फूलमती दुर्गा माता मंदिर पर कन्या भोज का आयोजन


सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित मवैया ग्राम पंचायत में माता दुर्गा फूलमती का मंदिर स्थित है जहां पर नवरात्रि में मंदिर पर अष्टमी के दिन कन्याओं को भोज कराया गया। नवरात्रि में धूमधाम से देवी मां की पूजा होती है। भक्ति के अनेक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील के विकासखंड बनीकोडर अंतर्गत मवइया गांव में स्थित आदिशक्ति दुर्गा फूलमती माता मंदिर पर नवरात्रि के अष्टमी के दिन कन्या भोज का आयोजन हुआ। इसमें मंदिर के महंत अरविंद तिवारी ने समस्त कन्याओं को भोजन करवाकर उनके पैर को छूकर आशीर्वाद लिया। नवरात्रि में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा फूलमती माता के मंदिर पर भंडारे और कन्या भोज का आयोजन हुआ। इसमें क्षेत्र के सभी श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अष्टमी के दिन सुबह पूजन अर्चन के बाद कन्या भोज का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें की आसपास के गांव से देवी स्वरूपा कन्याएं शामिल हुईं। 

इस अवसर पर आदि शक्ति दुर्गा फूलमती माता मंदिर के पुजारी अरविंद तिवारी ने समस्त कन्याओं के पैर धोकर उनको बिठाकर प्रेम पूर्वक भोज करा कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालु भी भारी संख्या में मंदिर परिसर पहुंचे और कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल होकर मां देवी का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। आपको बता दें कि आज रामनवमी है और इस दिन मंदिर पर श्रद्धालु आ रहे हैं। मंदिर के महंत पंडित अरविंद तिवारी ने बताया कि हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है, क्योंकि इसी दिन से हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत होती है। इस पर्व को शक्ति की उपासना के तौर पर भी देखा जाता है। उन्होंने भक्तों को सत्मार्ग पर चलते हुए धर्म के कार्य में जीवन को समर्पित करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ