सूरज सिंह, संवाददाता
बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के नसीपुर मंसारा स्थित डॉक्टर अवधेश प्रकाश शर्मा स्मारक पीजी कालेज में प्रदेश सरकार की योजना के तहत स्नातक व परास्नातक के मेधावी विद्यार्थियों को एमएलसी अंगद सिंह व क्षेत्रीय विद्यायक हैदरगढ़ दिनेश रावत के द्वारा निशुल्क स्मार्ट फोन, टैबलेट का वितरित किया गया। कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्यातिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्रबंधक राजकुमार शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। उसके बाद बच्चो ने स्वागत गान प्रस्तुत किया और साध्वी व अनन्या द्वारा शानदार रंगोली बनाई गई।जिसकी सराहना मुख्यतिथियों ने की।
उसके बाद एमएलसी अंगद सिंह ने कहा विद्यार्थी इसके जरिए अब घर बैठे ज्ञान अर्जित कर सकेंगे और देश दुनिया में घट रही घटनाओं से भी परिचित होंगे।हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने बताया कि इससे शिक्षा के क्षेत्र में एक नया बदलाव आएगा। आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्ट फोन प्रदान किए गए है। महाविद्यालय प्रशासक विवेक प्रताप सिंह ने छात्रों से आवाहन किया कि स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाए।
कार्यक्रम का संचालन विवेक सिंह ने किया। फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस मौके पर प्रबंधक राज कुमार शर्मा,प्रशासक विवेक प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉक्टर सतीश यादव, सत्य प्रकाश शर्मा, रजनीश शर्मा, दिव्या सिंह, सीताराम, सीमा यादव, वरुण द्विवेदी, बृजेश राजपूत, सरिता राव, सुखराम यादव, मोनिका यादव, प्रदीप शुक्ला, प्रधान अजय सिंह, पवन सिंह चौहान, सुशील जायसवाल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.