विशेष संवाददाता
बलिया। जनपद के सुप्रसिद्ध बीपी ज्ञानस्थली, असनवार चोगड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती संयुक्त रूप से बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की प्रस्तावना को दुहराते हुए हुई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में "मानवीय गरिमा तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता" विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसकी अध्यक्षता जनपद के सुप्रसिद्ध समावेश फेलो सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार जयराम अनुरागी ने की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री शिवकुमार गुप्ता ने दोनों महापुरुषों के जीवन और उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में उनके आदर्शों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे गांधीजी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलें तथा शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति से प्रेरणा लें।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में सोशल एक्टिविस्ट एवं वरिष्ठ पत्रकार जयराम अनुरागी ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी का जीवन भारत के नैतिक और सामाजिक मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इन महापुरुषों के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर विद्यालय के अंजली सिंह , अमन सिंह, रंजना, सचिन कुमार, अंकिता सिंह, निशा पाण्डेय, चौधरी संघर्ष यादव , अजय पाल , गोरख प्रसाद, भूलन यादव , श्रीमती मीना देवी एवं श्रीमती रिंकू देवी सहित विद्यालय की छात्र-छात्राएं तथा अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सर्व धर्म समभाव की गीत से हुआ। संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम सिंह ने की।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.