प्राथमिकता पर कराये जाये समाधान दिवस की शिकायतों का निस्तारणःडीएम
- नरैनी तहसील डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस
- 169 में मात्र तीन शिकायतां का हुआ निस्तारण
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नरैनी में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, इसलिए समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का गुणात्मक निस्तारण करना शासन की सर्वाच्च प्राथमिकता है। जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 89 राजस्व, 23 पुलिस, 29 विकास विभाग, 11 विद्युत विभाग सहित कुल 169 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो।
थाना, तहसील/ब्लाक संवेदनशील होकर कार्य करें, क्योंकि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त हो और शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले सम्बन्धित थाने एवं तहसील की जवाबदेही भी तय की जायेगी। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों को लम्बित न रखा जाये, उनका तत्काल गुणात्मक निस्तारण करना सुनिश्चित करें और आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त लेखपाल, कानूनगो, राजस्व निरीक्षक तथा सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि जिससे जो भी सम्बन्धित कार्य हैं चकबन्दी, पैमाइस, नाप, कब्जा तथा अतिर्क्रमण मुक्त अभियान चलाकर कराया जाए।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि आज समाधान दिवस में ज्यादातर अवैध कब्जा, पैमाइश हकबन्दी की शिकायतें प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणात्मक निस्तारण कराया जाये। थाना, तहसील/ब्लाक संवेदनशील होकर कार्य करें, क्योंकि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त हो और शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले सम्बन्धित थाने एवं तहसील की जवाबदेही भी तय की जायेगी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, उपजिलाधिकारी नरैनी एवं क्षेत्राधिकारी नरैनी द्वारा तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बबेरू में, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी नरैनी रावेन्द्र सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी नरैनी, तहसीलदार नरैनी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
विद्यालय में लागू करायी जायेंगी शासन की योजनाएंः प्रिन्सी मौर्य
- नवागन्तुक बीएएस ने ग्रहण किया कार्यभार
बांदा। शनिवार को जनपद की नई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिन्सी मौर्य ने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया और कहा कि विद्यालयों मे पठन पाठन का माहौल बनें एवं अध्यापक समय से विद्यालय मे उपस्थित रहे। इसके लिए समय समय पर विद्यालयें का सघन निरीक्षण करूंगी। कानपुर नगर की मूल निवासी सुश्री प्रिन्सी मौर्य लखनऊ के उप पाठय पुस्तक अधिकारी के पद से स्थानान्तरित होकर बांदा मे बीएसए के पद पर ज्वाइन किया है। बीएसए के रूप मे कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय के प्रत्येक पटल का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान उन्होने बताया कि शासन की मंशानुरूप योजनाओं को प्राथमिकता मे लागू कराना, समय से विद्यालयों तक पाठय पुस्तकों का वितरण कराना, दिव्यांग बच्चों का लक्ष्य के अनुरूप नामांकन एवं सामग्री का वितरण कराना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों मे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण व्यवस्था एवं सभी बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदान कराना, जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प के अर्न्तगत समस्त पैरामीटर मे संतृप्तीकरण और निपुन भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करना हमारी प्राथमिकता मे रहेगे। नवागन्तुक बीएसए ने समस्त जिला समन्वयकों एवं समस्त पटल के कार्मिकों के साथ वैठक की एवं टीम वर्क की तरह कार्य करने के निर्देश दिया।
बूथों में हो रही सर्वे को गंभीरता से लें कार्यकर्ताः विजय करन
- सपा कार्यालय में बैठक में निकाय चुनावां पर हुई चर्चा
बांदा। शनिवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय बिजली खेड़ा में जिलाध्यक्ष विजय करण यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश से आए हुए पत्रों के माध्यम से एजेंडे मुख्य रूप से रखे गए। जिसमें पहला नगर पंचायत, नगर पालिका, वार्ड मेंबर के चुनाव के संबंध में सरकार द्वारा पिछड़ी जाति के रैपिट सर्वे और दूसरा भाजपा सरकार द्वारा सपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमा की समीक्षा। इन दोनों मुद्दों के आधार पर बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपना अपना सुझाव दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजय करन यादव ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ और वार्डों में हो रहे पिछड़ी जाति के सर्वे को गंभीरता से लेने का काम करें और उसमें सरकार के द्वारा की जा रही गड़बड़ी में अपनी आपत्ति दाखिल करें और पार्टी को सूचित करें। दूसरी बात जो गांव स्तर बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं के ऊपर सरकार के द्वारा फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं .उसका पूर्ण रूप से पार्टी विरोध करेगी और उसकी लड़ाई लड़ने का काम करेगी और उस कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम है।
इसीलिए कार्यकर्ता को कमजोर मांगने की जरूरत नहीं है। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता नंदकिशोर यादव ने किया बैठक में उपस्थित हसन उद्दीन सिद्दीकी प्रदीप यादव प्रदीप जडिया शिवकरण पाल वृंदावन वैशय निशान सिंह लवी देवराज गुप्ता विदित त्रिपाठी प्रियांशु गुप्ता अजीज भाई मुशीर भाई कमल पाल संजय निगम अकेला कल्लू चौहान विद्यासागर तिवारी उर्मिला वर्मा मिश्री लाल यादव अशोक पटेल अवधेश कुशवाहा मुलायम यादव सुरेंद्र मिश्रा अजय चौहान रानू भाई रियाज भाई किरण यादव स गुप्ता रमेश प्रजापति अवध नरेश अमर सिंह बबलू श्रीवास अवध बिहारी राजाराम यादव संतोष यादव प्रदीप निगम लाला अमन यादव आदि मौजूद रहे।
एक हफ्ते में नहीं बनी सड़क तो ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
- ग्रामीणों ने समाधान दिवस में सौंपा ज्ञापन
पैलानी/बांदा। एक दर्जन से अधिक किसानों ने पैलानी समाधान दिवस में सड़क जर्जर की की शिकायत एक हफ्ते में सड़क नहीं बनी तो ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी जसपुरा ब्लॉक के ग्राम कनाखेडा वाया भुईयारानी- नरौली - बड़ागांव - चंदवारा - गौरी खुर्द - जिउला डेरा - इछावर - पियासी डेरा तक लगभग 15 किलोमीटर मुख्य सड़क के जर्जर होने के कारण व आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पैलानी एसडीएम को दिया ज्ञापन ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम कनाखेडा से भुईयारानी ; नरौली;वाया बड़ागांव; चंदवारा; वाया गौरी खुर्द; जीउला डेरा वाया इछावर; से पियासी डेरा तक लगभग 15 से ज्यादा मुख्य सड़क व संपर्क मार्गा की हालत बहुत ही खराब है। सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हैं जिससे ग्रामीण वासियों का निकलना मुश्किल हो गया है आए दिन ग्रामीण वासी दुर्घटना का शिकार होकर गिरते हैं व घायल होते हैं । इस मुख्य सड़क व संपर्क मार्गा की विगत कई वर्षों से न तो मरम्मत हुई है और न ही नई सड़क बनी है।
अभी बरसात भी आने वाली है अगर इन सबको की मरम्मत सम्बन्धित विभाग द्वारा करा दिया जाए तो ग्रामीण वासियों को आवागमन करने में आसानी हो जायेगी व दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी । सड़क इतनी खराब है कि जगह जगह एक - एक हाथ के गड्ढे हैं जिससे कि दुर्घटना का खतरा रहता है । ग्रामीण वासियों के सुरक्षित आवागमन करने जल्द से जल्द सम्बन्धित विभाग को मरम्मत कराने के लिए ग्रामीणों ने मांग की ताकि बरसात में ग्रामीण वासी सुरक्षित रूप से निकल सकें। वही अगर एक हफ्ते के अंदर प्रशासन सड़क की मरम्मत का काम नहीं शुरू करता है तो मजबूरन ग्रामीण वासियों को पैलानी तहसील में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ज्ञापन के दौरान पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले; प्रधान नरौली अमर यादव; ग्राम प्रधान चंदवारा अरविंद सिंह फौजी; राजकुमार; रमाकांत; राम सुफल; अवीनिश त्रिपाठी एडवोकेट;प्रदीप काछवाह नरेंद्र सिंह गौतम;पप्पू सिंह पूर्व बीडी सी; शिवदिनेश परिहार;विजय सिंह बल्लू; पप्पू सिंह दिनेश सिंह चौहान; सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
चोरी की बैट्रियों व तमंचा सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- चिल्ला थाना पुलिस को मिली सफलता
पैलानी/बांदा। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन क्षेत्राधिकारी सदर आनंद कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चिल्ला आनंद कुमार के नेतृत्व में चोरों व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान लौमर तिराहा के पास कस्बा चिल्ला से एक अभियुक्त शनु सिंह उर्फ धर्मेन्द्र सिंह पुत्र छोटा सिंह उम्र 24 वर्ष नि० ग्राम अढावल थाना ललौली जनपद फतेहपुर को पकड़ा गया जो थाना हाजा पर पंजीकृत धारा 457/380/411/413 आईसीसी से सम्बन्धित है।
उपरोक्त मुकदमें में 08 अदद म्पकम कम्पनी की सोलर बैट्री व 13 अदद सोलर प्लेटे बरामद हुई थी तथा मौके पर अभियुक्त के पास से एक तमन्चा 12 बोर व 02 कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0स0 103/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिल्ला जिला बाँदा में पंजीकृत किया गया।चिल्ला थाना प्रभारी आनन्द कुमार ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 राजेश कुमार मिश्र, उ.नि. केशवराम,हे.का. धर्मराज,का० अंकुर राजपूत, जोखन यादव, अखलेश कुमार तथा सूरजभान शामिल थे।
नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई
ओरन/बांदा। नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक आनंद कुमार पांडे आज विभिन्न निकायों में 35 वर्ष, 18 दिवस तक सेवा करते हुये अपनी अधिष्ठता आयु पूर्ण करने पर तथा लिपिक कैलाश खरे तथा चतुर्थ कर्मचारी जौहरी प्रसाद बाल्मीक के कार्यालय नगर पंचायत ओरन से सेवानिवृत्त होने पर सभी को नगर पंचायत परिसर में एक भव्य कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश कुमार द्विवेदी रमाकांत त्रिपाठी, कल्लू प्रसाद यादव प्रधान ओरन ग्रामीण, रवि कुमार चौकी प्रभारी, रसिक शिवहरे, कपिल अवस्थी, आशू शिवहरे, राजाराम यादव बबलू पांडे, दिनेश चतुर्वेदी, दिवाकर दिवेदी, शिव कुमार कुशवाहा चुन्नू कुशवाहा सभासद सहित नगर पंचायत के समस्त सभासद कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे सभी ने इनके कार्यकाल की सराहना की।
खेतों पर पानी लगाने गए किसान की करंट लगने से हुई मौत
- बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव की घटना
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसौली गांव पर आज शनिवार को एक किसान की निजी ट्यूबवेल से खेतों पर पानी लगाते समय करेन्ट की चपेट पर आने से मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसौली गांव का रहने वाला देशराज पुत्र पुसुवा उम्र (50) यह अपने खेतों पर निजी ट्यूबवेल में जाकर खेतों पर पानी लगाने के लिए गया हुआ था। तभी करंट की चपेट पर आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जैसे ही अन्य परिजनों को जानकारी हुई तो देशराज को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही डा विपिन कुमार के द्वारा बताया गया कि देशराज पुत्र पुसुवा उम्र 50 वर्ष निवासी परसौली को परिजन लेकर आए थे जो मृत अवस्था पर था, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र रामकेश कुशवाहा के द्वारा जानकारी दी गई कि आज शनिवार को घर से सुबह 9 बजे खेतों पर पानी लगाने के लिए गए हुए थे। जिसमें अपने निजी ट्यूबवेल को चालू करते समय करंट लग गया। जैसे हम थोड़ी देर बाद पहुंचे तो इनको करंट लग गया था। और बेहोशी हालत पर पड़े थे,तभी तुरंत बबेरू अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी देते हुवे यह भी बताया कि, मृतक देशराज के 2 पुत्र व दो पुत्रियां हैं। जिसमें दोनों पुत्रियों की शादी कर चुका है। इस मौत से पत्नी कमला देवी सहित पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 43 मामलों में से केवल 3 का ही निस्तारण हुआ
पैलानी/बांदा। माह के पहले शनिवार को पैलानी तहसील सभागार में नवागन्तुक उपजिलाधिकारी पैलानी लाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहाँ पर 43 मामलों में से केवल 3 मामले का ही निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी के अलावा तहसीलदार तिमराज सिंह, सीओ सदर आनन्द कुमार पांडे,नायब तहसीलदार कमलेश कुमार सहित तहसील स्तर के सभी अधिकारी व पैलानी, चिल्ला तथा जसपुरा थाना प्रभारी मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं ने की ग्राम न्यायालय के संचालन की मांग
नरैनी/बांदा। बार संघ के पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य वकीलों की मौजूदगी में समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी से मिलकर ग्राम न्यायालय को जल्द संचालित किए जाने की मांग की।जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए रिपोर्ट आख्या प्रस्तुत करने के मौखिक निर्देश दिए। शनिवार को सम्पूर्ण दिवस के बाद तहसील बार संघ के पूर्व अध्यक्ष केपी पांडे,श्यामबिहारी सिंह तहसील अधिवक्ताओ की मौजूदगी में ग्राम न्यायालय को तत्काल शुरू किए जाने की माग की।अधिवक्ताओ से हुई वार्ता के क्रम में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह को तत्काल आख्या प्रस्तुत किये जाने की बात कही।जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओ को आश्वासन दिया कि आख्या मिलने पर जल्द ही तत्काल जिला न्यायाधीश को अवगत करा दिया जाएगा।जिलाधिकारी ने जल्द ही ग्राम न्यायालय के शुरुआत की बात कही।इस दौरान कमलाकांत द्विवेदी, इंद्रदेव सिंह ,रामेश्वर यादव,राजकुमार द्विवेदी, ओमप्रकाश राजपूत सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
बलात्कार का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हाथों
- थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अतर्रा/बांदा। काफी लंबे समय से थाना अंतर्गत बलात्कार की घटना का आरोपी पुलिस को चकमा देकर पुलिस के हाथों से दूर था लेकिन थाना पुलिस इन दिनों अपराधियों पर शिकंजा कसने में अभियान तेज क्यों नहीं हुए हैं जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 126/2022 आईपीसी की धारा 376, 354, 506 के तहत आरोपी बबलू राजपूत उर्फ अजय कुमार पुत्र विजय बहादुर निवासी तिंड वारा बग्नापुरवा थाना कोतवाली जनपद बांदा हाल मुकाम कछार का पुरवा बांसी थाना गिरवा को क्षेत्राधिकारी गावेंद्र पाल गौतम कोतवाल अनूप कुमार दुबे , दीवान कुलदीप पटेरिया,कास्टेबल साधना गुप्ता आदि ने कस्बे के बबेरू रोड तिराहे से शनिवार की दोपहर लगभग 1रू00 बजे लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी को घेरा बंदी कर पकड़ने में सफलता पाई आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
इसी प्रकार वारंटी हुआ अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत कोतवाल अनूप दुबे ने कस्बे के आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के अभियुक्त कल्लू भाट पुत्र लाला भाट निवासी देवन भाटन पुरवा कस्बा अतर्रा को आईपीसी की धारा 354 , 504 एससी एसटी एक्ट के तहत वारंट में वांछित चल रहे भैया उर्फ रामदीन पुत्र मोहन सोनी निवासी मोहतरा उसरा का पुरवा को थाना पुलिस ने न्यायालय के वारंट पर गिरफ्तार कर जेल भेजा बताते चलें कि इन दिनों पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी गावेंद्र पाल गौतम, थाना कोतवाल अनूप दुबे इन दिनों कस्बा व क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसने के खिलाफ अभियान तेज किए हुए हैं लगातार हो रही गिरफ्तारीओं से अपराधियों में खौफ का माहौल दिख रहा है।
समाजसेवी के ऊपर दबंगों ने किया हमला
- दबंगों ने रास्ते में की मारपीट
- गले में पड़ी सोने की चेन छीनने का आरोप
नरैनी/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार का सुशासन व जीरो टालरेंस नीति तथा पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल मार्गदर्शन में जनपद में हो रहे अपराधों में खासा कमी देखने को मिल रही है, परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि जनपद की नरैनी कोतवाली पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने में सक्षम नहीं है। मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुकारी और शंकर बाजार के बीच का है जहां पेशे से दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार और समाजसेवी रामकिशोर उपाध्याय अपने निज ग्राम पुकारी से शंकर बाजार की ओर दिनांक 01 जुलाई 2022 को लगभग 11 बजे दिन में पैदल जा रहे थे कि तभी पीछे से सफेद बोलेरो गाड़ी से आए पांच दबंगों ने जिसमे बाल गोविंद सिंह पुत्र गंगा प्रसाद निवासी अलीगंज बांदा और उनकी पुत्री नीलम सिंह व तीन अज्ञात दबंगों ने रंजिशन मारपीट और गाली गलौज करते हुए गले में पड़ी हुई सोने की चौन छीन ली।
मारपीट होते देख कुछ ग्रामीण दौड़ कर आए और विरोध किया जिसके चलते दबंग कहीं शिकायत ना करने और जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी में बैठकर भाग खड़े हुए। घटना के बाद पीड़ित पत्रकार नरैनी कोतवाली गया और अपने ऊपर हुए हमले की लिखित जानकारी कोतवाली प्रभारी को दी परंतु हैरानी की बात यह है कि अब तक नरैनी पुलिस ने उन दबंगों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नही की है। पीड़ित पत्रकार ने अपना मेडिकल भी करवाने के लिए कहा परंतु कोतवाली प्रभारी ने ना तो मेडिकल करवाया और ना ही किसी तरह की कोई कार्यवाही की बल्कि पीड़ित पत्रकार को तीन घंटे तक पुलिस थाना में बैठाए जरूर रखा। पत्रकार की पीठ और कान में भी चोटें आई है।
पत्रकार और समाजसेवी रामकिशोर उपाध्याय पुलिस की निष्क्रियता और न्याय ना दे पाने से आहत है। पीड़ित पत्रकार ने कहा कि यदि दोषियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूर होकर न्यायालय का दरवाजा खट खटाना पड़ेगा। गौर तलब है कि मारपीट करने वाले दबंग बालगोविंद सिंह और उनकी पुत्री नीलम सिंह का तथा पीड़ित पत्रकार रामकिशोर उपाध्याय का पूर्व में भी विवाद चल रहा है। मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। देखना शेष यह है कि पीड़ित पत्रकार को न्याय मिलेगा या फिर नरैनी पुलिस का ढुलमुल रवैया इसी तरह बदस्तूर जारी रहेगा जो कहीं ना कहीं बांदा पुलिस कप्तान की छवि को बट्टा लगाने का काम करेगा। मामले की ताजा अपडेट जानने के लिए कोतवाली प्रभारी को दूरभाष पर संपर्क किया गया परंतु उनके सी यू जी नंबर पर घंटी जाती रही फोन उठा ही नहीं।
फांसी लगा जान देने की कोशिश
बांदा। पारिवारित कलह से नाराज होकर युवक ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। वहीं तत्काल परिजनों ने फांसी के फंदे से उतारकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर युवक का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी हरीराम (23) पुत्र सत्यनारायण ने शुक्रवार की रात पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर कमरे के अंदर सीलिंग हुक में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। इसी बीच कमरे आए परिजनों की निगाह पड़ी तो फंदा काटकर नीचे उतारा। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
युवती करंट से झुलसी
बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र के राजपूत नगर निवासी ममता (18) पुत्री सुंदर शुक्रवार की रात पंखा उठा कर रह रही थी। इसी बीच पंखे में करंट उतर आने से वह चपेट में आकर झुलस गई। परिजनों ने उसे करंट से अलग किया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जालसाजों ने फर्जी बैनामा कर ठगे 12 लाख, मुकदमा दर्ज
- खतौनी के तहत फर्जी आधार पर सिधांव थाना ललौली, फतेहपुर के बनकर किया बैनामा
- पुलिस ने दर्ज की धोखाधड़ी का मुकदमा
बांदा। बेकारी कहें या बेईमानी सीधा नजारा उस वक्त सामने आया जब ओमदत्त तिवारी व उनकी पत्नी शिवदेवी निवासी सिंधन थाना ललौली, जिला फतेहपुर ने सिंधन कला बांगर तहसील व थाना जिला बांदा में अपनी जमीन स्थित होने का प्रमाण बतौर खतौनी व आधार के साथ प्रस्तुत कर विगत 20 मई, 2022 को रजिस्ट्रार बांदा के कार्यालय में बारह लाख रूपया प्राप्त कर कर दिया। क्रेता मो. हुसैन व उसका भाई गुफरान रजा पुत्रगण सरफुल्ला खां निवासी अदरी थाना पैलानी, जिला बांदा को कुछ दिन बाद यह पता चला कि यह एक रैकेट (गैंग) है, जो फर्जी आधार बनाकर बैनामा किया है। क्रेताओं के हाथ पांव फूल गये और घर में बारह लाख रूपया चले जाने को लेकर कोहराम मच गया। जमीन की असली मालकिन शिवदेवी पत्नी पत्नी उमा दत्त निवासी सिंधन कला बांगर थाना पैलानी के भी होश फाख्ता हो गये।
जिस पर क्रेता मो हुसैन व मो. गुफरान रज़ा ने भूमि के असली मालिक को कहा कि वह उनकी जमीन है, उस भूमि पर न तो वह कभी दखल देंगे और न ही कोई अधिकार होगा, वह तो फर्जी बैनामा करने वाली शिवदेवी पत्नी उमादत्त तिवारी के साथ शामिल रैकेट में जो-जो हैं उनका पर्दाफाश कराने में पूरी ताकत झोंक देंगे। जिसके चलते फर्जी बैनामा कर 12 लाख रूपया हड़पने वाले उमादत्त तिवारी व उनकी पत्नी शिवदेवी कथित तौर पर निवासी सिंधाव थाना ललौली के विरूद्ध बांदा कोतवाली में मु.अ.सं. 0522/22 अंतर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 471 दर्ज कराकर उक्त बैनामा करने वाले जालसाजों व ठगों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है। उधर कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही सर्विलांस के जरिये और मुखबिरों से मिलकर फर्जी बैनामा करने वालों के साथ साथ शामिल गैंग के रैकेट का भी पर्दाफाश किया जायेगा।
उधर पत्रकारों की एक टीम द्वारा जब इस मामले की पड़ताल में निकली तो ललौली थाना क्षेत्र के गांव सिंधांव में यह जाल साज नहीं मिले, यह जरूर सूत्रां से ज्ञात हुआ है कि पैलानी थाना क्षेत्र के गोरगवां में इस जालसाजी का षड्यंत्र रचा गया था, यानि लोगों की जमीनों के फर्जी कागजात और आधार बनाकर रूपया ठगने का गोरखधंधा गोरगवा में मौजूद रैकेट के इशारे पर यही बैनामा नहीं बल्कि कई और धोखाधड़ी के मामले उभरकर सामने आये हैं। पुलिस अपनी तहकीकात में जालसाजों का भंडाफोड़ करने को लेकर अगर पैलानी थाना क्षेत्र के गोरगवा में मुखबिरों का जाल बिछा कर अपनी पैनी निगाहें रखें तो शायद न सिर्फ यह जाल साज पकड़े जा सकते हैं बल्कि एक बड़े रैकेट का खुलासा भी हो सकता है। उधर पीड़ित मो. हुसैन व गुफरान रज़ा पुत्रगण सरफुल्ला निवासी अदरी थाना पैलानी ने बताया कि उनकी जिंदगी की जोड़ी हुई कमाई जाल साजों ने बड़ी चालाकी के साथ लेकर फरार हो गये। वह पुलिस से न्याय की उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में पुलिस गिरफ्त में जाल साज होंगे।
विद्यालय में नहीं होगा बच्चियों का दाखिल, बोले प्रधानाचार्य
- श्री मधुसूदन दास आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य का वीडियो हो रहा वायरल
- पीड़ितों ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार
पैलानी/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार सर्व शिक्षा अभियान चलाकर गरीब तबके के लोगों को फ्री में शिक्षा दे रही है और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए जागरूक कर रही है। वही जसपुरा मधुसूदन दास आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल वीडियो में प्रधानाचार्य राम लखन पटेल का कहना कि नहीं होगा बच्चियों का एडमिशन आपको जहां जाना हो चाहे जहां चले जाओ यह लड़कियों का स्कूल नहीं है।प्रधानाचार्य मनचाही तरीके से इंटर कालेज चला रहे हैं। छात्रा के मामा राधेश्याम ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि श्री मधुसूदन दास आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लखन पटेल है जो अपनी भांजी का एडमिशन कक्षा 6 में करवाने गए थे तभी प्रधानाचार्य का कहना है कि लड़कों को लेकर आओ लड़कियों का एडमिशन नहीं होगा हमारे पूछने पर उनका कहना है कि कन्या पाठशाला में नाम लिखा लो वही बच्ची पढ़ेंगी जब हमने उनसे निवेदन किया तो बच्ची वहां नही पढ़ना चाहती हैं। वह इसी स्कूल में पढ़ना चाहती आप एडमिशन कर लीजिए उन्होंने गर्म होकर कह रहे थे कि जहां-जहां शिकायत करना हो कर लो मैं एडमिशन नहीं करूंगा। उनका कहना था कि यह बच्चियों का स्कूल नहीं है और जगह एडमिशन करवा लो जबकि वहां पर कई सालों से लड़के और लड़कियों का एडमिशन बराबर होता चला आ रहा है और आज भी लगभग ढाई सौ बच्चे से अधिक इंटर कालेज में पढ़ती हैं।जिसका इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।जब पूरे मामले की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक से ली गई तो उनका कहना है। की मामले की जांच करवाते हैं।

.jpeg)






0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.