गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का लेटेस्ट सॉन्ग 'बेबी गर्ल' रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग ने रिलीज होते ही यूट्यूब के ऊपर रंग जमाना शुरू कर दिया है। इस सॉन्ग को टी- सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली इससे पहले 'इशारे तेरे' सॉन्ग में नजर आ चुके हैं और यह सुपरहिट रहा था। लेटेस्ट सॉन्ग 'बेबी गर्ल' को गुरु रंधावा ने लिखा और कंपोज किया है जिसे वी ने म्यूजिक दिया है। यह सांग सभी नियमों का पालन करते हुए गोवा में शूट किया गया है। 'बेबी गर्ल' में रेमो डिसूजा की धमाकेदार कोरियोग्राफी भी है।
https://www.youtube.com/watch?v=pLhNdJNwGC8#action=share
रंधावा कहते हैं कि बेबी गर्ल एक पेपी और हैप्पी ट्रेक है जो सांग्स लवर्स को बेहद पसंद आएगा। इस सांग को बनाने का सफर बहुत यादगार रहा। बीट, लिरिक्स और कंपोज़िशन मेरे पास स्टूडियो में ही आए और मुझे लगा कि ध्वनि फीमेल वॉइस के लिए परफेक्ट हैं। इस सांग के लिए रेमो के साथ शूटिंग करना सच में अमेजिंग था और भूषण सर ने ऐसा किया इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। वहीं, ध्वनि भानुशाली कहती हैं कि यह रेमो सर के साथ पहली बार मेरी शूटिंग है और यह एक अविश्वसनीय अनुभव था। गुरु के साथ काम करना हमेशा से ही काफी मजेदार रहा।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.