बलिया। जनपद के चिलकहर ब्लाक के स्व० घूराराम स्मृति डवाकरा हाल में भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर का 69 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख चिलकहर आदित्य कुमार गर्ग ने कहा कि बाबा साहब डा० अम्बेडकर नहीं होते तो आज भी देश की एक बहुत बड़ी आबादी पशुवत जीवन जी रही होती । आज हम लोग ये ब्रांडेड कपड़े और जूते पहन कर और सीना तान कर जो घूम रहे हैं और स्टेज़ पर चढ़ कर जो बड़ी - बड़ी बातें कर रहे हैं, ये सब नहीं कर पाते। यही पहनना और बोलना कुछ सामंती लोगों को आज अच्छा नहीं लग रहा है , जो रह - रह कर संविधान बदलने की बात करने लगते हैं। संविधान बदलने वाले शायद यह भूल रहे हैं कि उनकी संख्या मुट्ठी भर है और वह चाहकर भी देश का संविधान नहीं बदल सकते हैं। सपा के रसड़ा विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र यादव ने कहा कि आज कुछ लोग समाज को खुद बांट रहे हैं और उल्टे नारा दे रहे हैं कि बटेंगे तो कटेंगे, जबकि बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा सामाजिक समरसता, न्याय और भाईचारे की बात की है। इसलिए हम लोगों को किसी के बहकावे में न आकर डाक्टर अम्बेडकर की बात को मानना है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
नेशनल प्राइम अवार्ड से सम्मानित जनपद के सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता जयराम अनुरागी ने कहा कि आजादी के 78 साल बीतने के बावजूद आज भी एक बहुत बड़ी आबादी अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हैं। आज भी जाति एवं धर्म के नाम पर कुछ लोगों को डराया जा रहा है। यह सोचकर ही रुह कांप जाता है कि यदि बाबा साहब डा० अम्बेडकर का बनाया हुआ यह संविधान नहीं होता तो पता नहीं देश की एक बहुत बड़ी आबादी के साथ क्या होता। इसलिए आज जरूरत इस बात की है कि संवैधानिक अधिकारों और उसके मूल्यों को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाये। साथ ही साथ समता, स्वतंत्रता, बन्धुत्व और न्याय पर आधारित समतामूलक समाज की संरचना को लेकर काम किया जाये। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर सम्बोधित करने वालों में सर्व श्री अभय कौशल प्रधान, अरविन्द कुमार पाण्डेय पत्रकार दैनिक जागरण , चौथी राम एडीओ पंचायत, सुग्रीव प्रसाद सहायक विकास अधिकारी, सुरेश गुप्ता लेखाकार, हरे राम यादव, राजेश यादव, लाल जी राजभर, राम जी चौरसिया, छोटे लाल यादव, मथुरा यादव, सौरभ यादव , बीरेंद्र यादव, विनोद कुमार, धर्मेंद्र राम, मुन्ना यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिसमें ज्यादेत्तर ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे। संचालन उत्तीर्ण पाण्डेय ने किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.