फसल प्रदर्शनी दिवस का हुआ आयोजन भारी संख्या में किसान हुए शामिल

बाराबंकी जिले के बेहटा क्षेत्र के सकरन गांव में फसल प्रदर्शनी दिवस का आयोजन कोरटेवा एग्रीसाइंस सीड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया। जिसमें करीब 300 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। उपरोक्त गांव निवासी देशराज वर्मा के खेत में लगे धान 27P37 के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि विकास सिंह ने तथा जिला प्रतिनिधि अतुल शर्मा ने पायोनियर 27P37 की 10 बालियों का वजन किया तथा अन्य धान की 10 बलियों का वजन किया जिसमें 27P37 की 10 बलियों का वजन 125 ग्राम निकला तथा अन्य धान की 10 बाली का वजन 75 ग्राम ही निकला जिससे उपस्थित किसानों ने पायोनियर 27P37 को सराहा तथा अगले वर्ष लगाने का वादा किया।

कंपनी के प्रतिनिधि ने 27P37 हरहाल बेमिसाल जिसने किया हर मैदान फतेह के बारे में किसानों को अधिक जानकारी दी तथा कंपनी के जिला प्रतिनिधि ने सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली हाइब्रिड सरसों 45S46 के बारे में किसानों को बताया तथा फसल प्रबंधन की भी चर्चा की गई। इस प्रदर्शनी में सैदापुर बांधे पुरवा लालू पुरवा बरियारी समेत अन्य गांव के किसान बंधु व विक्रेता बंधु तथा सम्मानित कंपनी के जिला प्रतिनिधि अतुल शर्मा तथा क्षेत्रीय प्रतिनिधि विकास सिंह देशराज वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ