प्रतिबंधित नीम के पेड़ कट गए, विभाग बेखबर



श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। वनदरोगा की मिलीभगत से सरकारी पेड़ों पर प्राइवेट ठेकेदारों का चला आरा वन विभाग बना अंजान ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी।मामला बीते रविवार का है जहां कोठी थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव में रारी नदी के किनारे लगे सरकारी तीन नीम के पेड़ों पर वन दरोगा सचिन पटेल,जगदंबिका की मिलीभगत से ठेकेदार पेड़ काट कर उठा ले गया और वही बगल स्थित सहजराम के खेत में ही आधा दर्जन से अधिक नीम के पेड़ व प्रेम की बाग में लगे जामुन के दो पेड़ परमिट की बात कहकर काटकर उठा ले गया।वही ठूठो को मिट्टी से पाटकर सबूत मिटाकर ठेकेदार लापता है। वही वन विभाग भी इस मामले में चुप्पी साध मामले को दबाने में लगा है। इस संबंध में डीएफओ परवेज रुस्तम ने बताया पेड़ कटने की जानकारी नहीं है सूचना पर जांच कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ