बांदा जनपद की खास खबरों को पढ़ें एक नजर में


गिरवा, पतरहा, जरर क्षेत्र के क्रेशरो में चल रहा है अवैध ब्लास्टिंग का खेल

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


नरैनी(बांदा)। नरैनी के रामचंद्रन पहाड़ सहित गिरवां पतरहा जरर क्षेत्र में संचालित वैध क्रेशरो में चल रहा है अवैध ब्लास्टिंग का खेल। यहां क्षेत्र के क्रेशर संचालकों द्वारा मशीन से पत्थर की पिसाई कर गिट्टी निर्माण के समय उड़ रही डस्ट को रोकने के कोई उपाय नहीं किए गए हैं। थाना अंतर्गत क्षेत्र में गिरवा क्षेत्र में संचालित क्रेशर उद्योग से जनहानि मानव हानि आदि को देखते हुए भी यहां का शासन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। सूत्रों की माने तो इन क्रेशरो में सुरक्षा के कोई मानक नहीं है जो मन चाहा जो जी चाहा यह क्रेशर संचालक करते हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया है कि प्रदूषण विभाग को कई बार अवगत कराया गया कि यहां पर क्षेत्र में क्रेशर के नाम पर अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है फिर भी शासन-प्रशासन का कोई अफसर इन लोगों को पर हाथ लगाना मुनासिब नहीं समझ रहा है जिससे आम जनमानस में भारी रोष व्याप्त है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही क्रेशर उद्योग पर लगाम नहीं लगाई जाती है तो एक भारी जन आंदोलन होगा जिसका पूर्ण जिम्मेदार बांदा प्रशासन होगा।

मकान मालिक ने बिना किसी सूचना के जेसीबी से तोड़ी किराएदार की दुकान

  • पीड़ित ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

बांदा। प्रदेश के योगी सरकार की सख्ती के बाद भी दबंगों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। दबंगई की ताजा नजीर शहर के कचहरी के पास स्थित एक दुकान में उस वक्त देखने को मिली जब दुकान के मालिक के चालिस साल पुराने अपने किरायेदार को बिना किसी पूर्व सूचना के जेसीबी से ढहा दिया। मामले की जानकारी होने पर किराएदार दुकानदार वहां पहुंचा और उसने पूरे मामले की लिखित जानकारी शहर कोतवाल सहित उच्चाधिकारियों को दी है। जानकारी के अनुसार कचहरी रोड कारखाने के बगल में स्थित एक दुकान को अवैध तरीके से मकान मालिक ने बिना किराएदार को किसी प्रकार की जानकारी के ही जेसीबी से ढहा दिया। उधर किराएदार ने दुकान मालिक पर सत्ता पक्ष के दिग्गज लोगों के शामिल होने पर आरोप दुकानदार मोमिन अहमद पुत्र स्व. कुद्दूस अहमद खान ने लगाते हुए बताया है कि जेसीबी से दुकान की ढेर सारी प्राइवेट जेसीबी से दुकान को धराशाई कर दिया गया गया है। दुकान के तोड़जाने से दुकानदार का लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार से शहर कोतवाल सहित उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

  • एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर माने परिजन

अतर्रा/बांदा। कस्बे के शिवम यादव की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर परिजनों ने शव को बांदा इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उप जिला अधिकारी गौरव यादव क्षेत्राधिकारी गावेंद्र पाल गौतम थाना कोतवाल अनूप कुमार दुबे न्याय का भरोसा देकर जाम को खुलवाया। जानकारी के अनुसार कस्बे के बदौसा रोड निवासी शिवम यादव पुत्र सुधीर यादव उम्र लगभग 16 वर्ष जो शुक्रवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गुढ़ा के हनुमान मंदिर गया हुआ था शुक्रवार को ही बागे नदी पर उसका शव उतराता हुआ मिला कलिंजर थाना प्रभारी के अनुसार शव को देखकर लोगों ने उसे नारायणी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अपने घर पहुंचे शिवम के शव को देखकर परिजनों हुआ।

मोहल्ले वासियों में एक और जहां दुख की लहर देखी वही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने शव को बांदा इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और दोषियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी गौरव यादव क्षेत्राधिकारी गावेद्र पाल गौतम कोतवाल अनूप कुमार दुबे ने मौके में पहुंचकर परिवारी जनों को तहरीर के अनुसार कलिंजर थाना अंतर्गत मुकदमा दर्ज होने की बात कही साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को तहरीर भी दीया वह न्याय का पूरा भरोसा देते हुए जाम को खुलवाया लगभग आधा घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा बताते चलें मृतक कस्बे के ही बदौसा रोड स्थित शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल का हाई स्कूल का छात्र था मोहल्ले वासियों के अनुसार पढ़ने में बहुत ही मेधावी था।

मृतक अपने पिता का इकलौता बेटा था एक बहन पालक है जिसकी उम्र 12 वर्ष है पिता सुधीर यादव एक चार पहिया मैजिक वाहन कस्बे के एक प्राइवेट विद्यालय में चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है पिता ने तहरीर में नगर के लगभग आधा दर्जनो लोगों के खिलाफ कलिंजर थाना में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है मृतक के पिता का कहना है कि उसके पिता की हत्या की गई है उसके बेटे के फोन पर हत्या के दिन ही नीलेश मिश्रा पुत्र रामबाबू निवासी अतर्रा का सुबह फोन आया था और वह घूमने के बहाने घर से ले गया मृतक के पिता ने इसके अलावा लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। क्षेत्राधिकारी श्री गौतम ने कहा कि कलिंजर थाना अंतर्गत की घटना है पुलिस घटना की जांच कर रही है किसी भी दशा में दोषी कोई बचने नहीं पाएगा।


सीएम के आदेश दरकिनार, ओवरलोडिंग की भरमार

  • जिम्मेदारों की मिलीभगत से शहर में फर्राटा भर रहे ओवरलोड ट्रक

बांदा। जनपद ओवरलोड पर लगाम नहीं लग पा रही है । मुख्यमंत्री के आदेशों को नहीं मानते हैं। खदान संचालक और ट्रक मालिक, जनपद की नरैनी व एमपी की खदानों व निजी भूमि से आने वाले ओवरलोड ट्रको को अपनी मंजिल तक रास्ता साफ़ मिलता है । ओवरलोड से सड़कें ध्वस्त होने और हादसों को रोकने के लिए बीते कुछ दिनो पहले मुख्यमंत्री ने ओवरलोड पर रोक लगाई थी और अधिकारियो को सख्ती से आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए थे। वैसे तो जनपद में लोकेसनबाजो का खेल काफी लम्बे समय से चल रहा है, वही सूत्रों की माने तो इस बार देश के चौथे स्तम्भ मिडिया ने भी इसमें अपनी सहभागिता निभाना शुरू कर दिया है। सूत्रों की माने तो शहर के कुछ तथातखित लोग ओवरलोड ट्रको को पास कराने में लग गए है जिससे ट्रक मालिकों के हौसले सातवे आसमान पर दिखने लगे हैं, वही प्रशासन इस खेल से बेखबर नजर आ रहा है। खदान और ट्रक मालिक की सेटिंग से इनका ट्रक कही नहीं रोका जाता है, खदान मालिक ओवरलोड ट्रको को मंजिल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी लेते हैं। 

बताते चलें कि इस समय जनपद में इन दिनों जबरदस्त तरीके से ओवरलोड ट्रक निकल रहे है। खनिज विभाग पूरे मामले में लापरवाह बना हुआ है जिससे जनपद के नरैनी विधानसभा क्षेत्र और मध्य प्रदेश से आ रहे ओवरलोड ट्रक शहर के बीचो-बीच से रोजाना रात को निकलते हैं और जनपद की सड़कों को तहस-नहस करते हुए खुलेआम निकल रहे है। ओवरलोड रोकने के लिए खनिज डायरेक्टर रोशन जैकब ने बाँदा में कई बार छापेमार कार्यवाही भी की, यहाँ तक की मुख्यमंत्री ने भी इसपर रोक लगाने के कड़े निर्देश दिए थे पर यहाँ लोकसनबाजो की सटीक लोकेसन से आसानी से ओवरलोड ट्रको को जनपद की सीमा पार करा दिया जाता है। वही सूत्रों की माने तो जनपद के कुछ तथातखित लोग लोकेसन के खेल में उतर गए है जो की कुछ प्रशासनिक अधिकारियो से अपने करीबी सम्बन्धो का हवाले देते हुए ट्रको को सीमा पार कराने का बीड़ा उठाने में लग गए हैं । जनपद के गिरवा चौराहे से होते हुए बाँदा शहर के बीचोबीच अतर्रा चुंगी, बाबूलाल चौराहा, कालू कुआँ चौराहा, बाईपास से होते हुए ट्रक जनपद की सीमा को पार कर लेते है और खनिज अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियो की नजर इन ओवरलोड ट्रको पर नहीं पड़ती है। 

ये खेल रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक चलता है पर लोकसनबाजो के करम से आसानी से ट्रक निकल जाते हैं। ओवरलोड ट्रक जनपद से लगभग 80 किलोमीटर का सफर तय कर शहर के बीचोबीच से सीमा से बाहर चले जाते हैं पर जिले के किसी भी अधिकारी को ये ट्रक नजर नहीं आते है । प्रशासन की मंशा के बिना तो एक पत्ता भी नहीं हिल सकता पर लोकसनबाजो के नेटवर्क के आगे प्रशासन मौन धारण किये है जिससे कही ना कही मिलीभगत या लापरवाही के संकेत साफ़ नजर आते हैं। अब देखना यह होगा की जिलाधिकारी इस गोरखधंधे पर किस तरह रोक लगाते हैं, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।


गायत्री शक्तिपीठ में दिनेश संग रूबी की हुई शादी

  • दोनों नेत्रहीनों ने शादी की जताई थी इच्छा

बांदा। अलीगंज स्थित गायत्री शक्तिपीठ के गायत्री मंदिर में शनिवार को नेत्रहीन दिनेश उर्फ रंचू साहू तथा रूबी गुप्ता के आपसी सहमति से पूरे रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया। काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने दोनों को आशीर्वाद दिया। उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के बिल गांव क्षेत्र के निवासी 33 वर्षीय दिनेश उर्फ रंचूसाहू पुत्र चंदा साहू का मध्य प्रदेश क्षेत्र के अजय गढ़ निवासी रूबी गुप्ता ने गायत्री शक्तिपीठ में अग्नि को साक्षी मान सात फेरे लेकर जन्म जन्म का साथ निभाने का वादा किया इसके साथ ही एक दूजे के लिए हो गए।

मंदिर परिसर में वर वधू पक्ष के परिजन लोगों की उपस्थिति में गायत्री मंदिर के परिवाजक भरत तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रोशनी तिवारी अखिलेश शिवहरे शोभा गोयल सुधा बहन मोहिनी अग्रवाल के सानिध्य में शादी संपन्न कराई उक्त अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहन साहू वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता गायत्री शक्तिपीठ के नवीन निगम रवि दोसर मुख्य ट्रस्टी रामचंद्र गुप्ता शिव बोधन ओम जी सुशील गुप्ता सहित आनंदी गुप्ता अरुण निगम साक्षी बने उक्त अवसर पर तुलसी के पेड़ गायत्री महामंत्र के चित्र भेंट किए गए।

प्रधान व सचिव की लापरवाही से ग्राम मोतिहोरी में गंदगी का अंबार

बांदा। नरैनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोतियारी में ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगते रहे हैं। गांव के मुख्य रास्तों पर कचड़े का अंबार लगा हुआ है। जिससे वर्षाकाल में संक्रामक बीमारियां के फैलने का खतरा मण्डरा रहा है। ग्रामीणों ने बताय कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी लंबे समय से लापता है। उधर इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों द्वारा प्रधान को दी जाती है तो प्रधान धमकाते हुए उन्हें वहां से भगता दिया जाता है। जबकि सचिव को इस बावत फोन करने पर उनका फोन रिसीव नहीं होता है। समाजसेवी पं.धीरज मिश्रा ने एसडीएम नरैनी को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराते हुए सफाई कराने की मांग की है।

गौरक्षा समिति ने देखी बाबा तालाब की बदहाली

  • डीएम से की तालाब की सफाई कराने की मांग

बांदा। शनिवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के महेश कुमार प्रजापति अपने पदाधिकारियों के साथ जनपद से संबंध ग्राम बाबा तालाब  बड़ोखर का तहसील बांदा तालाब का निरीक्षण किया गया। बाबा तालाब स्थित तालाब में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है और पूरे इंदिरा नगर का नाले का पानी उसी तालाब में गिराया जाता है उस तालाब में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल चुकी हैं तालाब का पानी जानवर के पीने लायक भी नहीं बचा साथ ही वह माफियाओं ने तालाब की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है आगे गौ रक्षा समिति के महेश प्रजापति ने यह कहा कि तत्कालीन डीएम हीरालाल में तालाबों की सफाई का अभियान चलाया था। लेकिन अभियान पूरा ना होने के पहले उनका स्थानांतरण हो गया। 

गौ रक्षा समिति ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल से मांग की है उक्त तालाब की सफाई करवाई जाए जिससे जन स्वास्थ्य भी प्रभावित ना हो सके तलाब के इर्द-गिर्द कब्जा हटवाया जाए व खुदाई करवाकर साफ पानी भरवाया जाए वह वृक्षारोपण करवाया जाए आगे  महेश जी ने बताया कि वर्तमान जिला अधिकारी द्वारा जनपद के विकास को तेजी के साथ किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यही वजह है कि हर  अधिकारी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं आगे प्रजापति जी ने कहा जिलाधिकारी अनुराग पटेल जी स्वयं क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा भी करते है तथा संतोषजनक स्थित ना होने पर अधिकारियों का तबादला भी कर रहे हैं जिससे विकास कार्य में काफी गति आई है।

उन्हों तालाबों नदियों को संरक्षित करने पर बल दिया गया इसकी गौ रक्षा समिति ने सराहना की और आशा भी व्यक्ति की हैं की जल स्रोतों नदियों , तालाबों को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के लिए स्वयं देख रहे हैं इससे क्षेत्र में विकास संभव हो सके निरीक्षण के दौरान संतशरण अवस्थी उर्फ दादू पहलवान रामकेश प्रजापति भरत बाबू गुप्ता आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।


एसडीएम ने गौशाला का निरीक्षण

पैलानी/बांदा। एसडीएम ने खपटिहाकला गौशाला का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। शनिवार को एसडीएम लाल सिंह यादव ने खपटिहाकला इस्थित स्थाई पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण करने के साथ वहां रह रहे मवेशियों के स्वास्थ्य संदर्भ में जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिश्चंद्र उमराव से जानकारी ली तो वही डॉक्टर ने बताया कि यहां सभी मवेशी स्वस्थ हैं वहीं आगामी बरसात को लेकर मवेशियों के हरसंभव रोगों के निदान को लेकर एसडीएम ने वश पशु आश्रय संचालक अनिल कुमार शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि 140 या मवेशी हैं और आधा दर्जन कर्मचारी यहां रखे गए हैं।

थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के तीनों थानों में आज शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया।तहसील क्षेत्र के पैलानी थाना में थाना प्रभारी नन्दराम प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित हुए समाधान दिवस में आए 6 मामलों में से दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।जसपुरा थाना में तहसीलदार तिमराज सिंह तथा थाना प्रभारी राजेश नारायण की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 9 मामलों में से 3 का मौके पर ही निस्तारण हुआ वही चिल्ला थाना में तहसीलदार लाल सिंह यादव व नायब तहसीलदार कमलेश कुमार तथा थाना प्रभारी आनन्द कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 6 मामलों में से 3 का निस्तारण हुआ ।

प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस आयोजन पर शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की गई निःशुल्क जांच व इलाज 

बबेरू/बाँदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां पर प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजन किया जाता है। जिसमें आज 9 जुलाई दिन रविवार को प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस पर शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जांच व इलाज एवं दवा वितरण की गई है। और महिलाओं को परिवार नियोजन के तहत माला ,छाया, अंतरा, निरोध एवं अन्य गर्भनिरोधक संबंधित जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिलाओं को जागरूक किया गया हैं। इस मौके पर डॉअनीता नामदेव, प्रतिभा सिंह काउंसलर मौजूद रही।

भीषण विद्युत कटौती से लोग परेशान

कालिंजर/बांदा। ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल देसी विदेशी सैलानियों का मनमोहक आकर्षण का केंद्र कालिंजर दुर्ग यह दुर्ग के लिए सरकार द्वारा इसे विकसित करने का पूरा प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते कालिंजर कसबे एवं क्षेत्र में विद्युत की भीषण कटौती से ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। भीषण कटौती के कारण चिल चिलाती उमस से लोग बेहाल हैं दिन भर में जितनी लाइट देते नहीं उससे ज्यादा कटौती हो रही है दिन-रात लाइट का कोई समय नहीं है कितनी समय कटौती कितनी समय लाइट रहेगी हर आधे घंटे 1 घंटे में लाइट कटौती का यह सिलसिला जारी जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने दिनेश मिश्रा कालिंजर सदस्य विकास समिति, अतुल सुलेरे, महफूज अली, कोमल कुशवाहा, शीलू राज, ने यह जानकारी अपने क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा को दी है और यह मांग की है कि तत्काल प्रभाव से बिजली कटौती मुक्त किया जाए जो शेड्यूल है शेड्यूल के आधार पर ही कटौती की जाए विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

बाँदा में नबी लिखे हुए बकरे की कीमत एक लाख

बांदा। कुर्बानी के बकरों की बिक्री के लिए मंडी सजनी शुरू हो गई है। शहर के जामा मस्जिद के पास पैलानी से बकरा बेचने पहुंची महिला ने एक लाख दाम लगाए, जिसे देखनेवालों को खासी भीड़ जुट गई। महिला का दावा था कि बकरे पर नबी शब्द की लिखावट है। इसलिए इसका अधिक रेट लगाया है। वहीं, शहरकाजी अकील मियां ने महिला के दावे को सिरे खारिज किया। बताया कि उन्होंने खुद बकरा देखा। बकरे पर नबी शब्द लिखा कहीं भी नजर नहीं आई।जामा मस्जिद के नजदीक और नरैनी रोड नवाब टैंक के पास पशु बाजार में  शुक्रवार से ही कुर्बानी के बकरों की बाजार सजी। खरीदारों की खासी भीड़ नजर आई। आठ हजार से लेकर 35 हजार तक के बकरे बिक्री के लिए मौजूद हैं। जामा मस्जिद स्थित मैदान बकरे की खरीदारी करने पहुंचे खाईंपार के खेशू खान, कामरान, गूलरनाका के मुन्ना खान ने बताया कि इस बार 30 से 35 हजार का बकरा बिक रहा है। कीमत अधिक है। बीते वर्ष की कीमत 20 से 25 हजार थी। बताया कि यहां आठ हजार कीमत के भी बकरे मौजूद हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ