विशेष संवाददाता
गाजीपुर। महिला दिवस के अवसर पर मिरदादपुर गांव में महिलाओं के साथ एक गोष्ठी की गई, जिसमें महिलाओं के अधकरो पर चर्चा की गई। सौहार्द फ़ेलो सामाजिक कार्यकर्ता तारिक़ अब्बासी ने कहा कि आज महिलाओं को सशक्त होने की ज़रूरत है और अपने अधिकारों के लिये लड़ने की ज़रूरत है ताकि कोई भी आपके अधिकारों से आपको वंचित न कर सके । सौहार्द टीम के मेंटर साकिब अब्बासी ने कहा कि आज से 115 साल पहले महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिये आवाज़ उठाई थी, जिसका परिणाम यह है कि आज बहुत हद तक महिलाओं को समाज मे बराबरी का अधिकार मिला है और हमारे संविधान ने भी महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबरी का अधिकार दिया हुआ है।
सौहार्द फ़ेलो अच्छे लाल कुशवाहा ने कहा कि आज बदलते समय मे महिलाओं ने हर छेत्र में अपना नाम रोशन किया है । चाहे वो सरकारी नोकरी के छेत्र में हो, पुलिस में हो, फौज में हो , राजनीति में हो, हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपने आपको सशक्त किया है ।अंत में सौहार्द फ़ेलो तारिक़ अब्बासी ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं और बच्चों को भोजन कराया और इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिये प्रेरित किया। इस गोष्ठी में बँधुत्व मंच के सदस्य मिथलेश कुमार सागर कुशवाहा , दानियाल अहमद, उमर अब्बासी और अम्मार अब्बासी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.