- उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी: सतीश चन्द्र शर्मा
श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रथम जिलाध्यक्ष रहे डॉक्टर अवधेश प्रकाश शर्मा की बारहवीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया। डॉक्टर अवधेश प्रकाश शर्मा स्मारक पीजी कालेज नसीपुर मंसारा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशुमेश ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर उनका नमन किया। समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर शर्मा ने इस जनपद में पार्टी का मजबूत संगठन खड़ा किया। योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता।
समारोह में सतीश चंद्र शर्मा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि शर्मा कार्यकर्ताओं व हम सब के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर विवेक प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, नि.विधायक बैजनाथ रावत, नि.जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता, ब्लाक प्रमुख रत्नेश सिंह, प्रदीप द्विवेदी भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, सुरेन्द्र मिश्र, मनोज सिंह समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.