बाबा उमाकान्त जी महाराज के आगामी प्रस्तावित नामदान व सतसंग कार्यक्रम

  • हाथ जोड़कर विनय हमारी, तजो नशा बनो शाकाहारी
  • छोड़ो व्यभिचार बनो ब्रह्मचारी, सतयुग लाने की करो तैयारी

उज्जैन (म. प्र.)। इतने जप तप पूजा पाठ यज्ञ होने पर भी देवता खुश क्यों नहीं हो रहे, इसका वास्तविक कारण बताने वाले, बाहरी जड़ पूजा से आत्मा को फायदा नहीं मिलता तो फिर जीवात्मा को मुक्ति मोक्ष कैसे मिलेगा, वो अनमोल रास्ता बताने वाले, वो रूहानी दौलत देने वाले, देश विदेश में शाकाहार नशा मुक्ति का प्रचार करके लाखों लोगों की बुराइयां छुड़वाने में लगे, निजधामवासी परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी, जिससे ही इस समय कलयुग में जीवात्मा का उद्धार हो सकता है वो आदि काल से चले आ रहे पांच नामों का नामदान देने के एकमात्र अधिकारी, इस समय के पूरे समर्थ सन्त सतगुरु बाबा उमाकान्त जी महाराज उज्जैन से अधिकृत वेबसाइट जयगुरुदेवयूकेएम के अनुसार अपने निम्नलिखित प्रस्तावित सतसंग व नाम दान कार्यक्रम हेतु राजस्थान की वीर भूमि पर पधार रहे हैं। 

बाबा उमाकान्त जी महाराज इस समय पर बढ़ती हुई बीमारी, लड़ाई-झगड़ा, हिंसा-हत्या, बेरोजगारी की समस्या, हड़ताल, तोड़फोड़ आंदोलन, धरना-घेराव, माता-पिता, गऊ, प्रकृति के प्रेम का अभाव जो दिखाई पड़ रहा है, इन समस्याओं के समाधान सतसंग में बताएंगे। साथ ही साथ इसी मनुष्य शरीर में मालिक का दीदार यानी प्रभु का दर्शन करने, आकाशवाणी, अनहद वेद वाणी, गैबी आवाज सुनने का सीधा सरल रास्ता भी सभी स्त्री-पुरुष बच्चों को बताएंगे। ज्ञातव्य है यह वही बाबा उमाकान्त जी महाराज हैं जिनके दर्शन करने, सतसंग सुनने, बताए रास्ते पर चलने से हर तरह की तकलीफों में आराम मिलने लगता है। श्रद्धा भाव भक्ति के अनुसार उचित कामना भी पूरी होती है। सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज का सतसंग मानव धर्म व मानव हित का होता है अतः आप सभी जाति मजहब के मानने वाले परिवार सहित शरीक होकर लाभ उठा लीजिए ऐसा अवसर जीवन में फिर नहीं मिलेगा। कृपया समय का ध्यान रखें कार्यक्रम समय से प्रारंभ होते हैं।

आगामी प्रस्तावित सतसंग एवं नामदान कार्यक्रम

1 अक्टूबर 22 को प्रातः 11 बजे से मणि महल मैरिज गार्डन, मोदी कॉलेज के पास, NH-52, लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर, राजस्थान। 2 अक्टूबर 22 को प्रातः 11 बजे से एस के स्कूल, खेल मैदान-2 (मेला मैदान ), पुलिस लाइन के पीछे, रेल्वे फाटक के पास, सीकर, राजस्थान। 3 अक्टूबर 22 को प्रातः 11 बजे से सरस्वती मैरिज गार्डन , सीकर बाजार, श्रीमाधोपुर, जिला सीकर, राजस्थान। 4 अक्टूबर 22 को दोपहर 2 बजे से खेल स्टेडियम, वीर हुनुमान रोड़ बाईपास, चौमू , जिला जयपुर, राजस्थान। 5 अक्टूबर 22 को प्रातः 11 बजे से जैन गुरुकुल, SBI बैंक के पास, रेनवाल रोड़, जोबनेर, जिला जयपुर राजस्थान।

जानवरों के कटने, हड्डी मांस सड़ने की बदबू से हुई जहरीली हवा से आदमी घुट-घुट कर होगा खत्म

महाराज जी ने 30 सितंबर 2022 को प्रातः दिए व अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि बढ़ते मांसाहार से जानवरों का मांस खून बह रहा, हड्डियां जगह-जगह पर पड़ी हुई। इसका असर उसी हवा में जाता है जिसमें सांस लेते हो। अगर आदमियों द्वारा जानवरों को मारना काटना, गऊ हत्या बंद नहीं हुई तो एक दिन यह हवा ही जहरीली हो जाएगी। लोग सांस नहीं ले पाएंगे। सांस लेंगे तो दम घुटेगा, उसी में खत्म हो जाएंगे। लोग सोचते हैं मुर्गी फार्म खोल लो, बकरा भेड़ा पाल लो आमदनी फायदा बहुत हो जाएगा। इस पैसे से कोई भी देश, घर को खुशहाल नहीं कर सकता, पाप ऊपर से लद जाता है। पाप बढ़ता ही जा रहा है। इस समय 80% लोगों को दोष लग रहा है। बचो और बचाओ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ