बांदा जनपद की 12 खबरों को पढ़ें एक नजर में



तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्रा को रौंदा, मौत

  • हादसे में दो अन्य हुए घायल

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बाँदा। शहर में क्योटरा रेलवे क्रासिंग में बनाया गया अंडर ब्रिज बनते शुरू से ही दुर्घटनाओं का मुख्य बिंदु बना हुआ है। सोमवार को हुई दर्दनाक दुर्घटना के दौरान ट्रैक्टर की टक्कर लगने से स्कूल से विक्की में सवार होकर घर जा रही दो छात्राओं समेत तीन लोग चपेट में आ गए। जिससे छात्रा की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली अंतर्गत क्योटरा रेलवे क्रासिंग पर बनाया गया अंडर इतना खतरनाक है कि आए दिन इसमें दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कहीं कोई दो पहिया वाहन सवार गिर कर घायल होते हैं। तो कभी ई-रिक्शा आपस में टकरा जाते हैं। 

इसी अंडर ब्रिज में आज शंभू नगर निवासी दो छात्राएं सिद्दीक मेमोरियल स्कूल से पढ़कर अपने भाई के साथ घर जा रही थी। तभी अंडर ब्रिज में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे विक्की में सवार 8 वर्षीय अलीबा की मौत हो गई। जबकि उसके दो अन्य लोग घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आपसी सौहार्द के साथ मनायें सभी त्यौहारः डीएम

  • कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई केन्द्रीय पीस कमेटी की बैठक

बांदा। सोमवार को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मोहर्रम, नागपंचमी, रक्षाबन्धन के त्यौहार सहित श्रावण मास, कांवण यात्रा आदि त्यौहारों को शांतिपूर्णढंग से मनाये जाने हेतु कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुराग पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। बैठक में जनपद के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों के माध्यम से सभी धर्मों के धर्मगुरूओं व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थित रहे। इस मौके पर डीएम ने कहा कि परम्परागत तरीके से मनाये मोहर्रम का त्यौहार, नई परम्परा का परिचालन न करें। शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वहीं एसपी अभिनंदन ने कहा कि जुलूस में किसी भी प्रकार के अस्त्र, शस्त्र के प्रदर्शन पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। 

बैठक में जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा सभी ताजियादारों व उपस्थित संभ्रान्त नागरिकों से उनके क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को सुना गया तथा आश्वस्त किया गया कि बैठक में उठायी गयी समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण विगत वर्षों से बन्द रहा है, लगभग दो वर्षों बाद पुनः त्यौहार मनाया जा रहा है, इसीलिए परम्परागत तरीके से ही त्यौहार को मनाया जाये। किसी भी प्रकार की नई परम्परा का शुरूवात न की जाए, ताकि जनपद में आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ त्यौहार सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं, पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों एवं गामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति के लिए निर्देशित किया गया। 

विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे बहाल रहे एवं जुलूस के रास्ते में जहां कहीं पर सड़क टूटी हो या गड्ढा हो उसकी मरम्मत लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल करायी जाए। उन्होंने पेयजल सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल सम्बन्धित सारी व्यवस्थायें चुस्त-दुरस्त कर ली जायें। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल अपनी तहसील के उप जिलाधिकारी व थानाध्यक्ष को अवगत करायें। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका आपस में मिलकर अभियान चलाकर शहर में विचरण कर रहे अन्ना गौवंश एवं सुअरों को बाडे में बन्द कराया जाए। 

उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक बार पुनः अपने क्षेत्र के जुलूस मार्गों का एवं ताजिया रखे जाने वाले स्थानों का निरीक्षण अवश्य करें तथा रजिस्टर नम्बर-8 का अध्ययन अवश्य कर लें, जो नियम हों गत वर्षों की भांति ताजिये की लम्बाई इत्यादि का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह अपने जनपद में गंगा-जमुनी तहजीब की परम्परा रही है उसे बनाये रखा जाए और त्यौहार को त्यौहार के तरीके ही मनाया जाए, ताकि जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बरकरार रहे। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आपके साथ हैं। हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हो, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किये जायें। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित किया जाता है तो उसके विरूद्ध शख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी  भी नई परम्परा का प्रारम्भ न करके पारम्परिक तरीके से त्यौहार मनाया जाए। उन्होंने क्षेत्रों से आये थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों के संम्भ्रान्त नागरिकों से सम्पर्क कर समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण करें। किसी भी समस्या को हल्के में न लेकर उसको गम्भीरता से लेकर उसका निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यह विशेष निगरानी रखी जाए कि किसी व्यक्ति विशेष या फिर समुदाय के लिए अभद्र टिप्पणी की जाती है तो उसे तत्काल संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करायें जिससे समयबद्ध ढंग से कार्यवाही की जाए सके। 

उन्होंने जनपद वासियों से आग्रह किया कि फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सअप इत्यादि के माध्यम से किसी धर्म विशेष के प्रति अफवाह न फैलायें। यदि कोई व्यक्ति ऐसा कृत्य करते पकडा गया तो सीधे कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आपत्ति जनक गानों का गायन न किया जाए, आपत्ति जनक स्लोगन नही लगाये जाए, धार्मिक गानों का ही गायन किया जाए और सभी लोग अपने-अपने वालेन्टियर्स तैयार कर तैनात करें तथा डी0जे0 की आवाज सीमित एवं कन्ट्रोल में होनी चाहिए किसी को डिस्टर्ब नही होनी चाहिए, डी0जे0 की हाइट भी कन्ट्रोल में होनी चाहिए जो कि रास्ते में आने वाले तारों को न टच करे।  

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, मुहर्रम कमेटी अध्यक्ष डा.शोएब नियाजी, सेकेटरी आसिफ अली, निजामुद्दीन फारूकी, अरशद निजामी, आरिफ खान, अमित सेठ भोलू, शोभाराम कश्यप, अशोक कुमार, आबिद रब्बानी एवं दोनो धर्मों के धर्मगुरू एवं जिला स्तरीय अधिकरी गण उपस्थित रहे।

मोहर्रम के पहले दिन निकला जन्नोबाबी का ताजिया

बांदा। शहर में 10 दिवसीय मोहर्रम की शुरुआत के साथ रविवार को पहली मोहर्रम को जन्नो बीबी का ताजिया जुलूस निकाला गया। ताजिया जुलूस मर्दन नाका स्थित मरहूम एजाज चाचा के पुत्र तुफैल अहमद के घर से शुरू हुआ। अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ मातमी धुनों के साथ कोतवाली रोड स्थित इमामबाड़े पर रखा गया। देर रात ताजिया जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल रहे। जिसमें मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष डा शोएब उर्फ शीबू नियजी,सेकेटरी आसिफ अली समेत कोषाध्यक्ष चांद मियां, मंत्री आरिफ खान, मुन्ना हाफिज जी, दानिश न्याजी, जावेद खान  सक्रिय सदस्य, परवेज खान, मलिक नियाज़ी, एजाज खान, अजहर खान, शाहरुख खान, फ़राज़ नियाज़ी आदि लोग जुलूस में शामिल रहे। वहीं कोतवाली प्रभारी समेत मर्दन नाका व अलीगंज चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मी भी ताजिया जुलूस में शामिल रहे।

हर-हर, बम-बम के जयकारों से गूज उठा बाम्देवेश्वर मंदिर

  • सावन के तीसरे सोमवार को शिवमंदिरों में उमड़ा आस्थावानों का सैलाब

बांदा। पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवालयों में दर्शनों के लिये भोलेनाथ के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बामदेवेश्वर मंदिर में झमाझम बारिश के बीच पौ फटने से लेकर देर रात तक कतारें नहीं टूटीं। इसी प्रकार कालिंजर के नीलकंठेश्वर महादेव में दर्शनार्थियों की लंबी लाइनें लगी रहीं। पैलानी क्षेत्र के खप्टिहाकलां के पास स्थित कालेश्वर मंदिर समेत जिले के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने विधिविधान के साथ भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया। शिव पुराण में सावन के महीने में शिव आराधना का विशेष महत्व बताया गया। 

माता पार्वती ने शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिये जब विशेष रूप से तपस्या की थी वह सावन का ही महीना था। इसलिये ऐसा माना जाता है कि भोलेनाथ के जो भक्त पूरे सावन के महीने में भोलेनाथ का विधिविधान के साथ पूजन करते हैं उन्हें सिर्फ एक माह के पूजन ने वर्ष भर के पूजन का पुण्य फल प्राप्त हो जाता है। शहर के प्रमुख शिव मंदिर बामदेवेश्वर मंदिर में विराजे देवाधिदेव भोलेनाथ के दर्शनों के लिये पौ फटने के बाद से भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। भोलेनाथ के भक्त हाथ में गंगाजल और दूध के साथ अन्य पूजन सामग्री लिये हुए कतारों में खड़े अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार करते देखे गये। इस दौरान कोई भक्त ओम नमरू शिवाय का जाप कर रहा था तो कोई बोल बम के उद्घोष से वातावरण को भक्तिमय बना रहा था। 

मंदिर में प्रवेश द्वार से लेकर गुफा तक महिलाओं और पुरुषों की कतारें अलग-अलग लगी हुई थीं। कैलाशपुरी के प्रमुख द्वार से लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार और गुफा के भीतर तक ऊंचाई से देखने पर सिर्फ श्रद्धालुओं का सैलाब ही नजर आ रहा था। मंदिर प्रांगण से लेकर बाहर तक सुरक्षा के लिये पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। कतार को आगे बढ़ाने में मंदिर कमेटी के स्वयंसेवक भी लगे हुए थे। उधर कालिंजर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव के दर्शनों को भी भक्तों की मंदिर प्रांगण से लेकर ऊपर सीढ़ियों तक लंबी कतारें लगी रहीं। बांदा और नरैनी कस्बे से कालिंजर जाने के लिये दर्जनों की तादाद में चार पहिया वाहनों की लाइनें लगी हुई थीं। 

उधर भारी भीड़ के चलते किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। कालवनगंज चौकी प्रभारी महिला-पुरुष सिपाहियों की टीम के साथ पूरे समय श्रद्धालुओं की की सुरक्षा को लेकर सजग रहे। मंदिरों में भीड़ भाड़ के दौरान महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर महिला पुलिस टीम ने अपनी नजर गड़ाए रखी। साथ मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं मंदिर प्रबंधन की ओर से भी सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभाई गई। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी हर आने जाने वाले श्रद्धालु पर अपनी नजर बनाए रहे।

बाइकों की सीधी भिड़ंत में दो की दर्दनाक मौत

  • पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। जनपद में मार्ग दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। तीन दिन पहले आटो और इनोवा गाड़ी के बीच हुई टक्कर में आधा दर्जन लोगों की जान चली गई थी। वहीं सोमवार को तिन्दवारी थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत हो जाने पर एक हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सिपाही तिन्दवारी थाने में तैनात था और कौशांबी जनपद का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक पहुंचे और घटना की तहकीकात शुरू की। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर थाने के हेड कांस्टेबल 48 वर्षीय बोधमणि चौबे बाँदा से थाने बाइक से वापस लौट रहे थे। तभी मुंगुस गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के सामने कस्बे से बांदा की ओर बाइक में जा रहे बउवा (24) पुत्र बगना निवासी प्रेमनगर की बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर में बउवा के साथ बाइक में पीछे बैठे युवक गंगाराम (30) पुत्र स्व. बलदेव निवासी प्रेमनगर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसका सिर बुरी तरह शव छत विछत हो गया। 

सूचना पर पहुँची पुलिस हेड कांस्टेबल बोधमणि चौबे और बउवा को जिला अस्पताल ले जा रही थी। तभी रास्ते में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। बउवा को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज तिंदवारी कस्बे में दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़ंत हुई जिसमे एक युवक की मौके पर मौत हो गयी जो कि शराब के नशे में था और उसके जेंब से शराब की शीशियां बरामद हुयी है। दूसरा मृतक हमारा कांस्टेबल था जिसकी तैनाती तिंदवारी थाने में थी, वह बांदा विभागीय कार्य से आये थे और वापस तिंदवारी लौटते समय घटना घटी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिनकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।  वह जनपद कौशांबी के रहने वाले थे और उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

चित्रकूट धाम मंडल मे नौनिहालो को मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधायुक्त शिक्षा 

  • यूरो किड्स के माध्यम से बच्चे खेलते हुये सीखेगे शिक्षा 

बाँदा। इन दिनो शिक्षा के क्षेत्र मे लगातार नित नये प्रयास हो रहे है कि कैसे बच्चो को बिना अधिक बोझ डाले नये तरीके से खेल खेल मे शिक्षित किया जाये। इसके लिये कई विद्यालयों ने अपने अपने स्तर से सुधारात्मक पहल की, इन्ही मे एक नाम आता है यूरो किड्स जिसने खेल खेल मे कैसे बच्चों को शिक्षित किया इस पर प्रयास किया है। आज यूरो किड्स के बुंदेलखंड के दूसरे और चित्रकूट मंडल के प्रथम सेंटर का शुभारम्भ एडीएम नमामी गंगे  एम पी सिंह , मुख्यविकास अधिकारी वेदप्रकाश और कृषि विश्वविद्यालय के डीन जी सी पवार द्वारा फीता काटकर किया गया । मुख्य अतिथि कृषि विश्व विद्यालय के डीन जी सी पवार जी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या जी ने वृक्षारोपड कर कार्यक्रम की शुरूआत की , जिला क्रीडा अधिकारी शैलेंद्र सिंह , जिलि विद्यालय निरीक्षक जी उनके साथ सेंट जैवियर्स के डायरेक्टर नवल किशोर चौधरी, आर्यावर्त बैंक के रीजनल मैनेजर त्रिवेदी जी , गुरू राम राय पब्लिक स्कूल के प्राचार्य और भागवत प्रसाद से राम लखन कुशवाहा जी अंकित कुशवाहा जी और संध्या कुशवाहा जी ने भी सहभागिता की।

भागवत प्रसाद मेमोरियल के प्राचार्य राजेंद्र सिंह ने सभी अतिथियो का बैच अलंकरण कर उनका माल्यार्पण किया। मुख्य विकास अधिकार वेदप्रकाश जी ने बताया कि जन्म के समय सभी बच्चे एक ही प्रकार के होते एक ही प्रकार की शैतानियां , तोडफोड आदि करते हैं परंतु उन्ही मे से कुछ किसान कुछ अधिकारी कुछ व्यवसायी बनते और यह सब उनकी शिक्षा के असर से होता है अतः बचपन की शिक्षा बहुत मायने रखती है। आये हुये अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती की वंदना की। सेंट जैवियर्स स्कूल के डायरेक्टर नवल किशोर चौधरी जी ने बच्चों की शिक्षा पर अपने विचार रखे वहीं कन्जूयमर फोरम बाँदा के सदस्य अनिल चर्तुवेदी , व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज जैन, अमित सेठ बचपन प्ले ग्रुप से आये विप्रांश और प्रवीण ने भी यूरो किड्स के पढाने की तकनीक की प्रसंशा की। अध्यापक गण श्रीमती आरती सिंह निदा मेहरून्निसा और अंशिका त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम को अच्छे से संचालित किया गया निदा और नेहरू निशा के द्वारा नर्सरी और प्ले ग्रुप के क्लासों का भ्रमण कराते हुए यूरोकिड्स की पाठ्यक्रम के बारे में सभी अतिथियों को और गार्जियंस को बताया।

श्री राम लखन कुशवाहा जी फाउंडर ट्रस्टी ने सभी अतिथियों का स्वागत स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया और यूरो किड्स के बारे में बताया। यूरो किड्स में यूरो योगा और यूरो जिम का उपयोग करते हुए छोटे बच्चो को माइंड, बॉडी और सोल का समागन करते हुए पढ़ाई होगी। यूरोकिड्स बांदा के उद्घाटन में तीनों विद्यालय भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी यूरोकिड्स फ्रेंचाइजी का साझा योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन सौम्या श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

क्या है यूरो किड्स यूरो किड्स ने छोटे बच्चों को खेल-खेल मे शिक्षित करने का प्रयास किया है, जैसे बच्चों को टच थैरेपी द्वारा वस्तु का आभास कराना जिसमे अगर बात। की की जाये तो। का आकार कैसा है बच्चे को छूकर एहसास कराया जाये कि। की आकृति कैसी होती है जिससे वो पूरे जीवन भर याद रखेगा। इसी प्रकार से उसे यदि लायन होता है तो उसे चित्र मे शेर की उभरी हुयी आकृति द्वारा एहसास कराया जायेगा कि शेर कैसा दिखता है। इस प्रकार से शिक्षित करने पर बच्चो के मसतिष्क पर सीधे प्रभाव पडता है जिसे बच्चा आसानी से सारी जिंदगी याद रख सकता है।

मासूमों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक 

  • बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत कल से शुरू होगा अभियान 
  • 9 माह से 5 साल तक के 2.37 लाख बच्चे पिएंगे विटामिन ए की खुराक 

बांदा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आगामी तीन अगस्त से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन होगा। इस विशेष आयोजन के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के 2.37 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान पूरे माह चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है। प्रतिवर्ष दो बार छह-छह माह के अंतराल पर नियमित टीकाकरण, वीएचएनडी सत्रों पर आयोजित किया जाता है। इस बार तीन अगस्त को इसका आयोजन होगा। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार शैवाल ने बताया कि शासन की ओर से नौ माह से 5 वर्ष के 2.37 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें 9 से 12 माह तक के 14344, एक से दो वर्ष तक के 54052 और दो से पांच साल तक के 1,69,365 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 9 से 12 माह के बच्चों को आधा चम्मच (एक एमएल) और इसके बाद 5 साल तक के बालक-बालिकाओं को एक चम्मच (दो एमएल) विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर आगामी एक अगस्त को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की अंतर्विभागीय महत्वपूर्ण बैठक होगी। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने पर मंथन होगा। दवा एएनएम पिलाएंगी। साथ ही अभियान के अंतर्गत कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की भी पहचान कर उनका समुचित उपचार किया जाएगा।

बाल मृत्यु दर में आएगी कमी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि विटामिन ए एक घुलनशील विटामिन है। जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। यह सूक्ष्म पोषक तत्व कुपोषण से बचाता है। प्रदेश में लगभग 60 फीसदी बच्चों में विटामिन ए की कमी होने का खतरा होता है, जो बच्चों में बीमारी और मृत्युदर की संभावनाओं को बढ़ाता है। विटामिन ए पिलाए जाने से सभी कारणों से मृत्यु में 23 प्रतिशत की कमी, खसरे के कारण होने वाली मृत्यु में 50 फीसद की कमी, अतिसार रोग के कारण होने वाली मौतों में 33 फीसद की कमी आएगी। आंखों के लिए लाभदायक होता है। स्किन के लिए भी एक वरदान की तरह है। विटामिन ए से सेल्स को बढ़ने में सहायता मिलती है।


समाजसेवी ने किसानों की समस्यों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बबेरु/बाँदा।  बबेरु तहसील पहुचकर क्षेत्रीय समाजसेवी पीसी पटेल किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील क्षेत्र के समस्त गौशाला में गोवंश को संरक्षित करवाने की मांग को लेकर तहसीलदार अजय कुमार कटियार को ज्ञापन सौंपा है। और बताया है कि कि जब शासन की तरफ से गोवंश को संरक्षण हेतु धनराशि ग्राम पंचायत को भेजी जाती है, तो गौशाला में रखा जाए, क्योंकि ग्राम प्रधान व सचिव शासन के द्वारा भेजे गए पैसों का बंदरबांट करते हैं। जिससे गोवंश खुले में आज भी घूम रही हैं।  

और किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, इन सभी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया है। और चेतावनी भी दिया है कि अगर जल्द अन्ना गोवंश को गौशाला में बंद नहीं किया गया तो किसानों की समस्या को लेकर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस मौके पर डालचंद मिश्रा, मयंक सिंह, सुनील पटेल, नंदू ,अशोक राजपूत, छोटा भाई आदि लोग मौजूद रहे।

चोरों ने दो घरों का बनाया अपना निशाना

  • लाखों रुपए के जेवरात सहित नगर किया पार

बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुरवल गांव में आज की रात चोरों ने दो घरों का निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवरात व नगद रुपए सहित लगभग 5लाख  के आसपास की चोरी की घटना को अंजाम दिया,जब सुबह परिजनों ने देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस  जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुरवल गांव के रहने वाले विज्ञान सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह व इनकी भाभी केतकी देवी पत्नी ज्ञान सिंह के दोनों घरों में चोरों ने आज की रात्रि निशाना बनाते हुए घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व 30 हजार रुपये नगद सहित लगभग 5 लाख रुपये की हैं। 

परिजनों के द्वारा बताया की विज्ञान सिंह उर्फ रिंकू के मकान से छत के ऊपर चढ़कर चोर अंदर प्रवेश हुए, और संदूक व बक्से का ताला तोड़कर रखे जेवरात चांदी की तीन जोड़ी पायल, पांच सोने की अंगूठी,एक सोने का हार, दो सेट बाला, एक मनचली, एक चांदी की हाफ पेटी, तीन सेट सोने की  चूड़ी, 4 सेट बिछिया और पत्नी जो बैंक सखी थी उसके रखे 25 हजार रुपये नगद ले गए, वही केतकी के मकान से सोने की कान की बाली, दो जोड़ी पायल चांदी की और पांच हजार रुपए नगद चोर उड़ा ले गए।

इस तरह से दोनों मकानों में चोरी लगभग 5 लाख की होने का अनुमान लगाया गया है। जिसमें परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सत्यप्रकाश शर्मा, बबेरू कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक फोर्स के साथ पहुंचकर घटना का जायजा लिया है, सीओ के द्वारा फील्ड यूनिट डाग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच करवाई गई हैं।वहीं सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना मिली थी। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच करवाई गई है, और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। वही मुरवल कस्बे के लोगों ने बताया कि गांव में चोरी होना आम बात हो गई, लगभग एक दर्जन गांव में चोरियां हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस के द्वारा नहीं किया गया, जिससे चोरों के हौसले और बुलंद है, आए दिन चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं।

भारतीय मानवाधिकार सरंक्षण संघ के पदाधिकारियो को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

  • संघ के कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक

बांदा। भारतीय मानवाधिकार सरंक्षण संघ की एक बैठक स्वराज कालोनी गली न.1में स्थित कार्यालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता भारतीय मानवाधिकार संरक्षण संघ के प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कमलेश कुमार सेन ने की मीटिंग में आज अन्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जिसमें मोहन कृष्ण सोनकर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुंदेलखंड शिव बहादुर सिंह बांदा को मंडल अध्यक्ष चित्रकूट धाम तथा जय किशन निषाद जी को मंडल का महासचिव चित्रकूट धाम नियुक्त कर माल्यार्पण किया गया एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर कमलेश कुमार सेन ने मानव अधिकारों एवं इससे होने वाले लाभ की चर्चा कर सभा को संबोधित किया एवं शिव बहादुर सिंह ने मानव अधिकार के प्रयोग एवं उसकी सार्थक प्रयोगों की जानकारी दी जय किशन निषाद ने बाल मजदूरी एवं भ्रष्टाचार पर मानव अधिकारों के प्रयोग का उदाहरण दिया।

मोहन कृष्ण ने चिकित्सा एवं जल समस्या पर मानव अधिकारों के प्रयोग का उदाहरण दिया इस अवसर पर राजेश सिंह गौतम जरेली कोठी बांदा राहुल सोनी प्रहलाद सिंह भरत यादव आलोक सचान सौरभ आनंद मोहम्मद अहमद रीमा सिंह श्रुति गुप्ता नीतू यादव संध्या यादव शिवांश सिंह आदि मौजूद रहे और बैठक की चर्चा में भाग लिया अंत में शिव बहादुर जी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं बैठक की अगली कड़ी का विवरण दिया।

गौराबाबा धाम में उमड़ा आस्थावानों का सैलाब

  • विधिविधान से की भक्तों ने पूजा-अर्चना

अतर्रा/बांदा। सावन के तीसरे सोमवार को कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम में भक्तों का बाबा के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा बाबा की भक्तों ने एक और जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर खेरापति से नगर व परिवार की मंगल की कामना की वही गौराबाबा जन कल्याण सेवा समिति  ने सवा लाख शिव पार्थिव शिवलिंग का संकल्प लेकर असंग शिवलिंग निर्माण कर वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर भव्य आरती उतारी। प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने किया पुण्य लाभ अर्जित। देर शाम खेरापति की संध्या आरती में उमड़ा जनसैलाब कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम में प्राचीन मूर्ति खेरापति के नाम से जाने जाने वाली गौरा बाबा के दर्शन के लिए वैसे तो साल के प्रत्येक दिन भक्तों का जमवाड़ा लगा रहता है लेकिन सावन के महीने में बाबा के दर्शन की भीड़ कुछ अलग ही दिखती है सोमवार को बाबा के दर्शन पूजन अर्चना के लिए हजारों की संख्या में सुबह से देर शाम तक भक्तों का ताता लगा रहा देर शाम तक हर हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ शंभू के घोष के साथ पूरा तीर्थ स्थल गूंजता रहा बाबा के भक्तों ने बाबा की मूर्ति में बेलपत्र भांग धतूर इत्र चावल आदि चढ़ाकर शिव चालीसा का सैकड़ों लोगों ने पाठ किया।

वही विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गौरव बाबा जन कल्याण सेवा समिति द्वारा सवालाख शिव पार्थिव शिवलिंग की भांति यथा शक्ति शिव पार्थिव पूजन वैदिक रीति रिवाज से विद्वान पंडितों द्वारा जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक के साथ पूजा कराई पार्थिव निर्माण में लगे नगर की हजारों स्त्री पुरुष भक्तों ने शिवलिंग निर्माण कर पुण्य लाभ अर्जित किया साथ ही भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया आयोजक मण्डल के अध्यक्ष भरत लाल गुप्त सहित समिति के  पदाधिकारीगण आकाश शिवहरे, रानू, प्रियांशू गुप्ता, लल्लू भइया, दीपक गुप्ता, गौरव गुप्ता, दददू  शंकरलाल, रूपेश गुप्ता करन, जितेंद्र दीपक सोनकर, सौरभ, बउवा नितिन गुप्ता, राजा अवधेश ,सन्दीप के साथ भाजपा नेता मंजू चोरिहा, व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अवधेश गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता सभासद राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे समिति की ओर से गौरा बाबा धाम में देर शाम संध्या आरती का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने खेरापति की आरती उतार कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

अधिवक्ता के भाई के निधन पर जताया शोक

अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता विश्वनाथ अवस्थी के भाई की मृत्यु पर अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। सोमवार को अधिवक्ता विश्वनाथ अवस्थी के भाई राम प्रकाश अवस्थी के मृत्यु के समाचार से अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई अधिवक्ताओं ने संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर महासचिव मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव पूर्व महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर पुरुषोत्तम पांडे सूरज बाजपेई शिव मूर्ति मिश्रा भोला द्विवेदी सुशील गुप्ता अनपत सैनी अरविंद पांडे ब्रह्म दत्त शुक्ला राजेश द्विवेदी श्याम बाबू गुप्ता विनय मिश्रा जितेंद्र तिवारी लखन मिश्रा राममिलन कुशवाहा चंद्रभान त्रिपाठी राजेंद्र यादव छोटे लाल अवस्थी अतुल दीक्षित धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ