- रक्षाबंधन यानी बंधन से रक्षा कैसे होगी, 10-11 अगस्त को रेवाड़ी आश्रम में बाबा उमाकान्त जी का सतसंग व नामदान कार्यक्रम
बाबा उमाकान्त जी महाराज की अध्यक्षता व तत्वावधान में बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था, उज्जैन (म.प्र.) द्वारा आगामी रक्षाबंधन का पर्व जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम, एन. एच. 48, निकट कसौला चौक, बावल, जिला रेवाड़ी (हरियाणा) में 10-11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा। 10 अगस्त को सुबह शाम 5 बजे से व 11 अगस्त को प्रातः 5 बजे से सतसंग व नामदान का कार्यक्रम समय परिस्थिति अनुकूल होने पर होगा।
बंधन में कोई सुख का अनुभव नहीं कर सकता
खाने, रहने की कितनी भी अच्छी व्यवस्था हो लेकिन यदि कोई बंधन में हो तो सुख का अनुभव नहीं कर सकता। इस समय पर लोग नौकरी, व्यापार, खेती, मजदूरी, कुटुंब, परिवार के बंधन में तो बंधे ही हैं परंतु प्रभु की अंश जीवात्मा भी गाढ़े बंधन में बंधी हुई है इसलिए इंसान इस समय दुनियां में सुख-समृद्धि तो खोजता है परंतु मिलती नहीं। सुख समृद्धि, यश, कीर्ति व मुक्ति-मोक्ष कैसे मिलेगा इसको कोई जानकार सन्त ही बता सकते हैं।
दुनियां में सहारा अगर है तो वह सन्तों का दरबार है
दुनियां में सहारा अगर है तो वह सन्तों का दरबार है और आप लोगों को जानकर खुशी होगी कि ऐसा ही एक दरबार जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम, बावल में लगने जा रहा है। इस सतसंग दरबार में बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकान्त जी महाराज उज्जैन से पधार रहे हैं। वे उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार रक्षाबंधन के अवसर पर बंधनों से मुक्ति का सीधा सरल रास्ता सभी जाति, धर्म के मानने वालों को निःशुल्क बताएंगे।
आप भी आजमाइश करके देख सकते हैं
ज्ञातव्य है कि यह वही बाबा उमाकान्त जी महाराज हैं, जिनके दर्शन करने, सतसंग सुनने, अपनी बात कह देने तथा उनके बताए रास्ते पर चलने से बहुत लोगों को हर तरह की तकलीफों में लाभ मिल जाता है । आप भी आजमाइश करके देख सकते हैं। अवसर का लाभ उठाइए, दोनों दिन समय से सतसंग सुनिए और परिवार, हित मित्रों को भी सुनवाइए । याद रहे ! जब मुसीबत में आदमी, देवी-देवता, फरिस्ते मददगार नहीं होंगे तब जयगुरुदेव नाम शाकाहारी, चरित्रवान, नशामुक्त लोगों के लिए मददगार होगा। हाथ जोड़ कर विनय हमारी, तजो नशा बनो शाकाहारी। विश्व बने धर्मात्मा, पापों का हो खात्मा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.