बांदा जनपद की 11 खास खबरों को पढ़ें एक नजर में



आजादी के अमृत महोत्सव का बच्चों ने दिख रहा जोश

  • गमलों को तिरंगा से रंग रहे बच्चे

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। नन्हें मुन्ने बच्चों में दिखा आजादी के अमृत महोत्सव का जोश। आजादी के अमृत महोत्सव में  बच्चों ने भी अपने अपने घरों में गमलों को तिरंगा करके देश भक्ति भाव दिखाया। बांदा शहर के मोहल्ला खिन्नी नाका स्कूल के पास के बच्चे जिसमें आदित्य रावत कक्षा 3, अथर्व रावत ,अंश रावत कक्षा 1अपने घर की बगिया को तिरंगे में रंगने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की अनूठी पहल की है। बच्चों से जब पूछा की अपने गमलों को तिरंगा क्यों कर रहे हो तो बच्चों ने देशभक्ति का गीत गाते हुए कहा कि हम आजादी के मतवाले हैं ।जब पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है तो हम इस देश भक्ति के कार्यक्रम में कैसे पीछे रह जायेगे। आदित्य रावत कहते है कि हम को देशभक्त की भावना का कार्यक्रम टीवी में देखने से मिलता है और हमारे स्कूलों में भी आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में लगातार बताया जा रहा है। अथर्व रावत की सुने तो हम गमलों को तिरंगा कर उत्सव मना रहे। अंश रावत कहते है मुझे आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा झंडा ऊंचा करना है। ये हमारे देश की आन बान शान है। ये तीनो बच्चे बांदा शहर के विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं।

सामुदायिक शौचालय न खोले जाने पर समाजसेवी का स्वतंत्रता दिवस पर आत्महत्या करने का ऐलान 

अतर्रा (बांदा)। पिछले काफी समय से नगर के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में पालिका के सौजन्य से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय को आमजन हेतु खोले जाने हेतु मांग कर रहे समाजसेवी द्वारा मांग पूरी न होने पर स्वतंत्रता दिवस के दिन आत्मदाह करने का ऐलान किया गया है। बताते चलें नगर के बांदा रोड डिग्री कालेज के सामने रहने वाले समाजसेवी मंजुल मयंक द्विवेदी लंबे अर्से से राजकीय आयुर्वेदिक कालेज के अंदर नगर पालिका द्वारा बनवाए गए सार्वजनिक शौचालय को आमजन की सुविधा को देखते हुए कालेज की बाउंड्री तोड़कर सामने से रास्ता दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने शासन प्रशासन को अनेकों बार पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने 10 अगस्त से क्रमिक अनशन, 12 तारीख से आमरण अनशन व स्वतंत्रता दिवस के दिन आत्मदाह करने की घोषणा की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साकेत बिहारी मिश्र ने कहा कि समाजसेवी की मांग पर शासन प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। इधर नगर पालिका सभासदों भी स्कूलों में बनाए गए तीनों शौचालयों को खोले जाने की मांग कर रहे हैं।

प्रेतबाधा से परेशान युवती फांसी पर झूली, मौत

  • युवक ने चूमा मौत का फंदा
  • पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुई घटनाओं में युवती समेत दो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक युवती ने प्रेत-बाधा के चलते आत्मघाती कदम उठाया। वहीं युवक के परिजन खुदकुशी की वजह नहीं बता सके। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के पुनाहुर गांव निवासी काजल उर्फ रामप्यारी (22) पत्नी बिंदादीन ने अपने मायके पारा बिहारी गांव में शनिवार को शाम अटारी के ऊपर छप्पर की धन्नी पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। कुछ देर बाद खेत से घर लौटे परिजनों ने उसका शव फंदे पर लटकते देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से फंदा काटकर शव को नीचे उतारा। घर वालों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई राममूरत ने बताया कि पिछले दो माह से काजल अपने मायके में रह रही थी। 

कहा कि काफी दिनों से वह प्रेत बाधा से परेशान थी। एक माह पहले उसने घर के नजदीक स्थित पानी भरे कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। तीन दिन पहले भी छत से कूदकर जान देने की कोशिश की थी। सूना मौका पाकर काजल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल गांव निवासी प्रमोद (22) पुत्र संतोष ने शनिवार की शाम कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में अंगौछे का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। बाजार से घर आई मां सुशीला ने उसका शव फंदे पर लटकता देखा तो चीख निकल गई। पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस आ गई। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पनगरा गांव निवासी मृतक के बहनोई राममिलन ने बताया कि प्रमोद हैदराबाद में नौकरी करता था। लगभग छह माह पहले ही गांव लौटा था। बहनोई आत्महत्या की स्पष्ट वजह नहीं बता सका।

जिलाधिकारी ने प्रीकाशन डोज मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ

  • डीएम सहित अधिकारियों ने लगवाइ प्रीकाशन डोज

बांदा। रविवार को जनपद में कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत प्रीकाशन डोज मेला अभियान आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा प्रीकाशन डोज मेला अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नरैनी में टीकाकरण कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये जिलाधिकारी अनुराग पटेल, उपजिलाधिकारी नरैनी रावेन्द्र सिंह, तहसीलदार नरैनी सत्य प्रकाश द्वारा प्रीकाशन डोज लगवाकर अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद बांदा का आज का लक्ष्य 27500 निर्धारित है। जिसमें आज की तिथि में कुल 20609 प्रीकाशन डोज जनपद में लगाई गई है। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड नरैनी के ग्राम पंचायत रगौली भटपुरा के मजरा महाराजपुर में स्थित हनुमान तालाब का निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर उपस्थित उपायुक्त मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी को निर्देशित किया गया कि तालाब के बीच में उगे हुये बेर्शम के पेड़ों को हटवायें तथा तालाब के किनारे वृहद वृक्षारोपरण तहत जामुन एवं अन्य उपयोगी पौधे लगवाये जाने हेतु उपायुक्त मनरेगा व प्रभागीय वनाधिकारी, बांदा को निर्देश दिये गये। 

साथ ही तालाब के किनारे लगे हुये पेड़ों पीपल, बरगद आदि के चारो ओर चबुतरा बनाये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा विकास खण्ड नरैनी के बिल्हरका में गहरार नदी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपायुक्त मनरेगा व प्रभागीय वनाधिकारी, बांदा संयुक्त रूप से नदी के किनारे तटों पर वृहद वृक्षारोपण कराये जाने एवं पूर्व में किये गये पौधारोपण में ट्री-गार्ड में सम्बन्धित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित कराये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नरैनी रावेन्द्र सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल, उपायुक्त मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, तहसीलदार नरैनी सत्य प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलमकारों ने वृक्षारोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प

अतर्रा/बांदा। मुक्तिधाम करे श्रमदान अभियान के तहत मुक्ति धाम को हरा भरा वा सुंदर बनाने के तहत चल रहे वृक्षा रोपण में कलमकारों वृक्षा रोपण कर उनके सुरक्षा का संकल्प लिया।अधिवक्ता वा समाजसेवी सूरज बाजपेई द्वारा कस्बे के गौरा बाबा मुक्ति धाम को साफ स्वच्छ वा हरा भरा सुंदर बनाने को लेकर चल रहे   वृक्षा रोपण अभियान के तहत रविवार को पत्रकार मृत्युंजय द्विवेदी , पत्रकार राजेश तिवारी, पत्रकार अर्जुन मिश्रा, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के रिटायर्ड रजिस्टार ज्ञान बाबू सिंह डाक्टर बालकृष्ण मिश्रा, स्वास्थ्य कर्मी अवधेश बाजपेई द्वारा वृक्षों को लगाकर उनके सुरक्षा का संकल्प लिया अभियान के संयोजक श्री वाजपेई ने नगर वासियों से अभियान में सहयोग की अपील की है।

सब्जियों के दामों में 10 से 15 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी होने से रसोई का बजट बिगड़ा

पैलानी/बांदा। तहसील क्षेत्र के जसपुरा में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में आज रविवार को सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। एक सप्ताह के भीतर सब्जियों के दाम में 10 से 15 रुपये प्रतिकिलो उछाल आया है। सब्जियों का दाम बढ़ने से एक बार फिर रसोई का बजट बिगड़ गया है। एक सप्ताह के भीतर दाम में हुई बढ़ोत्तरी के पीछे कुछ तो बुंदेलखंड में बारिश होने के कारण नदियों के किनारे लगी हुई बारियों में पानी भर जाने को मनाना जा रहा है। सबसे अधिक उछाल हरि सब्जियों में आया है। हरि सब्जियां कोई भी 35 से 40 रूपये से नीचे नही है।आलू के दाम में भी 5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है। बाजार में आलू 20 रुपये किलो के भाव बिक रही है। सब्जियों का दाम बढ़ने से रसोई का बजट फिर बिगड़ गया है। लोग बाजार से काम चलाने भर की ही सब्जी खरीद रहे हैं। गृहिणी कल्ली का कहना है कि एक सप्ताह पहले सब्जियों का भाव काफी सस्ता था। लेकिन अचानक फिर से बाजार में उछाल आने से रसोई का बजट बिगड़ गया है। सब्जी बिक्रेत सुरेश का कहना है कि सब्जी का दाम बढ़ने से ग्राहकों के लिए मोल लगाना मुश्किल हो रहा है। लोग दबे हाथ से सब्जी की खरीददारी कर रहे हैं। बाजार में सब्जियों का दम बढ़ने से ग्राहकों को निराशा हुई।

प्रिकाशन डोज अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

बबेरु/बाँदा। बबेरू सीएचसी पर मुख्य चिकित्साधिकारी बांदा के निर्देशन में अमृत महोत्सव को लेकर प्रिकॉशन डोज रविवार को लगाया जाना है। जिसका जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ऋषिकेश सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा महा अभियान चलाया जा रहा है। जहां 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त कोविड प्रिकॉशन डोज लगाया जाना है । जिसका अभियान मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में बबेरू ब्लाक के सीएचसी, पीएचसी, न्यू पीएचसी एवं बजरंगा डायग्नोस्टिक सेंटर सहित 15 बूथों पर प्रिकाशन डोज लगाया जा रहा है। जिसमें जो लोग दो डोज लगवा चुके हैं,वह अपनी तीसरी डोज लगवाले जिसमें पूरी तरह से कोविड से बचाव किया जा सके। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक आसिफ अली एनम पूनम रानी, स्टाफ नर्स आरती देवी, माधुरी सिंह, उदय भान सिंह, महेंद्र कुमार सहित अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

अपना दल एस पार्टी को राज्य स्तरीय मान्यता मिलने पर कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

बांदा। अपना दल (सोनेलाल) पार्टी को बृहस्पतिवार को राज्य स्तरीय दल का दर्जा प्रदान किया गया।  पार्टी अब तक उत्तर प्रदेश में एक पंजीकृत राजनीतिक दल था। वही पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि,“ यह पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के बलिदान और कठिन परिश्रम का परिणाम है। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, प्रशंसकों और शुभचिंतकों को इस उपलब्धि के लिए ह्दय से धन्यवाद।” आपको बता दें कि आज अपना दल एस बांदा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पटेल सेवा संस्थान मुक्ति धाम बांदा में संयुक्त मीटिंग कर शहर में बाइक रैली निकाली है। 

वही बबेरू विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल ने चुनाव आयोग से मिले एक पत्र की तस्वीर भी संलग्न की है जिसमें लिखा है, “यह देखा गया है कि अपना दल (सोनेलाल) वर्तमान में एक पंजीकृत राजनीतिक पार्टी है। इसने एक राज्य पार्टी के तौर पर पहचान के लिए चुनाव चिन्ह के पैरा 6 ए में दी गई शर्तों को पूरा किया है। इस प्रकार से इसे उत्तर प्रदेश में एक राज्य पार्टी की मान्यता प्रदान की जाती है।” इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष रामफेर पटेल , कृष्णेंद्र पटेल प्रदेश महासचिव , रामानुज पटेल विधानसभा सचिव हनुमान पांडे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, नफीस खान प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच, कुबेर पटेल , राकेश राजपूत , रज्जन मंसूरी, दीपक सोनी, विष्णु पटेल, विजय राम, पिंटू राजपूत, पहलवान सोनी, नत्थू कोरी, सिबुद्दीन, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

परिवार परामर्श केंद्र पर आये तीन मामले

  • एक मामले में करवाया गया सुलह समझौता
  • दूसरे मामले में पति-पत्नी हुए अलग

बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र पर बिगड़े हुए परिवार को एक करने का काम किया जाता है। आज रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर कुल तीन प्रार्थना पत्र आए थे। जिसमें बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पंडरी गांव की रहने वाली सुनीता ने अपने पति के विरूद्ध शिकायत पत्र दिया था कि मेरा पति सत्येंद्र मेरे साथ मारपीट करता है। परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों ही परिवारों को बैठा कर बात की गई अंत में दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए हैं। वही दूसरा प्रार्थना पत्र थाना गाजीपुर के निवासी आशु पुत्र राजू ने शिकायत किया कि ग्राम अरथरा निवासी रामदयाल की पुत्री अनन्या की इसी वर्ष मई में शादी हुई थी, और मायके से नहीं आ रही। दोनों को बुलाया गया बात की गई पर पत्नी ने पति के साथ रहने से मना कर दिया। दोनों अलग-अलग हो गए ,तीसरा प्रार्थना पत्र में एक पक्ष न आने पर नोटिस भेजकर अगली सुनवाई के लिए बुलाया गया। इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र की सदस्य महिला चौकी प्रभारी निरीक्षक रश्मि देवी ,महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह, हेड कांस्टेबल श्याम बाबू अग्निहोत्री, मीना भारती ,सुनीता भारतीय, प्रीति चित्रांशी, सुधीर अग्रहरि, मौजूद रहे।

बारिश से गिरा मंदिर का छज्जा, बालक जख्मी 

  • नगर कोतवाली के मवई बुजुर्ग गांव की घटना 

बांदा। बारिश से बचने के लिए मंदिर की ओर आ रहे बालक पर शिव मंदिर की छत का छज्जा जा गिरा। इससे बालक जख्मी हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने बालक को उठाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार किया जा रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव निवासी राहुल वर्मा (11) पुत्र चंद्रपाल बारिश से बचने के लिए  मंदिर के अंदर बैठने के लिए आ रहा था, टेहुआ तालाब के पास शंकर जी मंदिर का छत का छज्जा भर-भराकर नीचे गिर गया, इससे राहुल मलबे में दबकर घायल हो गया। पास में बैठे लोगों ने तुंरत राहुल को मलबे से बाहर निकाला और परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि पुराना मंदिर है। काफी जर्जर हो चुका है। इसका मरम्मतीकरण होना चाहिए। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है।

उमरहनी गाँव मे प्रिकाशन डोज के लिए लगाया गया कैंप

बबेरु/बाँदा। बबेरू ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे कोविड प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण करवाया गया है। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण संपन्न किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ। वही ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह के द्वारा बताया गया की शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव सभी जगह मनाया जाना है। जिसमें घर-घर तिरंगा झंडा लगने हैं, उसी परिपेक्ष में केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कोविड-प्रिकाशन का डोज लगवाया जा रहा है। जिनके दो बार टीका लग चुका है, उसका तीसरी बार प्रिकाशन डोज लगना है। जिसमें आज उमरहनी गांव में विद्यालय पर कैंप लगाकर प्रिकाशन डोज लगवाया गया है। इस मौके पर रवि, अंकित, पंकज, सुरेश रावेन्द्र संजीव नरेंद्र रामसिंह सहित लगभग एक सैकड़ा लोगों ने प्रिकाशन डोज लगवाया। इस मौके पर सीएचओ तहशीन खान,  एएनएम अरुणा यादव की उपस्थिति पर टीकाकरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ