खेल संवाददाता
काशी के पावन धरती एवं बाबा विश्वनाथ के अनूठी नगरी में आयोजित 72वी सीनियर नेशनल वॉालीबाल चैम्पियनशिप में प्रोफ़ेसर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।विदित हो कि डॉ मनोज आल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन फ़ार फीजिकली चैलेन्जड एवं डीसेब्ल्ड के अध्यक्ष का कार्यभार भी देख रहे है। डॉ मनोज उत्तर प्रदेश क्रिकेट टैलेन्ट सर्च कमेटी के अध्यक्ष भी है। डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव पेरिस ओलम्पिक के चिकित्सक के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे चुके है। डॉ मनोज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के क्षेत्र में आयोजित यह टूर्नामेंट काशी ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिया एक नया आयाम एवं दिशा देगा ,काशी के मेयर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम बहुत ही सफलता के साथ गतिशील है। इसके लिए मेयर अशोक तिवारी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ।इस अवसर पर डॉ आर के ओझा .आयोजक सचिव सर्वेश जी ,डॉ राम मूर्ति सिह ,डा अतुल सिह ,महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनन्द कुमार त्यागी ,डॉ राकेश जी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.