। थाना क्षेत्र के ग्राम लाखीपुर मनकंहडी में बीते गुरुवार को के घर में घुसकर जानलेवा हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित लूट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।बीते गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम लाखीपुर मनकंहडी में उधार दिए गए रुपए मांगने से खुन्नस खाए हमलावरों ने घर में घुसकर रमेश पुत्र रामनरेश द्विवेदी के ऊपर जानलेवा हमला कर मरणासन्न करते हुए गले में पड़ी सोने की चौन व जेब में पड़े रुपए भी खींच लिया था हालत गंभीर होने पर घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था और थाने में तहरीर नहीं दी गई थी ।

 तहरीर मिलने पर अभियुक्तों मैय्या दीन यादव पुत्र महावीर शिव औतार चुन्नू चुनकौना राजा पुत्र गण मैय्या दीन यादव तथा छबिलाल व रज्जू पुत्र गण शिव औतार यादव योगी लाल उर्फ बाबुल चिल्हू पुत्र गण चुन्नू निवासी मनकंहडी थाना कमासिन जनपद बांदा के विरुद्ध धारा 395 452/324/307/406/504/506 आदि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी विवेचना उप निरीक्षक बृन्दा वन राय द्वारा की जा रही है।

भाकियू ने विभिन्न समस्याओं को मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


बबेरु/बांदा।
बबेरू विकासखंड कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक का चर्चा की गई। वहीं किसानों की समस्या अघोषित बिजली कटौती, अन्ना पशुओं वा केन कैनाल से पानी छोड़े जाने को लेकर चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा हैं। बबेरू विकास खंड कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र की तमाम समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भेजा है।

जिसमें किसानों के द्वारा मांगी गई है की अघोषित विद्युत कटौती को तत्काल बंद किया जाए ,और क्षेत्र में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए, अन्ना पशु अभी भी गौशाला से बाहर घूम रही हैं, उन गौवंशो को गौशाला में रखा जाए, केन कैनाल व औगासी पंप कैनाल को पूरी क्षमता के साथ चालू कराया जाए, ताकि क्षेत्र के किसानों को समय से पानी मिले तो बुवाई कर सकें। क्षेत्र के सभी समितियों में डीएपी व यूरिया खाद की उपलब्धता जल्द से जल्द कराई जाए। और बारिश ना होने की वजह से किसानों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसलिए निजी नलकूपों से जो विद्युत मीटर लगाए जा रहे हैं । वह ना लगवाए जाएं ,और अभी तक बारिश न होने की वजह से किसान परेशान हैं जिनकी फसलों की बुवाई नहीं हो पा रही है, जिससे बुंदेलखंड में सूखा राहत दिलाया जाए, इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के कमल नयन सिंह पटेल, सुरेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, अवधेश सिंह पटेल ,इंद्रपाल सिंह ,केश कुमार पटेल, शैलेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू के पदाधिकारियों ने बीडीओ ज्ञापन सौंपा

जसपुरा/बांदा। आज सोमवार को जसपुरा ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन जसपुरा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न की गई जिसमें किसानों व ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए जसपुरा के खंड विकास अधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान निधि का अधिकतर पैसा इंडियन बैंक जसपुरा आर्यावर्त जसपुरा व पैलानी में आता है किसानों को पैसा नहीं दिया जाता है शाखा प्रबंधक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से लोन में समायोजित कर लिया जाता है। जबकि पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा लोन में समायोजित करने का कोई प्रावधान नहीं है। पीएम आवास योजना के तहत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक भूमिहीन,अति गरीब,कच्चे मकान व जर्जर आवासों के पात्र व्यक्तियों को ही प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाए किंतु भ्रष्टाचार के चलते ज्यादातर अपात्रों को आवास आवंटित किए जाते हैं।

जसपुरा ब्लॉक क्षेत्र के कुछ अपात्र लोगों के अंत्योदय  राशन कार्ड बने हैं एवं कई लोग मृत हो चुके हैं किंतु उनके राशन कार्ड अभी तक चल रहे हैं जिसका दुरुपयोग हो रहा है।प्रत्येक गांव के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का सत्यापन सचिव के माध्यम से कराकर पात्र व्यक्तियों के अंत्योदय राशन कार्ड जारी किए जाए।टी आफ गढ़रवा महुआ से उजागर डेरा तक खम्भे झुक गए हैं तथा तार ढीले हैं।जिसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।जसपुरा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत सभी गांवों में गौशाला जो भी संरक्षित थे।सभी गांवों की अन्ना छोड़ दिए गए हैं। सभी गौशाला संचालकों को निर्देशित कर गौशाला की सभी गायों को संरक्षित कराया जाए। इस मौके पर बिंदा सिंह परिहार जिला सचिव,मनोज द्विवेदी पैलानी तहसील अध्यक्ष,लखन लाल शुक्ला,सर्वेश,श्री प्रकाश त्रिपाठी,जयपाल सिंह आदि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधि की पढ़ाई में युवतियां को मिले पचास प्रतिशत आरक्षण


बांदा। भारत के राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालयों में कानून की पढ़ाई में प्रवेश के लिए लड़कियों को 50प्रतिशत आरक्षण के साथ ही साथ ट्यूशन फीस में 50प्रतिशत छूट दिए जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने भारत सरकार के कानून मंत्री किरण रिजुजू को पत्र भेजा था। भेजे गए पत्र पर भारत सरकार ने सुझावों पर समीक्षा करते हुए कानून मंत्री की ओर से  डाक्टर अमित त्यागी असिस्टेंट लीगल एडवाइजर न्याय मंत्रालय शास्त्री भवन नई दिल्ली ने पत्र भेजते हुए अवगत कराया है कि पत्र को सचिव बार काउंसिल आफ इंडिया नई दिल्ली, कुलवंत सिंह साहनी सेक्शन ऑफिसर न्याय मंत्रालय नई दिल्ली, संयुक्त सचिव डिपार्टमेंट आफ हायर एजुकेशन शिक्षा मंत्रालय शास्त्री भवन नई दिल्ली को भेजा गया है।

 भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू ने बताया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में विधि के लिए नेशनल लॉ  यूनिवर्सिटी में वर्तमान समय में अलग अलग राज्यों द्वारा अपने हिसाब से फीस जमा कराई जा रही है। जब की विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा बनाए गए नियम लागू नहीं है जिससे एक रुपता नही है। विसंगतियां दूर हो जाती हैं तो कानून के क्षेत्र में पढ़ाई करने वाली लड़कियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी। और एन एल यू में लड़कियों के लिए एक समान रूप से अभी जातियों को 50 प्रतिशत आरक्षण मिले और ट्यूशन फीस में भी 50प्रतिशत छूट दी जाएगी तो विधि और कानून के क्षेत्र में बेटियो बहनों की भागीदारी बढ़ेगी।

राजकीय महिला महाविद्याल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन


बांदा। सोमवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों की स्वयंसेवी छात्राओं एवं सिफ्सा द्वारा गठित यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के अंतर्गत संगोष्ठी, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर दीपाली गुप्ता के संरक्षकत्व में  डॉक्टर सबीहा रहमानी नोडल अधिकारी सिफ्सा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीयर एजूकेटर छात्राओं ने विश्व जनसंख्या दिवस के औचित्य में  पोस्टर बना कर और स्लोगन एवं भाषण के माध्यम से जागरूकता हेतु बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

संचालन डॉक्टर शशिभूषण मिश्र द्वारा किया गया। डॉक्टर सबीहा रहमानी, श्रीमती ज्योति मिश्रा ने  विश्व जनसंख्या दिवस पर निर्धारित विषय परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्यायपर अपने व्यापक विचार और उपाय भी सविस्तार बताये । छात्रों में कु0 मेधा मिश्रा, प्रियांशी और स्वाति यादव, सीता सोनी, कोमल प्रजापति, आकांक्षा आदि छात्राओं ने भाषण, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

बीएसएफ आईजी राजा बाबू सिंह के जन्मदिन पर हुआ वृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ


बांदा। जिले के पचनेही गांव निवासी सीनियर आईपीएस अधिकारी इस समय सीमा सुरक्षा बल के कश्मीर फ्रंटियर में महानिरीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे है। पहली बार बुंदेलखंड का कोई आईपीएस अधिकारी बीएसएफ़ कश्मीर के सर्वाच्च पद पर अपनी सेवाए दे रहा है !उनके जनकल्याण के कार्य से बुंदेलखंड वासी हमेशा लाभान्वित होते रहते हैं। आज 11 जुलाई को वह अपना 55वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में उनके प्रशंसकों ने आज पवित्र कुरसेजा धाम से बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया है। यह मुहिम लगातार २० ऑगस्ट तक चलेगी। श्री राजा बाबू सिंह ने दूरभाष पर बताया कि इस वर्ष की गर्मी में हमारा बांदा पूरे विश्व में सबसे गर्म रहा है। यह हम सबके लिए शर्म की बात है। 

मैं हमेशा लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करता रहा हूं। गर्मी को पेड़ लगाकर ही कम कर सकते हैं। इसका कोई और विकल्प नहीं है। नहीं तो मानव सभ्यता विनाश की ओर जा रही है ! श्री सिंह ने आगे बताया कि मुझे ऐसी जानकारी मिलती रहती है कि हमारे यहां पेड़ों की कटाई लगातार जारी है। मैं लोगों से ऐसा न करने की अपील करता हूं। मैंने अपना जन्मदिन पिछले कई वर्षों से वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाता आ रहा हूँ ,आप सभी भी अपने खास मौकों पर वृक्ष लगाएं और धरती को आग का गोला बनने से बचाएं। 

उल्लेखनीय है कि श्री सिंह वर्तमान में बाबा अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में बेहद व्यस्त है पर साथ ही उनके द्वारा श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं !श्री सिंह बुंदेलखंड के चौमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं नशा मुक्त बुंदेलखंड, हरा-भरा बुंदेलखंड, भय मुक्त बुंदेलखंड, आदि उनके प्रमुख मुद्दे हैं। किसानों की खुशहाली कैसे आए? इसके लिए हमेशा बेहतर खेती के तौर तरीकों पर जोर देना, गौ संरक्षण आदि पर अपना पूरा सहयोग देते हैं। श्री सिंह के छोटे भाई ललक सिंह द्वारा कुरसेजा धाम के महंत परमपुज्यनीय श्री 1008 श्री परमेश्वर दास जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। 

जौहरपुर निवासी अखिलेश सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे 1 महीने लगातार चलता रहेगा। लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा और पेड़ भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पिछले साल की भांति इस साल भी हम सबके आदरणीय श्री आईजी साहब का बांदा भ्रमण प्रोग्राम हो सकता है। उसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। इस खास मौके पर राजेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट बांदा, रावेंद्र सिंह बांदा, राजेश सिंह बांदा, कमलेश तिवारी जी बांदा, शिवभवन सिंह पूर्व प्रधान जौहरपुर, राममिलन तिवारी जी बांदा, रवि करण जी बांदा, महुई प्रधान श्री चौहान साहब, राजेंद्र सिंह राजू, संतोष सिंह, महेश तिवारी, कपिल सिंह चंदेल, सिद्धार्थ सिंह आदि सभी लोग उपस्थिति रहे।

तिंदवारी कस्बे में लगा गंदगी का अंबार


तिंदवारी/बांदा।
कस्बे में चौतरफा गंदगी का अंबार लगा है, कस्बे के 10 मोहल्लों में बसे 15 हजार कस्बेवासी नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं, स्कूलों के लिए जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे इन्ही दुर्गंध युक्त गलियों से गुजरते हैं। कस्बेवासियों के मुताबिक कई बार नगर पंचायत में शिकायत की गई लेकिन गंदगी कम नहीं हुई, सफाई कर्मचारी हप्ते दस दिन में एक बार कूड़ा उठाने आ गए तो बड़ी बात है। चूंकि बबेरू के ईओ रामबदन को यहां का अतिरिक्त चार्ज मिला है वह कभी नहीं आते है। अभिभावकों और शिक्षकों समेत कस्बेवासियों ने  प्रभारी ईओ रामबदन हटा कर नियमित ईओ भेजने व तत्काल कूड़ा उठवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।उधर चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी का कहना है कि बबेरू के ईओ रामबदन को यहां का अतिरिक्त चार्ज दिसम्बर 2021 में मिला था, तब से अभी तक केवल चार से छह बार ही नगर पंचायत आये होंगे। वहीं ईओ रामबदन ने कहा कि वह बबेरू की समस्या देखें कि तिंदवारी की, यहां की समस्या चेयरमैन और लिपिक से बताया करें।

पैलानी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेजा


पैलानी/बांदा। पुलिस अधीक्षक बाँदा के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पैलानी नन्दराम प्रजापति मय हमराही फोर्स द्वारा मु०अ०सं० 128/22 में चल रहा वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीपुरवा से अभियुक्त सुनील पुत्र रज्जू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम चौकीपुरवा थाना पैलानी जनपद बांदा को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी पैलानी नन्दराम प्रजापति,का० विजय कुमार का० उमेश कुमार व म०का अंजुली तोमर शामिल थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ