लोगो ने माल्यार्पण कर भेंट किया स्मृति चिन्ह
बाराबंकी। जिले के असंद्रा थाना परिसर में सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। सब इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने कहा कि सेवाकाल में विभागीय सहकर्मियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता का बहुत प्यार मिला। इसके लिए वह सबके आभारी है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका सेवाकाल अनुकरणीय है। क्षेत्राधिकारी जटा शंकर मिश्र ने कहा कि विजय बहादुर सिंह के कार्यकाल से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। ये ऐसे कर्मचारी हैं जिनके ऊपर सेवा के प्रारंभ से लेकर विदाई समारोह तक पुलिस विभाग के द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। यह प्रत्येक पुलिसकर्मियों एवं विभाग के लिए बड़ी बात है। कर्तव्यनिष्ठ रहे। इनका सरल स्वभाव मृदुभाषिता ही सभी को आकर्षित करता है।
सभी ने माल्यार्पण करते हुए रामायण, अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की। सब इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने कहा कि सेवा के दौरान सभी का भरपूर सहयेाग मिला। असंद्रा थाना में लोगो से मिले प्यार को हम भूल नहीं सकते। विदाई समारोह में क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र, सतरिख इंस्पेक्टर अमर कुमार चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह, प्रधान माधव राज सिंह, विक्रमादित्य सिंह, कमल यादव लल्लन, नान बाबू सिंह, कवि योगेन्द्र मधुप, भाकियू जिलाध्यक्ष मायाराम यादव, एसआई राम कृष्ण सिंह, राजकरन सिंह, राज किशोर दुबे, राम जी शुक्ला, नीरज कुमार, दुर्गेश मिश्र, अजय कांत उपाध्याय, राकेश यादव दीपक कुमार, शनि साहनी, राहुल कुमार समेत आदि गणमान्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.