गाँव चलो अभियान के तहत गिनाई गई सरकार की उपलब्धियाँ

देवरिया। देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र में गाँव चलो अभियान कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत क्षेत्र के बैतालपुर वार्ड संख्या पाँच शिवाजी नगर (गोविन्दपुर) में मतदाताओं से संपर्क किया। इस दौरान केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उपलब्धियाँ बताई गईं।

अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवासी भाजपा नेता सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी गाँव और गरीब की समस्या निस्तारण पर ध्यान दिया। जिसके फलस्वरूप गाँव में रहने वाले दलित, पिछड़े और सरकारी लाभ से वंचित लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। चाहे वह उज्ज्वला योजना का रसोई गैस हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना, पात्रों को बिना भेदभाव लाभ दिया गया है। गाँव हो या शहर निर्बाध बिजली की सुविधा और कड़ी क़ानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता में शामिल है जिससे आम लोगों का जीवन आसान हुआ है। 

उन्होंने कहा कि गाँव चलो अभियान के तहत पार्टी का उद्देश्य जन सामान्य से संवाद स्थापित कर उनसे सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। इस दौरान शक्ति केन्द्र संयोजक जय हिन्द पासवान, सभासद अजय कुमार पांडेय तथा बूथ अध्यक्ष श्रीकिशुन मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील मणि, दुर्गेश सिंह, विनोद भारती, छोटे पासवान, सचिन पासवान, नितिन, चेतन, रत्नेश, भास्कर, पुनीत तथा अनिरुद्ध मणि ने संपर्क अभियान में भागीदारी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ