परिवारिक लोगों ने 76 वर्षीय वृद्धा महिला प्रधान को बुरी तरह मारपीटा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा/मर्का। मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मर्का थाने का है मरका थाना क्षेत्र के एक गांव  की बहुत ही वृद्ध महिला प्रधान को उनके ही परिवारिक जनों ने बीती रात बुरी बुरी गालियां देकर मारा पीटा है आपको बता दें कि मामला पन्नाह् गांव का है जहां पर करीब 76 वर्षीय महिला प्रधान फुलिया ने मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके ही परिवारिक जनों ने हिस्सेबाट की बात को लेकर बीती रात दरवाजे पर बुरी बुरी भद्दी भद्दी गालियां दी  जब वृद्ध महिला प्रधान ने गालियां देने से मना किया तो परिवारिक जनो और परिवार की ही महिलाओं ने भी मारपीट शुरू कर दी जिससे वृद्ध महिला प्रधान को चोटे आई है इस घटना की जानकारी महिला प्रधान ने थाने को दी। आज कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वृद्ध महिला प्रधान को अपनी सुरक्षा में मेडिकल परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ