जयराम अनुरागी
बलिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेगा इवेंट ''अनंता'' कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जनपद के 06 विभागों यथा पुलिस विभाग से बबली (महिला आरक्षी), शिक्षा विभाग के DIOS कार्यालय से चंचल रानी (प्रभारी प्रधानाध्यापिका) व बेसिक शिक्षा कार्यालय से अनु सिंह (अध्यापिका), विकास विभाग से NRLM कार्यालय से गुड़िया वर्मा (बीसी सखी), पंचायती राज विभाग से अनीता वर्मा (ग्राम प्रधान), ICDS विभाग से रंजना देवी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत और अपने जीवन में बदलाव लाने में जो संघर्ष कर आगे बढ़ रही है, ऐसे सफल जीवन यापन करने वाली 06 विभागों की महिलाओं को सम्मान पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर HEW से पूजा सिंह (जिला मिशन समन्वय), निकिता सिंह (जेंडर स्पेशलिस्ट), पूनम राजभर (जेंडर स्पेशलिस्ट) और OSC प्रिया सिंह (सेंट्रर मेनेजर), वैजयंती माला, हर्षवर्धन,नीलम शुक्ला, सोनी , सविता व जनपद के समस्त विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण, मीडिया एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.