जयराम अनुरागी
बलिया। जनपद के रसड़ा क्षेत्र की रसड़ा-कासामिबाद मार्ग के तिराहीपुर पुलिया के नजदीक से जाने वाला चांदपुर-अमहरा मार्ग वर्तमान में क्षतिग्रस्त व गढ्ढायुक्त होकर राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। लगभग 20 वर्ष पूर्व बनी यह सड़क मरम्मत व नव निर्माण के अभाव में अब पूरी तरह से गढ्ढामय हो गयी है। एक तरह से यह सड़क अपना अस्तित्व खोती जा रही है। इस मार्ग पर अनेक घातक गढ्ढा हो जाने से इस मार्ग पर आये दिन लोग चोटिल भी हो रहे हैं, किन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग सहित किसी भी विभाग का ध्यान इधर नहीं जा रहा है।
चांदपुर-अमहरा मार्ग के गढ्ढामय होने से कुरेम, खजुहा, बसंतपुर, डुमरिया सहित आधे दर्जन गांवों के लगभग 15 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। खजुहा गांव के लोगों ने बताया कि यह सड़क लगभग 20 साल पहले पीच हुई थी, लेकिन उसके बाद बाढ़ सहित अन्य कारणों से यह खराब गड्ढायुक्त होकर अब जानलेवा साबित हो रही है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया गया है, परंतु स्थिति में सुधार नहीं होने से इस इलाके के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.